UKSSSC 28 June 2019 Second Shift Paper Answer Key

UKSSSC 28 June 2019 Post Code 63.1 and 91.1 Exam Paper With Answer Key

61. दी गई अभिक्रिया कहलाती है :

(A) सैण्डमेयर अभिक्रिया
(B) वुर्टज अभिक्रिया
(C) फिटिंग अभिक्रिया
(D) विलियमसन संश्लेषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. जल का अपवर्तनांक 1.33 है, तो जल में प्रकाश की गति होगी :
(A) 3×108 मीटर/सेकेण्ड
(B) 2.26×108 मीटर/सेकेण्ड
(C) 4×108 मीटर/सेकेण्ड
(D) 1.33×108 मीटर/सेकेण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. यदि तथा A+A=I, तो αका मान होगा :
(A) π/6
(B) π/3
(C) π
(D) 3π/2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. 0.3M फास्फोरस अम्ल की नार्मलता होगी :
(A) 0.1
(B) 0.9
(C) 0.3
(D) 0.6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. वायु में ध्वनि की चाल :
(A) आर्द्रता बढ़ने के साथ बढ़ती है
(B) दाब बढ़ने पर बढ़ती है
(C) तापमान पर निर्भर नहीं करती है
(D) आर्द्रता बढ़ने के साथ घटती है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. एक बॉक्स में 100 बल्ब हैं। जिसमें 10 त्रुटियुक्त हैं। बल्ब के नमूने में से किसी भी बल्ब के त्रुटियुक्त न होने की प्रायिकता क्या है ?
(A) 10-5
(B) 9/10
(C) (9/10)5
(D) (1/2)2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. एक कार्बनिक यौगिक में 80% C तथा 20% H उपस्थित है। यह यौगिक है :
(A) C6H6
(B) CH6
(C) C2H4
(D) C2H2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. एक बल्ब पर 100 W, 220 v लिखा है, इसका प्रतिरोध होगा :
(A) 220 ओम
(B) 484 ओम
(C) 2.2 ओम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. सम्मिश्र संख्या का गुणात्मक प्रतिलोम होगा :

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. MnO–4, आयन में Mn की ऑक्सीकरण संख्या है :
(A) +1
(B) -7
(C) -1
(D) +7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. FeSo4.(NH4)2SO4. 6H2O रासायनिक सूत्र है :
(A) कार्नेलाइट का
(B) पोटाश का
(C) फिटकरी का
(D) मोहर लवण का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. एक व्यक्ति द्वारा फर्श पर सर्वाधिक दाब तब लगेगा जब वह :
(A) लेटा हो
(B) बैठा हो
(C) एक पैर पर खड़ा हो
(D) दोनों पैरों पर खड़ा हो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. यदि वृत्त x2 +=y2 = a तथा x2 + y2 – 6x – 8y + 9=0 वाह्यतः स्पर्श करते हों, तो a का मान होगा :
(A) 1
(B) -1
(C) 21
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. किसी विलयन घटक का आंशिक दाब इसके मोल अंश के समानुपाती होता है। इसे कहा जाता है :
(A) हेनरी का नियम
(B) राउल्ट का नियम
(C) वितरण का नियम
(D) ओस्टवाल्ड का तनुता नियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. प्रतिरोध निर्भर करता है :
(A) चालक के पदार्थ पर
(B) चालक की विमाओं पर
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. एक कक्षा में लड़कों के औसत अंक 52 हैं तथा लड़कियों के औसत अंक 42 हैं। लड़के तथा लड़कियों के समूह के औसत अंक 50 हैं। कक्षा में लड़कों की संख्या का प्रतिशत है :
(A) 80%
(B) 75%
(C) 70%
(D) 85%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. अभिक्रिया A + B → C + D + q धनात्मक एन्ट्रॉपी परिवर्तन प्रदर्शित करती है। अभिक्रिया होगी :
(A) उच्च तापमान पर संभव
(B) निम्न तापमान पर संभव
(C) किसी भी तापमान पर संभव नहीं
(D) किसी भी तापमान पर संभव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में अभिदृश्यक लेंस की फोकस दूरी होती है :
(A) नेत्रिका की फोकस दूरी से अधिक
(B) नेत्रिका की फोकस दूरी से कम
(C) नेत्रिका की फोकस दूरी के बराबर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. यदि A और B दो घटनाएँ इस प्रकार हैं कि P(A/B) = P(B/A), तब :
(A) A ⊂ B परन्तु A ≠ B
(B) A = B
(C) A ∩ B = Φ
(D) P(A) = P (B)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. दी गई अभिक्रिया में ‘X’ होगा :

(A) क्लोरोबेंजीन

(B) बी0एच0सी0
(C) हेक्साक्लोरोबेंजीन
(D) डाइक्लोरोबेंजीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!