UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper - 16 Nov 2025 (Answer Key)

UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper – 16 Nov 2025 (Answer Key)

November 16, 2025

Part – B: Economics

61. निगमन प्रणाली से आशय है
(A) सामान्य से विशिष्ट की ओर
(B) विशिष्ट से सामान्य की ओर
(C) (A) और (B) दोनों सही हैं
(D) न तो (A) न ही (B) सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. यदि APC, 0.933 तथा उपभोग (C), 1120 है, तो Y का मान ज्ञात कीजिए ।
(A) Y = 1350.123
(B) Y = 1200.428
(C) Y = 1400.457
(D) Y = 1190.921

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के अवसर लागत सिद्धान्त का प्रतिपादन किया गया ?
(A) रिकार्डो
(B) हेक्सर-ओहलिन
(C) मार्शल
(D) गॉटफ्रीड हैबरलर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. निम्नलिखित में से कौन-सा वक्र, अतिपरवलय द्वारा प्रदर्शित होता है ?
(A) उत्पादन सम्भावना वक्र
(B) औसत स्थिर लागत
(C) औसत परिवर्तनशील लागत
(D) विस्तार पथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. यदि एक फर्म की 5 इकाइयों के उत्पादन की औसत कुल लागत ₹ 300 है और 6 इकाइयों के उत्पादन की औसत कुल लागत ₹ 320 है, तो छठी इकाई को उत्पादित करने की सीमान्त लागत होगी
(A) ₹ 20
(B) ₹ 120
(C) ₹ 420
(D) ₹ 520

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. निम्नलिखित में से किस मुद्रा की माप को भारत में ‘विस्तृत मुद्रा’ माना जाता है ?
(A) M₁
(B) M₂
(C) M₃
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।

सूची – I सूची – II
a. जे. एम. कीन्स  1. ब्याज अमौद्रिक घटना है
b. नट विकसेल 2. ब्याज वास्तविक घटना है
c. प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री 3. ब्याज मौद्रिक घटना है
d. इर्विंग फिशर 4. ब्याज मौद्रिक और अमौद्रिक घटना दोनों हैं

कूट :
.    a b c d
(A) 3 2 4 1
(B) 3 4 2 1
(C) 4 2 3 1
(D) 1 3 2 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 01 अप्रैल, 1941
(B) 01 मार्च, 1949
(C) 01 मार्च, 1936
(D) 01 अप्रैल, 1935

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

सूची – I (सिद्धान्त) सूची – II (अर्थशास्त्री)
a. लाभ का मजदूरी सिद्धान्त  1. जे. ए. शुम्पीटर
b. लाभ का नव-परिवर्तन सिद्धान्त  2. एफ. एच. नाइट
c. लाभ का अनिश्चितता सिद्धान्त  3. जे. बी. क्लार्क
d. लाभ का प्रावैगिक सिद्धान्त  4. एफ. डब्ल्यू. टॉसिग

कूट :
.   a b c d
(A) 1 3 4 2
(B) 4 1 2 3
(C) 3 2 1 4
(D) 2 3 4 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. कूर्नो के द्वयाधिकार मॉडल के अन्तर्गत प्रत्येक द्वि-अधिकारी उत्पादक कितना उत्पादन करेगा ?
(A) कुल उत्पादन के 1/2 भाग का
(B) कुल उत्पादन के 1/3 भाग का
(C) कुल उत्पादन के 1/4 भाग का
(D) कुल उत्पादन के 1/6 भाग का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop