21. बोरनाइट अयस्क का रासायनिक सूत्र है :
(A) Cu3FeS3
(B) CuFeS2
(C) Cu3S
(D) CuCo3.Cu(OH)2
Show Answer/Hide
22. दर्पण सूत्र है :
Show Answer/Hide
23. का मान होगा:
(A) 0
(B) 1
(C) -1
(D) 3
Show Answer/Hide
24. 1H1 और 13Al27 के परमाणु-त्रिज्याओं में क्या होगा ?
(A) 1: 3
(B) 2:1
(C) 1:2
(D) 3:1
Show Answer/Hide
25. अवकल समीकरण का समाकलन गुणांक है :
(A) e-x
(B) e-y
(C) 1/x
(D) x
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से कौन-सा रंगीन आयन देता है ?
(A) Zn2+
(B) Sc3+
(C) Cu+
(D) Cu2+
Show Answer/Hide
27. आइन्सटीन की प्रकाश-वैद्युत समीकरण है :
Show Answer/Hide
28. यदि किसी रेखा की दिकोज्यायें 1/a, 1/a, 1/a हैं, तो ‘a’ का मान होगा :
(A) ±√2
(B) ±1
(C) ±3
(D) ±√3
Show Answer/Hide
29. बैंजीन अणु में हैं :
(A) 6σ और 6π बंध
(B) 16σ और 6π बंध
(C) 12σ और 3π बंध
(D) 6σ और 3π बंध
Show Answer/Hide
30. यदि किसी निकाय पर कोई वाह्य बल आघूर्ण न लगे, तो :
(A) कुल कोणीय संवेग नियत रहता है
(B) कुल रेखीय संवेग नियत रहता है
(C) जड़त्व आघूर्ण शून्य होता है
(D) कोणीय वेग शून्य हो जाता है
Show Answer/Hide
31. यदि y = 500e7x + 600e-7x, तो का मान हैं :
(A) 500y
(B) 600y
(C) 49y
(D) -7y
Show Answer/Hide
32. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक बराबर होता है :
(A) नाभिक में प्रोट्रॉनों की संख्या के बराबर
(B) नाभिक के बाहर कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या के बराबर
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
33. विभिन्न द्रव्यमानों की दो वस्तुओं का संवेग समान है, दोनों में से कौन-सी वस्तु तेज चल रही है ?
(A) दोनों समान चाल से
(B) कम द्रव्यमान वाली वस्तु
(C) अधिक द्रव्यमान वाली वस्तु
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
34. का मान है :
Show Answer/Hide
35. निम्न में से कौन-सा थोरियम का अयस्क नहीं है ?
(A) मोनोजाइट
(B) चेरालाइट
(C) थोराइट
(D) फरग्यूसोनाइट
Show Answer/Hide
36. किरचॉफ का धारा नियम किस राशि के संरक्षण को प्रदर्शित करता है :
(A) आवेश
(B) संवेग
(C) ऊर्जा
(D) द्रव्यमान
Show Answer/Hide
37. यदि A={1,2,3}, तो A में उपसमुच्चयों की संख्या होगी :
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Show Answer/Hide
38. कौन-सा कार्बन का परमाणु चतुष्फलकीय ज्यामिति धारण करता है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer -B
39. केपलर के आवर्त कालों के नियम को प्रदर्शित किया जाता है :
Show Answer/Hide
40. अवकल समीकरण की घात होगी :
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide