91. दिए गए आरेख पर आधारित निम्नलिखित में से कौन-सा सूत्र बिन्दु ‘R’ पर माँग की लोच को मापने के लिए उचित रहेगा ?

Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन भारत के वित्त आयोग के संदर्भ में सही है/हैं ?
1. भारत के वित्त आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 280 के अंतर्गत किया जाता है ।
2. 16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया हैं ।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) न तो 1 न ही 2 सही है
Show Answer/Hide
93. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) कहा गया है तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए ।
अभिकथन (A) : एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता के अन्तर्गत फर्म विज्ञापन पर अतिरिक्त व्यय करती है ।
कारण (R) : एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता में फर्मों का स्वतन्त्र प्रवेश तथा निकास नहीं होता है ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित में से कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार सिद्धांत ‘लियोंटिफ पैराडॉक्स’ से संबंधित है ?
(A) तुलनात्मक लागत सिद्धांत
(B) निरपेक्ष लाभ सिद्धांत
(C) हेक्सर-ओहलिन सिद्धांत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मुद्रा का आकस्मिक कार्य नहीं है ?
(A) साख का आधार
(B) विनिमय का माध्यम
(C) आय का वितरण
(D) उपभोक्ता संतुष्टि
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं ?
कथन – I : लगान, भूमि के उत्पादन का वह भाग है जो भूमि के स्वामी को भूमि की मूल तथा अविनाशी शक्तियों के प्रयोग के लिए दिया जाता है ।
कथन – II : रिकार्डो के सिद्धान्त के अनुसार लगान, अधिसीमान्त तथा सीमान्त भूमि की उपजों के बीच अन्तर है ।
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) कथन I एवं II दोनों सही हैं
(D) न तो कथन I न ही II सही है
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
कथन I : फ्लोर कीमत वह न्यूनतम कीमत है जिसके नीचे विनिमय की अनुमति नहीं होती है ।
कथन II : फ्लोर कीमत का सबसे सामान्य उदाहरण न्यूनतम मजदूरी है ।
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) कथन I और II दोनों सही है
(D) न तो कथन I न ही कथन II सही है
Show Answer/Hide
98. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
| सूची – I (सिद्धांत) | सूची – II (अर्थशास्त्री) |
| a. निवेश का q-सिद्धान्त | 1. हिक्स एवं हैन्सन |
| b. प्रदर्शन प्रभाव | 2. एम. फ्रीडमैन |
| c. स्थायी आय परिकल्पना | 3. जेम्स टोबिन |
| d. IS-LM वक्र मॉडल | 4. जे. ड्यूजनबेरी |
कूट :
. a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 3 4 2 1
(C) 1 2 4 3
(D) 2 1 3 4
Show Answer/Hide
99. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
| सूची – I | सूची – II |
| a. वैल्यू एण्ड कैपिटल | 1. डाल्टन |
| b. अधिकतम सामाजिक लाभ का सिद्धांत | 2. जे. आर. हिक्स |
| c. अदृश्य हस्त नियम | 3. पॉल स्वीज़ी |
| d. विकुंचित माँग वक्र | 4. एडम स्मिथ |
कूट :
. a b c d
(A) 3 1 2 4
(B) 4 2 3 1
(C) 2 1 4 3
(D) 1 2 4 3
Show Answer/Hide
100. कुल आगम तथा कुल परिवर्तनशील लागतों के बीच अन्तर को कहा जाता है
(A) सीमितता का लगान
(B) आभासी लगान
(C) भेदात्मक लगान
(D) हस्तान्तरण आय
Show Answer/Hide
