81. निम्नलिखित में से कौन-सा ई-बैंकिंग सर्विसेज् का रूप नहीं है ?
(A) एन. ई. एफ. टी.
(B) यू. पी. आई.
(C) चेक
(D) ए. टी. एम.
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से किसने माँग की कीमत लोच की अवधारणा दी है ?
(A) पीगू
(B) अल्फ्रेड मार्शल
(C) एफ. बी. हॉले
(D) जॉन रॉबिन्सन
Show Answer/Hide
83. कृषि पर कराधान से संबंधित समिति है
(A) के. एन. राज समिति
(B) एल. के. झा समिति
(C) पार्थसारथी सोम समिति
(D) जॉन मथाई समिति
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित में से कौन-सी परिमाणात्मक साख नियंत्रण की विधि नहीं है ?
(A) नैतिक दबाब
(B) नकद आरक्षित अनुपात
(C) बैंक दर नीति
(D) खुले बाजार की क्रियाएँ
Show Answer/Hide
85. सकल प्राथमिक घाटे को मापा जा सकता है
(A) सकल राजकोषीय घाटा – ब्याज भुगतान
(B) सकल राजकोषीय घाटा – शुद्ध प्राथमिक घाटा
(C) सकल राजकोषीय घाटा – शुद्ध घरेलू ऋण
(D) सकल राजकोषीय घाटा – शुद्ध राजकोषीय घाटा
Show Answer/Hide
86. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
| सूची – I | सूची – II |
| a. आय माँग | 1. स्थानापन्न वस्तुएँ एवं पूरक वस्तुएँ |
| b. आड़ी माँग | 2. उत्तम वस्तुएँ एवं हीन वस्तुएँ |
| c. संयुक्त माँग | 3. वस्तु की माँग, जिसे अनेक प्रयोगों में लाया जाता है |
| d. मिश्रित (सामूहिक) माँग | 4. दो या अधिक वस्तुओं के लिए संयुक्त माँग |
कूट :
. a b c d
(A) 2 1 4 3
(B) 3 4 1 2
(C) 2 4 1 3
(D) 1 2 3 4
Show Answer/Hide
87. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
| सूची – I (माँग की लोच की श्रेणियाँ) |
सूची – II (लोच) |
| a. पूर्णतया बेलोचदार माँग | 1. ed = 1 |
| b. पूर्णतया लोचदार माँग | 2. ed > 1 |
| c. इकाई लोचदार माँग | 3. ed = 0 |
| d. अधिक लोचदार माँग | 4. ed = ∞ |
कूट :
. a b c d
(A) 2 1 3 4
(B) 4 3 1 2
(C) 4 3 2 1
(D) 3 4 1 2
Show Answer/Hide
88. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए ।
अभिकथन (A) : ऐसी वस्तुओं को जिनके लिए आय प्रभाव ऋणात्मक होता है, निकृष्ट वस्तु कहा जाता है ।
कारण (R) : जैसे-जैसे आय में वृद्धि होती है, उपभोक्ता निकृष्ट वस्तुओं का कम उपभोग करता है।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
89. कीन्सवादी और मुद्रावादी दोनों मानते हैं कि माँग प्रेरित मुद्रास्फीति का कारण है
(A) माँग में वृद्धि
(B) माँग में कमी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्थशास्त्री, अर्थशास्त्र में चुनाव की समस्या से संबंधित है ?
(A) एडम स्मिथ
(B) मार्शल
(C) रॉबिन्स
(D) एरिक रॉल
Show Answer/Hide
