UKPSC ROARO in Advocate General's Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO in Advocate General’s Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

July 27, 2025

81. 27 फरवरी, 2025 को जैव-विविधता सम्मेलन (सीबीडी) का सीओपी 16 कहाँ संपन्न हुआ?
(a) कैली में
(b) रोम में
(c) हेलसिंकी में
(d) जेनेवा में

Show Answer/Hide

Answer – (B)
COP-16 (Conference of Parties) जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का 16वाँ सत्र 27 फरवरी 2025 को कोलंबिया के कैली (Cali) शहर में संपन्न हुआ। इसमें वैश्विक जैव विविधता लक्ष्यों पर चर्चा की गई।

82. गुप्त सम्राटों द्वारा निर्गत स्वर्ण मुद्राओं को किस नाम से जाना जाता था?
(a) शतमान
(b) निष्क
(c) दिनार
(d) द्रह्म

Show Answer/Hide

Answer – (C)
गुप्त काल में विशेष रूप से समुद्रगुप्त और चंद्रगुप्त द्वितीय द्वारा जारी की गई स्वर्ण मुद्राएँ ‘दीनार’ (Dinar) कहलाती थीं। इन पर शासकों की आकृति और विजय संबंधी विवरण अंकित होते थे।

83. जगन्नाथ पंडितराज निम्नलिखित में से किस मुगल शासक का राजदरबारी कवि था?
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) बहादुर शाह
(d) शाहजहाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)
जगन्नाथ पंडितराज, संस्कृत के विद्वान और कवि, मुगल सम्राट शाहजहाँ के दरबार में राजकवि के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने कई संस्कृत ग्रंथों की रचना की।

84. दारा शिकोह ने उपनिषदों का फ़ारसी अनुवाद किया। यह किस नाम से जाना जाता था?
(a) सिर-ए-अकबर
(b) सकीनत-उल-आलीया
(c) मज्म-उल-अफकार
(d) मज्म-उल-बहरेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)
दारा शिकोह, शाहजहाँ का पुत्र, आध्यात्मिक विचारों से प्रभावित था। उसने उपनिषदों का फ़ारसी अनुवाद किया जिसका नाम था “सिर-ए-अकबर”, जिसका अर्थ है — महान रहस्य।

85. निम्नलिखित में से कौन सोलहवीं शताब्दी में एक उल्लेखनीय वैज्ञानिक था?
(a) मुहम्मद काज़िम
(b) फैज़ी
(c) फतुल्लाह शीराज़ी
(d) जामशेद अल खुरसी

Show Answer/Hide

Answer – (C)
फतुल्लाह शीराज़ी, सोलहवीं शताब्दी में भारत आए एक प्रसिद्ध ईरानी विद्वान और वैज्ञानिक थे। अकबर के दरबार में उन्होंने खगोलशास्त्र, गणित, और युद्ध विज्ञान में योगदान दिया।

86. शेरशाह की मृत्यु के पश्चात् इस्लाम शाह की उपाधि के साथ कौन शासक बना था?
(a) ख्वाज़ खाँ
(b) जलाल खाँ
(c) मुहम्मद खान
(d) अब्दुल्ला खान

Show Answer/Hide

Answer – (B)
शेरशाह सूरी की मृत्यु के बाद उनके पुत्र जलाल खाँ ने सिंहासन ग्रहण किया और उसने इस्लाम शाह की उपाधि धारण की। वह शेरशाह के प्रशासनिक सुधारों को जारी रखने वाला उत्तराधिकारी था।

87. निम्नलिखित में से कौन दो बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित हुआ?
(a) ए.ओ. ह्यूम
(b) सी.एफ. एंड्रयूज़
(c) विलियम वैडरबर्न
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

Show Answer/Hide

Answer – (C)
सर विलियम वैडरबर्न एक ब्रिटिश समर्थक कांग्रेस नेता थे, जिन्होंने 1889 (बॉम्बे) और 1893 (लाहौर) अधिवेशनों में कांग्रेस अध्यक्षता की। वे कांग्रेस के नरमपंथी समर्थकों में माने जाते थे।

88. ‘मराठों का मैकियावेली’ के रूप में कौन जाना जाता था?
(a) बाजी राव
(b) छत्रपति शिवाजी
(c) बालाजी विश्वनाथ
(d) नाना फड़नवीस

Show Answer/Hide

Answer – (D)
नाना फड़नवीस मराठा साम्राज्य के एक चतुर और प्रभावशाली मंत्री थे। अपनी रणनीतिक चतुराई के कारण उन्हें “मराठों का मैकियावेली” कहा गया, जैसे इटली के मैकियावेली को राजनीतिक चतुराई के लिए जाना जाता है।

89. किसने 1800 में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की थी?
(a) विलियम जॉन्स
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) विलियम केरी
(d) चार्ल्स वुड

Show Answer/Hide

Answer – (B)
लॉर्ड वेलेजली, बंगाल के गवर्नर जनरल ने 1800 में कलकत्ता (कोलकाता) में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की, जिससे ब्रिटिश अधिकारी भारतीय भाषाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।

90. निम्नलिखित में से कौन आदिवासी समुदायों में ‘धरती आबा’ नामक लोकप्रिय नाम से पुकारा जाता था?
(a) तिलका माझी
(b) बिरसा मुंडा
(c) विष्णु मानकी
(d) गोविन्द गुरु

Show Answer/Hide

Answer – (B)
बिरसा मुंडा, झारखंड क्षेत्र के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्हें लोग “धरती आबा” (धरती पिता) के नाम से श्रद्धा से पुकारते थे। उन्होंने अंग्रेजों और ज़मींदारों के शोषण के विरुद्ध आंदोलन चलाया।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop