UKPSC RO ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Answer Key)

UKPSC RO/ ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Official Answer Key)

101. विकल्पों में से वह युग्म चुनिए जो मूल शब्द युग्म से समान रूप से संबंधित है।
जंभाई : नीरसता
(a) गुस्सा : पागलपन
(b) स्वप्न : नींद
(c) बेचैनी : विद्रोह
(d) मुस्कान : मनोरंजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. किसी निश्चित कूट में GO = 32, SHE = 49 है, तो SOME बराबर होगा :
(a) 62
(b) 58
(c) 64
(d) 56

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. रेखा A. रेखा B पर लम्ब और रेखा C के समानान्तर है । रेखा D, रेखाओं E एवं F दोनों पर लम्ब है । रेखा A, रेखा E पर लम्ब हैं । निम्नलिखित में कौन सा कथन सही है ?
(a) A, D एवं C समानान्तर हैं।
(b) C, D एवं F समानान्तर हैं।
(c) C, A पर लम्ब है।
(d) Bऔर E समानान्तर हैं और F पर लम्ब हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. 1 से 100 के मध्य ऐसी कितनी संख्याएँ हैं, जो न केवल 4 से पूर्णतः विभाजित हो बल्कि 4 उनका एक अंक भी हो?
(a) 7
(b) 10
(c) 12
(d) 19

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. वर्तमान में X की आयु Y की आयु से दुगुनी है । तीन वर्ष पूर्व X, Y से तीन गुना बड़ा था । अब X की आयु क्या है?
(a) 6 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 12 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. वह संख्या ज्ञात कीजिए जिसमें उसी संख्या का तेरह गुना को जोड़ने पर 112 प्राप्त होता है।
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 13

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. यदि एक निश्चित कूट भाषा में ‘253’ का अर्थ ‘books are old’ हो, ‘546’ का अर्थ ‘man is old’ और ‘378’ का अर्थ ‘buy good books’ हो, तो ‘are’ का कूट है।
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. यदि आपका मुह उत्तर-पूर्व की ओर है और 10 मी. उसी दिशा में चलें, बायें मुड़कर और 7.5 मी. चलें, तब आप हैं:
(a) प्रारंभिक स्थिति से 12.5 मी. दक्षिण में
(b) प्रारंभिक स्थिति से 12.5 मी. पूर्व में
(c) प्रारंभिक स्थिति से 12.5 मी. उत्तर में
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. 17 दिसम्बर, 2002 को शनिवार था, 22 दिसम्बर, 2004 को कौन सा दिन था ?
(a) सोमवार
(b) मंगलबार
(c) बुधवार
(d) रविवार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. ‘X’ सप्ताहों और ‘X’ दिनों में कुल कितने दिन होंगे ?
(a) 7X2
(b) 8X
(c) 14X
(d) 7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. निम्नलिखित में से कौन सा आरेख, महिलाओं, माताओं एवं अभियन्ताओं के मध्य सम्बन्ध को सबसे सही तरह, से दर्शाता है?
UKPSC RO ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Answer Key)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. 5 और 6 बजे के बीच किस समय घड़ी की सुइयाँ 3 मिनट के अन्तर पर होती हैं ?
(a) 5 बजकर 24 मिनट
(b) 5 बजकर 28 मिनट
(c) 5 बजकर 17 मिनट
(d) 5 बजकर 46 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. वर्तमान में A की आयु और B की आयु का अनुपात 1: 3 है। 8 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 1:2 होगा। कितने वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 1:5था?
(a) 6 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 4 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

114. श्रेणी में कौन सा अगला पद आता है ।
YEB, WFD, UHG, SKI, ?
(a) QGL
(b) QOL
(c) TOL
(d) QNL

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. मेघा का का 51 विद्यार्थियों की कक्षा में 21वां स्थान है। उसका नीचे की ओर से कौन सा स्थान है?
(a) 31
(b) 29
(c) 30
(d) 22

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. एक सीढी पर पांच लड़कियां बैठी हैं। सरला, चित्रा से ऊपर लेकिन डेजी से नीचे हैं। विम्मी, सरला एवं चित्राके बीच हैं। डेजी, अनु व सरला के मध्य है। सीढी पर सबसे ऊपर कौन है?
(a) डेजी
(b) अनु
(c) विम्मी
(d) चित्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. निम्नलिखित शृंखला में कौन सी आकृति अगली होगी ? उत्तर में से चुनिए :
UKPSC RO ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. निम्नलिखित को एक तार्किक क्रम में लिखिए :

ताला,  दरवाजा,  चाबी,  स्विच खोलना,  कमरा
1 2 3 4 5

(a) 4, 3, 1, 2, 5
(b) 5, 4, 3, 1, 2
(c) 3, 1, 2, 5, 4
(d) 4, 5, 2, 1, 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. नीचे दो कथन एवं उन पर आधारित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। इनके आधार पर कौन सा उत्तर सही है ?
कथन:
(i) लेखक ज्ञानी लोग होते हैं।
(ii) कुछ चिकित्सक लेखक होते हैं।
निष्कर्ष :
(I) कुछ चिकित्सक ज्ञानी लोग होते हैं।
(II) कुछ ज्ञानी लोग चिकित्सक होते हैं।
(a) केवल (I) अनुसरण करता है।
(b) केवल (II) अनुसरण करता है।
(c) (I) एवं (II) दोनों अनुसरण नहीं करते हैं।
(d) (I) एवं (II) दोनों अनुसरण करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. दो रेलगाड़ियाँ प्रत्येक 120 मी. लम्बी, समानान्तर पटरियों पर विपरीत दिशाओं में क्रमशः 40 मीटर/मिनट तथा 20 मीटर/मिनट की चाल से चल रही हैं । दोनों एक दूसरे को कितने समय में पार कर लेंगी?
(a) 1 मिनट
(b) 2 मिनट
(c) 3 मिनट
(d) 4 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!