UKSSSC Assistant Accountant G. B. Pant University Exam 2020 (Answer Key)

UKSSSC Assistant Accountant G. B. Pant University Exam – 29 Nov 2020 (Official Answer Key)

61. शाखा समायोजन खाता बनाया जाता है।
(A) आश्रित शाखा द्वारा
(B) आश्रित शाखा के प्रधान कार्यालय द्वारा
(C) स्वतन्त्र शाखा के प्रधान कार्यालय द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. यदि लाभ लागत मूल्य का 25% है, तो विक्रय मूल्य पर लाभ होगा।
(A) 20%
(B) 30%
(C) 33%
(D) 40%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. निम्नलिखित में से कौन-सा रोकड़ अन्तर्वाह नहीं है ?
(A) देनदारों में कमी
(B) अंशों का निर्गमन
(C) लेनदारों की कमी
(D) स्थायी सम्पत्तियों की बिक्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. यदि अंशों का हरण किया गया हो, तो अंश पूँजी खाता नाम किया जायेगा:
(A) अंशों के अंकित मूल्य से
(B) चुकता अंश पूँजी से
(C) याचित अंश पूँजी से
(D) अंश निर्गमित मूल्य से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. निम्नलिखित में से कौन साधनों (फण्ड) का स्रोत है ?
(A) समता अंश निर्गमन
(B) अधिमान अंश निर्गमन
(C) ऋणपत्र निर्गमन
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. एक कम्पनी अंकेक्षक की नियुक्ति किस धारा के अंतर्गत की जाती है ?
(A) 224
(B) 228
(C) 230(ए)
(D) 251

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. जब्त शेयरों को पुनः जारी करने पर दी गई छूट अधिक नहीं हो सकती :
(A) प्रदत्त पूँजी का 10%
(B) पुनः जारी पूँजी का 10%
(C) जब्त शेयरों पर प्राप्त राशि
(D) जब्त शेयरों पर प्राप्त न हुई राशि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. जब्त किये गये अंशों के पुनः निर्गमन के पश्चात अंश हरण खाते के शेष को हस्तान्तरित कर दिया जाता है :
(A) लाभ हानि विवरण में
(B) पूँजी संचय खाते में
(C) सामान्य संचय खाते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. X लि० की Y लि० का सहायक कम्पनी है। Z लि० Y लि० सहायक कम्पनी है। X लि० Y लि० का सम्बन्ध है :
(A) X लि० एवं Z लि० में कोई सम्बन्ध नहीं है ।
(B) X लि० Z लि० की सूत्रधारी कम्पनी है लेकिन Z लि० उसकी सहायक कम्पनी नहीं है
(C) Z लिo X लि० की भी सहायक कम्पनी है
(D) Y लि० दोनों की सहायक कम्पनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. कोष प्रवाह विश्लेषण में प्रयुक्त ‘कोष’ शब्द का आशय है
(A) केवल रोकड़
(B) कुल सम्पत्तियों
(C) सामान्य संचय
(D) चालू सम्पत्ति – चालू दायित्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. ऋण की स्वीकृति देने से पहले बैंक द्वारा निम्नलिखित में से किन अनुपातों को ध्यान में रखा जाता है।
(A) स्वामित्व अनुपात
(B) स्कन्ध आवर्त अनुपात
(C) ऋण समता अनुपात
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. किस प्रकार का अंकेक्षण वर्ष भर चलता है ?
(A) वार्षिक अंकेक्षण
(B) अन्तरिम अंकेक्षण
(C) चालू अंकेक्षण
(D) पूर्ण अंकेक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. कम्पनी का समापन होता है :
(A) व्यापार बन्द करने से
(B) सम्पत्तियाँ बेचने से
(C) वैधानिक अस्तित्व समाप्त होने से
(D) अर्न्तनियमों द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. अंशदान / कर व ब्याज पूर्व आय (ई०बी०आई०टी०) = ?
(A) वित्तीय उत्तोलन
(B) परिचालन उत्तोलन
(C) मिश्रित उत्तोलन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. लागत अवधारणा के अनुसार सम्पत्तियाँ हमेशा मूल्यांकित की जाती हैं :
(A) लागत मूल्य पर
(B) बाज़ार मूल्य पर
(C) क्रय मूल्य पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. एक सरकारी कर्मचारी को प्राप्त उपादान (ग्रेच्युटी) की राशि होती है :
(A) पूर्णतः कर योग्य
(B) ₹5,00,000 तक कर मुक्त
(C) ₹20,00,000 तक कर मुक्त
(D) ₹3,50,000 तक कर मुक्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. स्थाई लागत प्रति इकाई में वृद्धि होती है, जब
(A) उत्पादन की मात्रा घटने पर
(B) उत्पादन की मात्रा बढ़ने पर
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. दोहरा लेखा प्रणाली के सिद्धांतों को प्रथम प्रकाशित कराने वाला व्यक्ति कौन था ?
(A) लुकास पैसियोली
(B) अल्फ्रेड मार्शल
(C) एफडब्ल्यू० टेलर
(D) हेनरी फेयोल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. प्रतिफल रहित ठहराव है :
(A) वैध
(B) व्यर्थनीय
(C) व्यर्थ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. सामान्य संचय को आर्थिक चिट्ठे के किस भाग में दिखाया जाता है ?
(A) अंश पूँजी
(B) संचय एवं अतिरेक
(C) विविध व्यय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!