UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Forest SI Exam Paper 17 July 2021 (2nd Shift) Official Answer Key

August 2, 2021

41. निम्नलिखित में से किस क्रिस्टल प्रणाली में सभी अक्षीय लंबाईयाँ समान और सभी अक्षीय कोण 900 होते हैं?
(A) घनाकार
(B) षट्कोणीय
(C) विषमलंबाक्ष
(D) द्विसमलंबाक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. _________ वह भारतीय राज्य है जिस राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का 17.56% (3474950 हेक्टेयर) आर्द्रभूमि से आच्छादित है।
(A) झारखंड
(B) ओड़िशा
(C) गुजरात
(D) मिज़ोरम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. निम्नलिखित में से तत्व का उदाहरण कौन सा नहीं है?
(A) तांबा (कॉपर)
(B) चांदी
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. _________, हिमाचल प्रदेश के लाहुल और स्पीति जिले की स्पीति घाटी में स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व की रामसर आर्द्रभूमि है।
(A) वीरानम टैंक
(B) गुमटी वन्यजीव अभयारण्य
(C) काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(D) चन्द्र ताल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. एक परिपथ में जब प्रतिरोधक पार्श्वक्रम में होते हैं, तब निम्नलिखित में से कौन सा संबंध सही होता है?
(A) R=R1 + R2 + R3
(B) 1/V = 1/V1 + 1/V2 + 1/V3
(C) 1/I = 1/I1 + 1/I2 + 1/I3
(D) 1/R = 1/R1 + 1/R2 + 1/R3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. विडाल टेस्ट का उपयोग _________ के निदान के लिए किया जाता है।
(A) न्यूमोनिया
(B) हैज़ा
(C) मलेरिया
(D) आंत्र ज्वर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. रक्ताणु की कोशिका झिल्ली में कितने प्रतिशत वसा (लिपिड) मौजूद होता है?
(A) सत्तर
(B) नब्बे
(C) बीस
(D) चालीस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. संयुक्त राष्ट्र द्वारा बॉन सम्मेलन किस बारे में है?
(A) पारद विषाक्‍तता
(B) जीवित संशोधित जीवों (एलएमओ/LMOs)
(C) ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी/GHG)
(D) पशु संरक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. यदि तीन प्रतिरोधों 1 ओम, 2 ओम और 3 ओम को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाए तो संयोजन का कुल प्रतिरोध कितना होगा?
(A) 18 ओम
(B) 12 ओम
(C) 36 ओम
(D) 6 ओम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. 1931 में ऊष्मागतिकी का शून्यवाँ नियम निम्नलिखित में से किसने प्रतिपादित किया था?
(A) कार्ल बेचर्ट
(B) आरएच फाउलर
(C) टॉम बैंक्स
(D) नील ऐशबी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. निम्नलिखित में से कौन सा वर्गक (टैक्सोन) हमेशा एक छोटे अक्षर से शुरू होना चाहिए?
(A) कुल
(B) प्रजाति
(C) वंश
(D) गण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. डाइबोरेन का आण्विक सूत्र क्या है?
(A) H3BO3
(B) LiBH4
(C) B2H6
(D) NaBH4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. _______, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थित राष्ट्रीय उद्यान है।
(A) वेलावदार ब्लैकबक राष्ट्रीय उद्यान
(B) मोल्लेम राष्ट्रीय उद्यान
(C) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(D) कैंपबेल बे राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. वायु में कंपित क्वार्ट्ज क्रिस्टल द्वारा उत्पादित पराध्वनिक तरंगों के मामले में तरंग गति क्या होती है?
(A) केवल अनुदैर्ध्य तरंगें
(B) केवल अनुप्रस्थ तरंगें
(C) द्रव्य तरंगें
(D) अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंगों का संयोजन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. लेन्स की एक जोड़ी द्वारा प्रकाश किरणों के अभिसरण और अपसरण की परिघटना को क्या कहा जाता है?
(A) दृष्टिभ्रम
(B) परावर्तन
(C) अपवर्तन
(D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. इलेक्ट्रॉन-न्यून अशुद्धता के साथ अपमिश्रित सिलिकॉन ________ बनाता है।
(A) n-प्रकार का अर्धचालक
(B) विसंवाहक
(C) p-प्रकार का अर्धचालक
(D) चालक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. निम्नलिखित में से किसका उपयोग मृदा धूमन और कुछ खाद्य उत्पादन सुविधाओं के धूमन के लिए किया जाता है?
(A) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(B) क्लोरोफ्लुरोकार्बन्स
(C) हैलॉन्स
(D) मिथाइल ब्रोमाइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. यदि तंत्र पर कुल बाह्य बल शून्य है, तो तंत्र का कुल रैखिक संवेग क्या होगा?
(A) ऋणात्मक मान
(B) शून्य
(C) स्थिर
(D) बदलता रहेगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. धान की फसल के लिए निम्नलिखित में से सबसे अच्छा उर्वरक कौन सा है?
(A) अज़ेक्टस
(B) नाइट्रो
(C) अज़ोला पिन्नाटा
(D) बैक्टरविला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. यदि वेग स्थिर रहता है, तो कौन सी राशि शून्य होगी?
(A) त्वरण
(B) विस्थापन
(C) औसत वेग
(D) चाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop