41. निम्नलिखित में से किस क्रिस्टल प्रणाली में सभी अक्षीय लंबाईयाँ समान और सभी अक्षीय कोण 900 होते हैं?
(A) घनाकार
(B) षट्कोणीय
(C) विषमलंबाक्ष
(D) द्विसमलंबाक्ष
Show Answer/Hide
42. _________ वह भारतीय राज्य है जिस राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का 17.56% (3474950 हेक्टेयर) आर्द्रभूमि से आच्छादित है।
(A) झारखंड
(B) ओड़िशा
(C) गुजरात
(D) मिज़ोरम
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में से तत्व का उदाहरण कौन सा नहीं है?
(A) तांबा (कॉपर)
(B) चांदी
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Show Answer/Hide
44. _________, हिमाचल प्रदेश के लाहुल और स्पीति जिले की स्पीति घाटी में स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व की रामसर आर्द्रभूमि है।
(A) वीरानम टैंक
(B) गुमटी वन्यजीव अभयारण्य
(C) काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(D) चन्द्र ताल
Show Answer/Hide
45. एक परिपथ में जब प्रतिरोधक पार्श्वक्रम में होते हैं, तब निम्नलिखित में से कौन सा संबंध सही होता है?
(A) R=R1 + R2 + R3
(B) 1/V = 1/V1 + 1/V2 + 1/V3
(C) 1/I = 1/I1 + 1/I2 + 1/I3
(D) 1/R = 1/R1 + 1/R2 + 1/R3
Show Answer/Hide
46. विडाल टेस्ट का उपयोग _________ के निदान के लिए किया जाता है।
(A) न्यूमोनिया
(B) हैज़ा
(C) मलेरिया
(D) आंत्र ज्वर
Show Answer/Hide
47. रक्ताणु की कोशिका झिल्ली में कितने प्रतिशत वसा (लिपिड) मौजूद होता है?
(A) सत्तर
(B) नब्बे
(C) बीस
(D) चालीस
Show Answer/Hide
48. संयुक्त राष्ट्र द्वारा बॉन सम्मेलन किस बारे में है?
(A) पारद विषाक्तता
(B) जीवित संशोधित जीवों (एलएमओ/LMOs)
(C) ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी/GHG)
(D) पशु संरक्षण
Show Answer/Hide
49. यदि तीन प्रतिरोधों 1 ओम, 2 ओम और 3 ओम को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाए तो संयोजन का कुल प्रतिरोध कितना होगा?
(A) 18 ओम
(B) 12 ओम
(C) 36 ओम
(D) 6 ओम
Show Answer/Hide
50. 1931 में ऊष्मागतिकी का शून्यवाँ नियम निम्नलिखित में से किसने प्रतिपादित किया था?
(A) कार्ल बेचर्ट
(B) आरएच फाउलर
(C) टॉम बैंक्स
(D) नील ऐशबी
Show Answer/Hide
51. निम्नलिखित में से कौन सा वर्गक (टैक्सोन) हमेशा एक छोटे अक्षर से शुरू होना चाहिए?
(A) कुल
(B) प्रजाति
(C) वंश
(D) गण
Show Answer/Hide
52. डाइबोरेन का आण्विक सूत्र क्या है?
(A) H3BO3
(B) LiBH4
(C) B2H6
(D) NaBH4
Show Answer/Hide
53. _______, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थित राष्ट्रीय उद्यान है।
(A) वेलावदार ब्लैकबक राष्ट्रीय उद्यान
(B) मोल्लेम राष्ट्रीय उद्यान
(C) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(D) कैंपबेल बे राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer/Hide
54. वायु में कंपित क्वार्ट्ज क्रिस्टल द्वारा उत्पादित पराध्वनिक तरंगों के मामले में तरंग गति क्या होती है?
(A) केवल अनुदैर्ध्य तरंगें
(B) केवल अनुप्रस्थ तरंगें
(C) द्रव्य तरंगें
(D) अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंगों का संयोजन
Show Answer/Hide
55. लेन्स की एक जोड़ी द्वारा प्रकाश किरणों के अभिसरण और अपसरण की परिघटना को क्या कहा जाता है?
(A) दृष्टिभ्रम
(B) परावर्तन
(C) अपवर्तन
(D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Show Answer/Hide
56. इलेक्ट्रॉन-न्यून अशुद्धता के साथ अपमिश्रित सिलिकॉन ________ बनाता है।
(A) n-प्रकार का अर्धचालक
(B) विसंवाहक
(C) p-प्रकार का अर्धचालक
(D) चालक
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से किसका उपयोग मृदा धूमन और कुछ खाद्य उत्पादन सुविधाओं के धूमन के लिए किया जाता है?
(A) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(B) क्लोरोफ्लुरोकार्बन्स
(C) हैलॉन्स
(D) मिथाइल ब्रोमाइड
Show Answer/Hide
58. यदि तंत्र पर कुल बाह्य बल शून्य है, तो तंत्र का कुल रैखिक संवेग क्या होगा?
(A) ऋणात्मक मान
(B) शून्य
(C) स्थिर
(D) बदलता रहेगा
Show Answer/Hide
59. धान की फसल के लिए निम्नलिखित में से सबसे अच्छा उर्वरक कौन सा है?
(A) अज़ेक्टस
(B) नाइट्रो
(C) अज़ोला पिन्नाटा
(D) बैक्टरविला
Show Answer/Hide
60. यदि वेग स्थिर रहता है, तो कौन सी राशि शून्य होगी?
(A) त्वरण
(B) विस्थापन
(C) औसत वेग
(D) चाल
Show Answer/Hide