UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Forest SI Exam Paper 18 July 2021 (1st Shift) official Answer Key

61. यदि किसी अभिक्रिया के लिए Kc का मान बहुत अधिक है तो _________।
(A) पश्च अभिक्रिया लगभग पूर्ण हो जाती है
(B) साम्य मिश्रण में केवल उत्पाद होते हैं
(C) साम्य मिश्रण में अधिक अभिकारक होते हैं
(D) अग्र अभिक्रिया लगभग पूर्ण हो जाती है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. नेटवर्क ठोसों को ___________ भी कहा जाता है।
(A) सहसंयोजक ठोस
(B) आण्विक ठोस
(C) आयनिक ठोस
(D) धात्विक ठोस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. निम्नलिखित में से दर्पण सूत्र का सही व्यंजक क्या है?
(A) u+v=f
(B) (1/u)-(1/v)=(1/f)
(C) (1/u)+(1/v)=(1/f)
(D) u-v=f

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. ऑक्सीजन के उपयोग द्वारा पाइरूवेट का भंजन कहाँ होता है?
(A) खाद्य रसधानी
(B) सूत्रकणिका
(C) कोशिकाद्रव्य
(D) कोशिका-भित्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. 3 kg द्रव्यमान वाले एक पिंड पर कार्य करने वाले एक स्थिर बल का परिमाण क्या होगा, जो पिंड की गति की दिशा बदले बिना 25 सेकंड में उसकी चाल को 2.0 m/s से 3.5 m/s में परिवर्तित कर देता है?
(A) 18 N
(B) 0.18 N
(C) 1.8 N
(D) 0.018 N

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. भारत की 42वीं और हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि कौन सी है?
(A) कलिवेरी
(B) त्सो कर आर्द्रभूमि
(C) तम्ज़ आर्द्र्भूमि
(D) टेम्बाओ आर्द्रभूमि संकुल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. CH3OCH3 का सामान्य नाम क्या है?
(A) ऐनिसोल
(B) डाईइथाइल ईथर
(C) फेनीटॉल
(D) डाईमिथाइल ईथर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. निम्नलिखित में से किसने गैसीय आयतन नियम प्रस्तावित किया?
(A) जोसेफ प्राउस्ट
(B) एंटोइन लवॉज़िएर
(C) जोसफ़ लुई गे लुसाक
(D) जॉन डेल्टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. निम्नलिखित में से कौन सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?
(A) ताप्ती
(B) गंगा
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. सोलनम, पेटुनिया और धतूरा पीढ़ीयों को निम्नलिखित में से किस कुल में रखा गया है?
(A) ऐनाकार्डिएसी
(B) सोलैनेसी
(C) पाइनेसी
(D) कॉन्वॉल्वुलेसी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. भूपर्पटी में भ्रंश रेखाओं में _________ की बड़ी मात्रा होती है।
(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) यांत्रिक ऊर्जा
(D) पृष्ठ ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. बांधों के निर्माण के कारण नदियों में मौजूद जलीय जंतुओं पर कैसा प्रभाव पड़ता है?
(A) नकारात्मक
(B) वैकल्पिक रूप से सकारात्मक और नकारात्मक
(C) कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(D) सकारात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. निम्नलिखित में से टूथ पेस्ट की प्रकृति क्या होती है?
(A) अम्लीय
(B) उभयधर्मी
(C) उदासीन
(D) क्षारीय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. तय किए गए कुल पथ की लंबाई और जिसमें गति होती है उस कुल समय अंतराल के बीच के अनुपात के रूप में इनमें से किसे परिभाषित किया गया है?
(A) औसत प्रणोद
(B) औसत बल
(C) औसत विस्थापन
(D) औसत चाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. कौन सी मृदा में नमी को लंबे समय तक बनाए रखने की क्षमता होती है?
(A) मृत्तिका (चिकनी) मृदा
(B) लाल मृदा
(C) लैटेराइट मृदा
(D) बलुई मृदा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. निम्नलिखित में से कौन सा पादप हॉर्मोन, कोशिका विभाजन को बढ़ावा देता है?
(A) ऑक्सिन
(B) ऑइस्ट्रोजन
(C) साइटोकाइनिन
(D) जिबरेलिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. पेनिसिलिन की खोज किसने की?
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) पॉल एर्लिच
(C) विलियम हार्वी
(D) लुई पास्चर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. भारहीनता की परिघटना का क्या अर्थ है?
(A) थकान महसूस करना
(B) भार में एक छोटा अंतर महसूस करना
(C) शून्य गुरुत्व में मुक्त पतन
(D) भारी महसूस करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. दो क्रमागत संपीडनों या विरलनों द्वारा एक निश्चित बिंदु को पार करने में लगने वाले समय को क्या कहा जाता है?
(A) पिच
(B) आवृत्ति
(C) आवर्त काल
(D) तरंगदैर्ध्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. आर्सेनिक के साथ अपमिश्रित सिलिकॉन, __________ बनाता है।
(A) p-प्रकार के अर्धचालक
(B) n-प्रकार के अर्धचालक
(C) संवाहक (चालक)
(D) विसंवाहक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!