राज्य से संबंधित विविध जानकारी
21. निम्नांकित में से कौन-सा आभूषण गले में धारण नहीं किया जाता है ?
(A) तुग्यल
(B) तिलहरी
(C) गुलबंद
(D) लाकेट
Show Answer/Hide
तुग्यल कान में धारण किया जाता है।
22. निम्न को सुमेलित कीजिए ।
. सूची-I – सूची -II
a. तुंगनाथ – 1. उत्तरकाशी
b. हाट कालिका – 2. अल्मोड़ा
c. गोलू देवता – 3. पिथौरागढ़
d. यमुनोत्री – 4. रुद्रप्रयाग
कूट :
. a b c d
(A) 1 3 2 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 2 1 3 4
Show Answer/Hide
23. अमरनाथ के सदृश प्राकृतिक ‘बर्फ का शिवलिंग’ उत्तराखण्ड के किस स्थान पर बनता है ?
(A) रुच्छ महादेव
(B) टिम्मरसैंण महादेव
(C) बिन्सर महादेव
(D) खतलिंग महादेव
Show Answer/Hide
टिम्मरसैंण महादेव भगवान शिव की एक गुफा है जो उत्तराखंड के चमोली जिले के नीति गांव में स्थित है।
24. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है, कूट की सहायता से उत्तर दीजिये ।
कथन (A) : श्रीनगर एक पर्वतीय कस्बा है जो अलकनंदा नदी के किनारे अवस्थित है ।
कारण (R) : राज्य का एकमात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में स्थित है।
(A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) और (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
25. उत्तराखण्ड ‘विजन – 2030’ के मुख्य 04 लक्ष्य-समूहों से, निम्न में से कौन एक सही नहीं है ? (The Exam Pillar.com)
(A) सतत् आजीविका
(B) नवप्रवर्तन
(C) सामाजिक विकास
(D) पर्यावरणीय स्थिरता
Show Answer/Hide
मानव विकास
26. थाप, नाट एवं ज्यून्ती क्या हैं ?
(A) भवननिर्माण कला के प्रकार
(B) नृत्य के प्रकार
(C) चित्रकला के प्रकार
(D) लोकगीतों के प्रकार
Show Answer/Hide
27. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
. सूची-I – सूची-II
a. भोटिया – 1. नैनीताल, देहराडून
b. बुक्सा – 2. चमोली, उत्तरकाशी
c. जौनसारी – 3. उधमसिंह नगर, नैनीताल
d. थारु – 4. टिहरी गढ़वाल
कूट:
. a b c d
(A) 2 1 4 3
(B) 3 2 1 4
(C) 2 3 1 4
(D) 4 2 3 1
Show Answer/Hide
28. प्रसिद्ध कवि लोकरत्न पंत को किसने ‘गुमानी पंत’ का नाम देकर सम्मानित किया था ?
(A) राजा गुमान सिंह
(B) राजा वीर सिंह
(C) राजा गुमनाम देव
(D) राजा ललितशूर देव
Show Answer/Hide
काशीपुर के महाराजा गुमान सिंह की सभा में राजकवि रहने के कारण इनका नाम ‘गुमानी पंत’ कहलाने लगा।
29. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान घाटी में स्थित नहीं है ?
(A) पुरोला
(B) पिथौरागढ़
(C) लोहाघाट
(D) बैजनाथ
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से सही सुमेलित युग्म का चयन कीजिए :
1. सुगन्ध पौधा उत्कृष्टता केन्द्र – सेलाकुई, देहरादून
2. ऐरोमा पार्क – काशीपुर, उधमसिंह नगर
3. मृदा परीक्षण प्रयोगशाला – भवाली, नैनीताल
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) सभी 1, 2 और 3 सही हैं
Show Answer/Hide