UKSSSC Assistant Accountant G. B. Pant University Exam 2020 (Answer Key)

UKSSSC Assistant Accountant G. B. Pant University Exam – 29 Nov 2020 (Official Answer Key)

81. जब अंशों को जब्त किया जाता है, तो शेयर पूँजी खाते को आहरित किया जाता है :
(A) अंशों के निर्गमित मूल्य से
(B) अंशों के याचित मूल्य से
(C) अंशो के चुकता मूल्य से
(D) अंशों के बाजार मूल्य से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. यदि पत्नी द्वारा दिये गए ऋण को उसकी व्यक्तिगत सम्पत्ति से दिया हुआ मान लिया जाय तो ऐसे ऋण की स्थिति समान होती है:
(A) असुरक्षित लेनदार के
(B) पूर्वाधिकार लेनदार के
(C) पूर्णतः सुरक्षित लेनदार के
(D) अंशतः सूरक्षित लेनदार के

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. ए०डी०आर० जारी किये जाते हैं :
(A) कनाडा में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. प्रारम्भिक पूँजी ₹ 45,000, अंतिम पूँजी ₹ 75,000, आहरण ₹ 10,000 व नवीन पूँजी ₹ 5,000 है। लाभ होगा :
(A) ₹ 1,05,000
(B) ₹25,000
(C) ₹15,000
(D) ₹35,000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. हास काटा जाता है:
(A) स्थायी सम्पत्तियों पर
(B) चालू सम्पत्तियों पर
(C) अदृश्य सम्पत्तियों पर
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. मानव संसाधन प्रबन्ध में सम्मिलित है।
(A) भती
(B) चयन
(C) प्रशिक्षण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. आन्तरिक लेखा-परीक्षक की नियुक्ति की जाती है
(A) संचालक मण्डल द्वारा
(B) अंशधारियों द्वारा
(C) केन्द्र सरकार द्वारा
(D) कम्पनी सचिव द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. भारतीय अनुबन्ध अधिनियम की किस धारा प्रतिफल के बिना किया गया ठहराव व्यर्थ है।
(A) धारा 25
(B) धारा 10
(C) धारा 23
(D) धारा 2(घ)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. भुनाये गये विपत्रों पर छुट है :
(A) आय
(B) अग्रिम प्राप्त आय
(C) उपार्जित आय
(D) दायित्व

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. राम को ₹ 500 की बिक्री की खतौनी उसके खाते में ₹50 से की गई, जिससे प्रभावित होगा :
(A) विक्रय खाता
(B) राम का खाता
(C) रोकड़ खाता
(D) लाभ एवं हानि खाता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. पूँजी संरचना का नेट परिचालन आय सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया है?
(A) गॉर्डन
(B) हडसन
(C) रण्ड
(D) वॉल्टर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. एक भारतीय नागरिक जो गतवर्ष में रोजगार हेतु विदेश जाता है, उसे निवासी होने के लिए भारत में कम से कम ठहरना होगा:
(A) 182 दिन
(B) 90 दिन
(C) 60 दिन
(D) 180 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. परिचालन लीवरेज का सूत्र है:
(A) ई०बी०आई०टी० / पी०बी०टी०
(B) सी० / ई०बी०आईटी०
(C) बी०ई०पी० / ईबी०आई०टी०
(D) उपर्यक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. निम्न में से कौन एक गैर-रोकड़ मद नहीं है ?
(A) अप्राप्य ऋणों के लिए प्रावधान
(B) ख्याति का अपलेखन
(C) हास
(D) नकद विक्रय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. उच्च वित्तीय उत्तोलक तब आशीर्वाद है, जब :
(A) आय ऋण पूँजी की लागत से अधिक हो
(B) आय ऋण पूँजी की लागत से कम हो
(C) आय पूँजी की लागत के समान हो
(D) मुद्रा प्रसार हो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. तलपट प्रकट करता है :
(A) छूट जाने की अशुद्धियाँ
(B) लेखे सम्बन्धी अशुद्धियाँ
(C) सैद्धान्तिक अशुद्धियाँ
(D) बाकी शेषों की अशुद्धियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. ₹2000 की मशीन क्रय की गयी किंतु क्रय खाते को आहरित किया गया है। यह है :
(A) लिपिकीय अशुद्धि
(B) सैद्धान्तिक अशुद्धि
(C) क्षतिपूरक अशुद्धि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. परीक्षण जाँच कम करती है :
(A) अंकेक्षक के कार्य को
(B) अंकेक्षक के दायित्व को
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. कार्यशील पूँजी के प्रबंधन की किस नीति के अंतर्गत स्थायी, चालू समिति का वित्तीयकरण लघुकालिन वित्त के द्वारा किया जाता है?
(A) रुढ़िवादी नीति
(B) उग्रवादी नीति
(C) सामान्य नीति
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. लाभांश नीति निर्धारण के लिए सूत्र P = D/(Ke – g) किसने दिया था ?
(A) मोदिग्लियानी – मिलर
(B) जेम्स ई० वाल्टर
(C) मायरोन् गॉर्डन
(D) डेविड डूरंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!