UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Forest SI Exam Paper 18 July 2021 (1st Shift) official Answer Key

August 3, 2021

41. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(A) नाइट्रोजन
(B) मीथेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) क्लोरोफ्लोरोकार्बन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. निम्नलिखित में से लवक का कार्य क्या है?
(A) कोशिका को यांत्रिक झटकों से बचाना
(B) भोजन का संग्रहण
(C) यांत्रिक समर्थन
(D) अवशिष्टों का उत्सर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. ज्वारीय ऊर्जा का एक स्थल, खंभात की खाड़ी, __________ में स्थित है।
(A) गोवा
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. द्रवीकरण, ______ में अंतर पर आधारित है।
(A) घुलनशीलता
(B) वाष्प घनत्व
(C) घनत्व
(D) गलनांक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. निम्नलिखित में से किस व्यावसायिक रोग को कृष्‍ण फुप्फुस रोग (ब्लैक लंग डिज़ीज) के रूप में भी जाना जाता है?
(A) फुप्फुसधूलिमयता
(B) सिलिकामयता
(C) ऐस्बेस्टोसिस
(D) फुफ्फुसकार्पासता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. प्रजनन और वृद्धि की कृषि पद्धति को _________ कहा जाता है।
(A) पशु पालन
(B) प्रतिरूपण
(C) मधुमक्खी पालन
(D) रेशमकीट पालन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. निम्नलिखित में से किस नेत्र दोष को निकट दृष्टि-दोष के रूप में जाना जाता है?
(A) प्रेसबायोपिया
(B) कैटरेक्ट
(C) मायोपिया
(D) हाइपरमेट्रोपिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. लेन्स से गुजरने वाले प्रकाश द्वारा निर्मित वास्तविक वस्तु का स्वरूप या चित्र क्या कहलाता है?
(A) परावर्तन कोण
(B) आपतित किरण
(C) दृष्टिभ्रम
(D) प्रतिबिंब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. निम्नलिखित में से कौन सा सम्मेलन लुप्तप्राय प्रजातियों में अवैध व्यापार को नियंत्रित करने से संबंधित है?
(A) सीआईटीईएस (CITES) सम्मेलन
(B) रॉटरडैम सम्मेलन
(C) विएना सम्मेलन
(D) बेसल सम्मेलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. उस मानव हृदय की आवृत्ति क्या होगी जो एक मिनट में औसतन 75 बार धड़कता है?
(A) 0.8 Hz
(B) 0.013 Hz
(C) 1.25 Hz
(D) 75 Hz

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. डार्विन के विकासवाद के सिद्धांत की एक प्रमुख अवधारणा निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) उपलब्धता प्रबंधन
(B) कोशिका विभाजन
(C) कार्यात्मक परिवर्तन
(D) प्राकृतिक चयन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. कोशिका सिद्धांत को अंतिम रूप देने के लिए निम्नलिखित में से किसने स्लेडेन और श्वॉन की परिकल्पना को संशोधित किया?
(A) रुडोल्फ विर्चो
(B) एल्टन मेयो
(C) एफ़.डब्ल्यू. टेलर
(D) जे.जे. थोमसन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. एमेज़ोन वन किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अमेरिका
(C)  उत्तर अमेरिका
(D) एशिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. ग्रीष्मकालीन जुताई क्या है?
(A) वह प्रक्रिया जिसमें ग्रीष्मकाल में खरपतवारों और कीटों को नष्ट करने के लिए खेतों की गहरी जुताई की जाती है
(B) वह प्रक्रिया जिसमें वर्षा से बचने के लिए ग्रीष्मकाल में खेतों की गहरी जुताई की जाती है
(C) वह प्रक्रिया जिसमें नमी नियंत्रण के लिए ग्रीष्मकाल में खेतों की गहरी जुताई की जाती है
(D) वह प्रक्रिया जिसमें जल संरक्षण के लिए ग्रीष्मकाल में खेतों की गहरी जुताई की जाती है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. आर्किमिडीज के सिद्धांत के आधार पर, पूर्णतः डूबी हुई वस्तुओं के लिए, वस्तु द्वारा विस्थापित द्रव का आयतन कितना होता है?
(A) द्रव पर निर्भर होता है
(B) इसके खुद के आयतन से कम
(C) इसके खुद के आयतन के बराबर
(D) इसके खुद के आयतन से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. मृदा के गीले होने पर आकार या ढलाई को बदलने की क्षमता को निम्नलिखित में से कौन सा कारक निर्धारित करता है?
(A) मृदा संसक्ति
(B) मृदा घनत्व
(C) मृदा सरंध्रता
(D) मृदा pH

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. आपदा प्रबंधन पर विश्व सम्मेलन 1994, _________ में आयोजित किया गया था।
(A) ओसाका
(B) टोक्यो
(C) हिरोशिमा
(D) योकोहामा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक 1 वाट के मान का सही वर्णन करता है?
(A) 1 W = 1 जूल * 1 एम्पेयर
(B) 1 W = 1 वोल्ट * 1 एम्पेयर
(C) 1 W = 1 वोल्ट / 1 एम्पेयर
(D) 1 W = 1 जूल / 1 एम्पेयर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प आभासी ठोस का उदाहरण है?
(A) कांच (ग्लास)
(B) क्वार्ट्ज़
(C) हीरा (डायमंड)
(D) सोडियम क्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. प्रोटियम में कितने न्यूट्रॉन मौजूद होते हैं?
(A) 3
(B) 2
(C) 0
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop