UKPSC ROARO Mains GS Exam Paper - 26 Oct 2024 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Mains GS Exam Paper – 26 Oct 2024 (Official Answer Key)

October 27, 2024

21. उत्तराखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था में प्रचलित मूल्यों पर प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 2023-24 में है
(a) 9.9 प्रतिशत
(b) 10.5 प्रतिशत
(c) 11.9 प्रतिशत
(d) 12.5 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. निम्न में से कौन सा एक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) का एक घटक नहीं है ?
(a) पर ड्रॉप मोर क्रॉप
(c) समेकित जलागम विकास कार्यक्रम
(b) हर खेत को पानी
(d) हर घर नल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड लाइवस्टॉक डेवलपमेन्ट बोर्ड को किस देश से रेड सिंधी व गिर पशुओं के जर्मप्लाज्म के आयात हेतु राष्ट्रीय नोडल एजेन्सी नामित किया है ?
(a) फ्रांस
(b) इण्डोनेशिया
(c) ब्राज़ील
(d) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. भारतीय प्रधानमंत्री को आधिकारिक तौर पर ऑर्डर सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सम्मानित किया गया । इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
1. यह फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है ।
2. यह पुरस्कार 2019 में भारतीय प्रधानमंत्री को प्रदान किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों ही
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. निम्नलिखित में से किस समूह में बिम्सटेक और सार्क दोनों के सभी देश सदस्य हैं ?
(a) भारत, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार
(b) बांग्लादेश, थाईलैंड, भारत, नेपाल, श्रीलंका
(c) बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल
(d) मालदीव, बांग्लादेश, भारत, नेपाल, श्रीलंका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. हाल ही में खबरों में रहे ‘जोरावर’ का सबसे अच्छा वर्णन निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) भारतीय स्वदेशी लाइट टैंक
(b) भारतीय नौसेना का परमाणु ऊर्जा से चलने वाला जहाज़
(c) भारत का मिसाइल रोधी कार्यक्रम
(d) भारतीय सेना का परमाणु ऊर्जा से चलने वाला विमानवाहक पोत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. हाल ही में इज़रायली सेना और हमास के बीच संघर्ष में फँसे अपने नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए भारत ने निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेशन शुरू किया ?
(a) ऑपरेशन दोस्त
(b) ऑपरेशन गंगा
(c) ऑपरेशन अजय
(d) ऑपरेशन मैत्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया ‘यू-विन’ निम्न में से किससे सम्बंधित है ?
(a) बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण
(b) कोविड टीकाकरण
(c) टी.बी. रोगियों के उपचार हेतु कार्यक्रम
(d) नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पोर्टल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. “एक्सर्साइज़ नोमैडिक एलीफेंट 2024″ के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
1. यह भारत और थाइलैंड के बीच एक संयुक्त अभ्यास था।
2. इसकी शुरुआत उमरोई (मेघालय) में हुई।
3. आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के लिए संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना इस ऑपरेशन का लक्ष्य था ।
4. भारतीय सेना और मंगोलिया इस अभ्यास का हिस्सा थे ।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें :
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2024’ का निम्नलिखित में से क्या विषय (थीम) है ?
(a) अप्रत्याशित के लिए तैयार रहें
(c) सुरक्षित भोजन, श्रेष्ठ स्वास्थ्य,
(b) खाद्य मानक जीवन बचाते हैं।
(d) स्वस्थ कल के लिए आज भोजन बचाइए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. भारत के प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड में किस धार्मिक पर्यटन मार्ग की शुरुआत की गई ?
(a) तुंगनाथ – केदारनाथ
(b) आदि कैलाश – ओम पर्वत
(c) चितई – जागेश्वर
(d) उत्तराकाशी – गोविंद घाट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. 2024 में उत्तराखण्ड से किसको पद्म श्री सम्मान प्राप्त हुआ ?
(a) अनिल जोशी
(b) डॉ. यशवंत सिंह कटोच
(c) प्रीतम भरतवाण
(d) वंदना कटारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. भारत में किस राज्य ने सबसे पहले समान नागरिक संहिता कानून बनाया ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखण्ड
(d) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. आई.डब्ल्यू. एफ. भारोत्तोलन विश्व कप 2024 में महिलाओं के 55 कि.ग्रा. वर्ग में किसने जीत हासिल की है ?
(a) कर्णम मल्लेश्वरी
(b) कुंजरानी देवी
(c) बिन्दिया रानी देवी
(d) मीराबाई चानु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. राष्ट्रपति भवन के दरबार सभागार का नाम बदल कर ______ रखा गया है।
(a) शिवाजी मण्डप
(b) भारत मण्डप
(c) अशोक मण्डप
(d) गणतंत्र मण्डप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. 4 जुलाई, 2024 को आयोजित शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ ?
(a) कज़ाकिस्तान
(b) किरगिस्तान
(c) उज्बेकिस्तान
(d) तजाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. विम्बलडन ओपन 2024 पुरुष सिंगल्स टेनिस टाइटल का खिताब किसने जीता है ?
(a) हेनरी पैटन
(b) जॉन जेलिंगकिस
(c) नोवाक जोकोविक
(d) कार्लोस अलकाराज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. 2024 के 96वें ऑस्कर पुरस्कार में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ पिक्चर का पुरस्कार जीता ?
(a) ओपनहाइमर
(b) ड्यून
(c) बार्बी
(d) द फेबलमान्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. नीति आयोग द्वारा जारी राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2023 में किस राज्य को सबसे कम गरीब के रूप पहचाना गया ?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. 15 जून, 2024 को प्रकाशित पुस्तक “ए फ्लाई ऑन द आर.बी.आई. वाल” के लेखक कौन हैं ?
(a) अल्पना किलावाला
(b) आर. अश्विन
(c) पीयूष पाण्डेय
(d) उर्जित पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop