UKSSSC 28 June 2019 Second Shift Paper Answer Key

UKSSSC 28 June 2019 Post Code 63.1 and 91.1 Exam Paper With Answer Key

21. बोरनाइट अयस्क का रासायनिक सूत्र है :
(A) Cu3FeS3
(B) CuFeS2
(C) Cu3S
(D) CuCo3.Cu(OH)2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. दर्पण सूत्र है :
UKSSSC 28 June 2019 Second Shift

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. का मान होगा:
(A) 0
(B) 1
(C) -1
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. 1H1 और 13Al27 के परमाणु-त्रिज्याओं में क्या होगा ?
(A) 1: 3
(B) 2:1
(C) 1:2
(D) 3:1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. अवकल समीकरण का समाकलन गुणांक है :
(A) e-x
(B) e-y
(C) 1/x
(D) x

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. निम्नलिखित में से कौन-सा रंगीन आयन देता है ?
(A) Zn2+
(B) Sc3+
(C) Cu+
(D) Cu2+

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. आइन्सटीन की प्रकाश-वैद्युत समीकरण है :
UKSSSC 28 June 2019 Second Shift Paper

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. यदि किसी रेखा की दिकोज्यायें 1/a, 1/a, 1/a हैं, तो ‘a’ का मान होगा :
(A) ±√2
(B) ±1
(C) ±3
(D) ±√3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. बैंजीन अणु में हैं :
(A) 6σ और 6π बंध
(B) 16σ और 6π बंध
(C) 12σ और 3π बंध
(D) 6σ और 3π बंध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. यदि किसी निकाय पर कोई वाह्य बल आघूर्ण न लगे, तो :
(A) कुल कोणीय संवेग नियत रहता है
(B) कुल रेखीय संवेग नियत रहता है
(C) जड़त्व आघूर्ण शून्य होता है
(D) कोणीय वेग शून्य हो जाता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. यदि y = 500e7x + 600e-7x, तो का मान हैं :
(A) 500y
(B) 600y
(C) 49y
(D) -7y

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक बराबर होता है :
(A) नाभिक में प्रोट्रॉनों की संख्या के बराबर
(B) नाभिक के बाहर कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या के बराबर
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. विभिन्न द्रव्यमानों की दो वस्तुओं का संवेग समान है, दोनों में से कौन-सी वस्तु तेज चल रही है ?
(A) दोनों समान चाल से
(B) कम द्रव्यमान वाली वस्तु
(C) अधिक द्रव्यमान वाली वस्तु
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34.   का मान है :

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. निम्न में से कौन-सा थोरियम का अयस्क नहीं है ?
(A) मोनोजाइट
(B) चेरालाइट
(C) थोराइट
(D) फरग्यूसोनाइट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. किरचॉफ का धारा नियम किस राशि के संरक्षण को प्रदर्शित करता है :
(A) आवेश
(B) संवेग
(C) ऊर्जा
(D) द्रव्यमान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. यदि A={1,2,3}, तो A में उपसमुच्चयों की संख्या होगी :
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. कौन-सा कार्बन का परमाणु चतुष्फलकीय ज्यामिति धारण करता है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer -B

39. केपलर के आवर्त कालों के नियम को प्रदर्शित किया जाता है :

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. अवकल समीकरण की घात होगी :
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!