21. कार्बन चक्र में पौधों के लिए कार्बन का स्रोत क्या है?
(A) मिट्टी में मौजूद जीवाश्म
(B) जल से कार्बनिक यौगिक
(C) वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बोनेट चट्टानें
Show Answer/Hide
22. 3 प्रोटॉन, 4 न्यूट्रॉन और 3 इलेक्ट्रॉन वाले परमाणु की द्रव्यमान संख्या क्या होगी?
(A) 6
(B) 4
(C) 3
(D) 7
Show Answer/Hide
23. पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले उपग्रह की गतिज ऊर्जा की प्रकृति क्या होती है?
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) नगण्य
Show Answer/Hide
24. प्रणाली की कुल यांत्रिक ऊर्जा तब ही संरक्षित होती है जब उस पर कार्य करने वाले सभी बल ______ होते हैं।
(A) संरक्षी
(B) असंतुलित
(C) असंरक्षी
(D) संतुलित
Show Answer/Hide
25. एक ________ में, यांत्रिक ऊर्जा का उपयोग चुंबकीय क्षेत्र में एक चालक को घुमाने के लिए किया जाता है ताकि बिजली का उत्पादन किया जा सके, जिसका उपयोग मुख्य रूप से उद्योगों में किया जाता है।
(A) आवृत्ति गणक
(B) सोफोमीटर
(C) सदिश दर्शी
(D) विद्युत् जनित्र
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से कौन सा सम्मेलन आर्द्रभूमि के संरक्षण से संबंधित है?
(A) बेसल सम्मेलन
(B) रॉटरडैम सम्मेलन
(C) रामसर सम्मेलन
(D) वियना सम्मेलन
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से ऊर्जा के अक्षय स्रोत का उदाहरण कौन सा है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पैट्रोलियम
(C) सौर (सोलर)
(D) कोयला
Show Answer/Hide
28. संवेग में नियत परिवर्तन उत्पन्न करने हेतु थोड़े समय के लिए कार्य करने वाला एक बड़ा बल क्या कहलाता है?
(A) आवेगी बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) घर्षण बल
(D) यांत्रिक बल
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित में से किस वर्गिकी सहायक का उपयोग विपर्यासी लक्षणों के आधार पर पौधों और जंतुओं की पहचान के लिए किया जाता है?
(A) मैन्युअल
(B) मोनोग्राफ
(C) कुंजी (की)
(D) कैटलॉग
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन सा, कोशिका द्रव्य में मौजूद तंतुमय प्रोटीनी संरचनाओं का एक विस्तृत नेटवर्क है?
(A) कोशिकापंजर
(B) पक्षमाभ (सिलिया)
(C) कशाभिका
(D) राइबोसोम
Show Answer/Hide
31. वह रेखा, जिसके चारों ओर एक दृढ़ पिंड अपने चारों ओर घूमता है, क्या कहलाती है?
(A) अभिकेंद्रीय गति
(B) घूर्णन अक्ष
(C) लोटनी गति
(D) अपकेंद्री अक्ष
Show Answer/Hide
32. संपर्क में सतहों पर अभिलंब संपर्क बल के घटक को __________ कहा जाता है।
(A) अभिलंब प्रतिक्रिया (सामान्य प्रतिक्रिया)
(B) उत्प्लावकता
(C) घर्षण
(D) तनन
Show Answer/Hide
33. C2H5OH का आईयूपीएसी नाम क्या है?
(A) फेनॉल
(B) प्रोपेनाल
(C) इथेनॉल
(D) मिथेनॉल
Show Answer/Hide
34. मानवीय गतिविधियों के कारण भूमि की उत्पादकता कम होने की स्थिति _____ कहलाती है।
(A) वनरोपण
(B) जैवसंचयन
(C) मरुस्थलीरण
(D) भस्मीकरण
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप रोग जीवाणु के कारण होता है?
(A) धान का झुलसा रोग (ब्लास्ट ऑफ पैडी)
(B) गन्ने में रेड रॉट (रेड रॉट ऑफ शुगरकेन)
(C) सेब में फायर ब्लाइट (फायर ब्लाइट ऑफ एप्पल)
(D) बीन्स में एन्थेरक्नोज़ (एन्थेरक्नोज़ ऑफ बीन्स)
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से किसने कोशिका में केन्द्रक की खोज की?
(A) एंटोनी वॉन ल्यूवेन्हॉक
(B) रॉबर्ट ब्राउन
(C) थियोडोर श्वान
(D) मैथियास श्लेडेन
Show Answer/Hide
37. ऐसे ऐल्डिहाइड जिनमें कोई भी ए-हाइड्रोजन परमाणु नहीं होते हैं, _________ से गुजरते हैं।
(A) ऐल्डोल संघनन
(B) कैनिजारो अभिक्रिया
(C) राइमर-टीमन अभिक्रिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. विद्युत आवेश की SI इकाई कूलॉम [C] है, जो लगभग ________ इलेक्ट्रॉनों में निहित आवेश के बराबर है।
(A) 1.6*(1019)
(B) 6*(1018)
(C) 6*(1019)
(D) 1.6*(1018)
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौन सा 1 ओम का मान व्यक्त करता है?
(A) 1 ओम = 1 ऐम्पियर / 1 वॉल्ट
(B) 1 ओम = 1 वॉल्ट * 1 ऐम्पियर
(C) 1 ओम = 1 वॉल्ट / 1 ऐम्पियर
(D) 1 ओम = 1 जूल / 1 वॉल्ट
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से कौन सा एक बाह्य-स्थाने (ex-situ) संरक्षण प्रकार नहीं है?
(A) वनस्पति उद्यान
(B) प्राणी उद्यान
(C) वन्यजीव सफारी उद्यान
(D) राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer/Hide