UKSSSC 28 June 2019 Third Shift Paper Answer Key

UKSSSC 28 June 2019 Post Code 113 and 114 Exam Paper With Answer Key

81. टर्म रटूनिंग’ किस फसल से संबंधित है ?
(A) कपास
(B) गन्ना
(C) धान
(D) चना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. निम्न में से वृद्धि हार्मोन नहीं है :
(A) ऑक्सिन्स
(B) जिबरेलिन्स
(C) ऐबसिसिक एसिड
(D) साइटोकाइनिन्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान स्थित है :
(A) करनाल में
(B) लुधियाना में
(C) हिसार में
(D) शिमला में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. डी0एन0ए0 फिंगर प्रिंटिंग के लिए निम्न में से एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है :
(A) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी
(B) इलेक्ट्रोफोरेसिस
(C) ई0एल0आई0एस0ए0
(D) एच0पी0एल0सी0

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. पूसा आदित्य प्रजाति है :
(A) सरसों की
(B) मूंगफली की
(C) मक्का की
(D) गेहूँ की

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. मीठा संतरा है :
(A) सिट्रस रेटिकुलाटा
(B) सिट्रस ओरेन्शियम
(C) सिट्रस मेक्सिमा
(D) सिट्रस साइनेन्सिस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. निम्न में से कौन-सा वृद्धि रोधक है ?
(A) ऑक्सिन
(B) जिवरलिन
(C) एथिलीन
(D) साइटोकाइनिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. प्रोटीन संश्लेषण की क्रिया में कोशिका द्रव्य से विशिष्ट अमीनो अम्ल को राइबोसोम तक ले जाने वाला आर0एन0ए0 है :
(A) t-R.N.A.
(B) M-R.N.A.
(C) r-R.N.A.
(D) g-R.N.A.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. प्राइमिंग किस फसल से संबंधित है ?
(A) कपास
(B) सोयाबीन
(C) सरसों
(D) तम्बाकू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. साइक्लोस्पोरिन–ए प्राप्त किया जाता है :
(A) परोपियोना बैक्टिरियम से
(B) टोलियाक्लैडियम इनफ्लैटम से
(C) क्लोस्ट्रीडियम से
(D) बैसिलस मैगाथिरियम से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान स्थित है :
(A) लुधियाना में
(B) पटना में
(C) कोलकाता में
(D) मैसूर में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. सोडियम के उत्सर्जन को मूत्र में नियंत्रित करता है :
(A) अग्र पिट्यूटरी
(B) पश्च पिट्यूटरी
(C) एड्रीनल कार्टेक्स
(D) एड्रीनल मेड्यूला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. चूने के साथ मिलाकर कौन-सा उर्वरक नहीं डालना चाहिए ?
(A) अमोनियम सल्फेट
(B) सुपर फॉस्फेट
(C) कैल्शियम कार्बोनेट
(D) पौटेशियम क्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. भौगोलिक बाधाओं के द्वारा पृथक की गयी प्रजातियाँ कहलाती हैं :
(A) एलोपैट्रिक
(B) सिमपैट्रिक
(C)-सिबलिंग
(D) एन्डमिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. निम्न में से कौन–सा खरपतवार नाशक है ?
(A) 2, 4-D
(B) KN
(C) GA
(D) IBA

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. हिन्द-II, इको-आर0आई0 हैं :
(A) रेस्ट्रिक्शन इन्डो आक्सीडेज
(B) रेस्ट्रिक्शन इन्डो न्यूक्लिऐज
(C) रेस्ट्रिक्शन इक्सो न्यक्लिऐज
(D) रेस्ट्रिक्शन पॉलीमरेज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. सर्वाधिक पुष्पोत्पादन करने वाला राष्ट्र है :
(A) थाईलैण्ड
(B) स्विटजरलैण्ड
(C) नीदरलैण्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. आक्सीहीमोग्लोबिन कार्य करता है :
(A) क्षार की तरह
(B) बफर की तरह
(C) उदासीन पदार्थ की तरह
(D) अम्ल की तरह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. क्यूरेट ऑफ पोटाश है :
(A) K2SO4
(B) KCl
(C) KNO3
(D) K2HPO4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. निम्न में से, किस प्रकार के प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण सबसे कम प्रभावी होता है ?
(A) पीले प्रकाश में
(B) नीले प्रकाश में
(C) लाल प्रकाश में
(D) हरे प्रकाश में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!