UKPSC ROARO in Advocate General's Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO in Advocate General’s Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

July 27, 2025

41. बाइनरी संग्रहण में प्रयुक्त सूचना की सबसे छोटी इकाई है ?
(a) बिट
(b) बाइट
(c) वर्ड
(d) किलोबाइट

Show Answer/Hide

Answer – (A)
“बिट” (bit = binary digit) कंप्यूटर में डेटा की सबसे छोटी इकाई है, जो केवल दो मान रख सकती है – 0 या 1। 8 बिट मिलकर 1 बाइट बनाते हैं।

42. निम्नलिखित में से कौन सा सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है ?
(a) लिंकर्स
(b) डिवाइस ड्राइवर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) वर्ड प्रोसेसर

Show Answer/Hide

Answer – (D)
वर्ड प्रोसेसर (जैसे MS Word) एक एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर है, जबकि ऑपरेटिंग सिस्टम, लिंकर्स और डिवाइस ड्राइवर सिस्टम सॉफ़्टवेयर हैं।

43. पादप में जाइलम उत्तरदायी है
(a) ऑक्सीजन के वहन के लिए
(b) एमिनो अम्लों के वहन के लिए
(c) जल के वहन के लिए
(d) भोजन के वहन के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)
जाइलम पौधों में जल और खनिजों को जड़ों से पत्तियों तक पहुँचाने का कार्य करता है।

44. मनुष्य के शरीर में आरबीसी का औसत जीवनकाल है
(a) 130 दिन
(b) 110 दिन
(c) 100 दिन
(d) 120 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)
लाल रक्त कोशिकाएँ (RBCs) लगभग 120 दिन तक शरीर में जीवित रहती हैं, इसके बाद ये प्लीहा (spleen) में नष्ट हो जाती हैं।

45. बेंजीन में सिग्मा बंधों की संख्या होती है
(a) 6
(b) 9
(c) 12
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)
बेंजीन (C₆H₆) में 6 कार्बन और 6 हाइड्रोजन होते हैं। इसमें 6 C–H सिग्मा बंध और 3 C–C सिग्मा बंध होते हैं। कुल = 9 सिग्मा बंध

46. ग्रीन हाउस गैसें हैं
(a) CO₂, CH₄, N₂O तथा CFCs
(b) H₂O, SiO₂ तथा Cr
(c) H₂S, O₂ तथा N₂
(d) H₂S, H₂O तथा Cr

Show Answer/Hide

Answer – (A)
ये गैसें वातावरण में ग्रीन हाउस प्रभाव उत्पन्न करती हैं, जिससे ग्लोबल वार्मिंग होती है। CFCs (क्लोरोफ्लोरोकार्बन) ओज़ोन परत को भी नुकसान पहुँचाते हैं।

47. दाब की एस आई इकाई है
(a) न्यूटन
(b) मीटर/से.
(c) मीटर/से.2
(d) न्यूटन/मी²

Show Answer/Hide

Answer – (D)
SI इकाई: न्यूटन / वर्ग मीटर = Pascal (Pa)

48. आकारिकीय तथा आनुवंशिक रूप से एकसमान जीवों के लिए शब्द रचना है
(a) कोशिका विभाजन
(b) क्लोन
(c) द्वि-विखंडन
(d) मुकुलन

Show Answer/Hide

Answer – (B)
क्लोन वे जीव होते हैं जो आकारिकीय (morphological) और आनुवंशिक (genetic) रूप से पूरी तरह एक जैसे होते हैं, जैसे – एक पौधे की कटिंग से उगाए पौधे।

49. रक्त का थक्का बनाने में कौन सा विटामिन सहायक है ?
(a) विटामिन-C
(b) विटामिन-A
(c) विटामिन-K
(d) विटामिन-D

Show Answer/Hide

Answer – (C)
विटामिन-K रक्त में थक्का बनने (blood clotting) की प्रक्रिया में आवश्यक प्रोटीन बनाने में सहायक होता है।

50. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है
(a) 4CaSO₄.H₂O
(b) CaSO₄. 1/3H₂O
(c) CaSO₄.1/2H₂O
(d) CaSO₄.1/5H₂O

Show Answer/Hide

Answer – (C)
प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) का सूत्र कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट है। यह जिप्सम (CaSO₄·2H₂O) को गर्म करके बनता है।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop