UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Forest SI Exam Paper 17 July 2021 (2nd Shift) Official Answer Key

21. निम्नलिखित में से किसे प्रतिचुंबकीय पदार्थ माना जाता है?
(A) चांदी
(B) एल्युमीनियम
(C) क्राउन कांच
(D) मैग्नीशियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. द्रवों में, अपरूपक प्रतिबल और विकृति दर के अनुपात को क्या कहा जाता है?
(A) श्यानता स्थिरांक
(B) अपरूपण गुणांक
(C) तनन गुणांक
(D) सापेक्ष श्यानता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. एल्युमिनियम की एक मोटी ऑक्साइड परत बनाने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) पारदन
(B) कैथोडीकरण
(C) निस्तापन
(D) ऐनोडीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. अधात्विक ऑक्साइड प्रकृति में _________ होते हैं।
(A) प्लाविक
(B) उदासीन
(C) अम्लीय
(D) क्षारीय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. नादिस जल संचयन विधियाँ कहाँ पाई जाती हैं?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. CO2 में निम्नलिखित में से किस प्रकार के अंतराआण्विक बल मौजूद होते हैं?
(A) प्रबल स्थिर-वैद्युत बल
(B) द्विध्रुव-द्विध्रुव अन्योन्यक्रिया
(C) प्रबल कूलॉमी बल
(D) परिक्षेपण बल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. कार A 36 km/hr की चाल से चलती है जबकि दो कारें B और C, कार A की विपरीत दिशा में प्रत्येक 54 km/hr की चाल से चलती हैं। जब दूरी AB = AC = 1 km है, कार B, कार C से पहले कार A से आगे निकलने का निर्णय लेती है। दुर्घटना से बचने के लिए कार B द्वारा आवश्यक न्यूनतम त्वरण क्या होगा?
(A) 10 m/s2
(B)  1 m/s2
(C) 5 m/s2
(D) 50 m/s2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. अयस्कों के शुद्धिकरण के लिए झाग प्लवन प्रक्रिया ______ के सिद्धांत पर आधारित है।
(A) अधिशोषण
(B) स्कंदन
(C) अवशोषण
(D) शोषण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. यदि निविड संकुलित गोलों की संख्या N है, तो चतुष्फलकीय रिक्तियों की संख्या _________ होगी।
(A) 4N
(B) 2N
(C) N
(D) 8N

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. वह संघट्टन क्या कहलाता है जिसमें केवल कुछ गतिज ऊर्जा नष्ट होती है और विरूपण आंशिक रूप से मुक्त हो जाता है?
(A) पूर्णतः अप्रत्यास्थ संघट्टन
(B) संरक्षित संघट्टन
(C) अप्रत्यास्थ संघट्टन
(D) प्रत्यास्थ संघट्टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. भारत में बाघों की दूसरी सबसे अधिक आबादी वाला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?
(A) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान
(B) संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान
(C) माधव राष्ट्रीय उद्यान
(D) ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. क्षारीय पार्थिव धातु लवण के यौगिकों में क्षार धातु लवणों की तुलना में कम घुलनशीलता होती है। यह ________।
(A) क्षारीय मृदा धातुओं के क्षारीय होने के कारण होता है
(B) क्षारीय मृदा धातु लवणों की उच्च जालक ऊर्जा के कारण होता है
(C) क्षार धातुओं के लवणों की उच्च जालक ऊर्जा के कारण होता है
(D) क्षारीय मृदा धातुओं के सहसंयोजक होने के कारण होता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. निम्नलिखित में से पारिस्थितिकी तंत्र का एक अकार्बनिक और अजैविक घटक कौन सा है?
(A) प्राथमिक उत्पादक
(B) पशु
(C) तृतीयक उपभोक्‍ता
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. भारत द्वारा शुरू की गई ‘परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई/PKVY)’ का उद्देश्य क्या है?
(A) मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देना और जलीय कृषि
(B) लघु सिंचाई
(C) आनुवंशिक रूप से संशोधित फसलों को अपनाना
(D) जैविक कृषि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. 1.33 के अपवर्तनांक वाले वायु के संबंध में जल का क्रांतिक कोण क्या होगा?
(A) 28.75
(B) 38.75
(C) 48.75
(D) 68.75

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. प्रकाश द्वारा सिल्वर क्लोराइड के सिल्वर और क्लोरीन में अपघटन के दौरान सिल्वर क्लोराइड _______ रंग में बदल जाता है।
(A) सफेद
(B) भूरे
(C) धूसर
(D) काले

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. निम्नलिखित में से ग्लोबल वार्मिंग का परिणाम कौन सा है?
(A) ऑक्सीजन स्तर में वृद्धि
(B) सूखा और बाढ़
(C) वन्यजीव में वृद्धि
(D) वर्षा में वृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. जैवरासायनिक ऑक्सीजन मांग क्या है?
(A) मल-जल में रसायनों की मात्रा
(B) मल-जल में फॉस्फेट की मात्रा
(C) मल-जल में नाइट्रेट की मात्रा
(D) जल में कार्बनिक पदार्थों के चयापचय की जैविक प्रक्रिया में सूक्ष्म जीवों द्वारा उपयोग की जाने वाली विलीन ऑक्सीजन की मात्रा।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. “लंदन स्मॉग” कब हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप 4000 से अधिक मौतें हुई थीं?
(A) 1975
(B) 1845
(C) 1999
(D) 1952

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. हम ईंधन की गुणवत्ता को कैसे मापते हैं?
(A) संख्यांक मान
(B) दहन मान
(C) लागत मान
(D) कैलोरीजनन मान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!