UKPSC RO ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Answer Key)

UKPSC RO/ ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Official Answer Key)

61. यह धारणा की आर्थिक वृद्धि सभी क्षेत्रों में नीचे तक पहुँचेगी, को जाना जाता है :
(a) पम्प प्राइमिंग
(b) ट्रिकल डाउन
(c) प्रसार सिद्धांत
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. निम्नलिखित में से कौन एक ग्रीन हाऊस गैस नहीं है?
(a) मीथेन
(b) ओजोन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-2021 के अनुसार, 2020-2021 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का हिस्सा क्या है?
(a) 17.8%
(b) 19.9%
(c) 16.8%
(d) 17.2%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ किस वर्ष में आरम्भ किया गया था ?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. भारत के केन्द्रीय बजट 2021-22 में राजकोषीय घाटा लक्षित है :
(a) GDP का 3.0%
(b) GDP का 4.5%
(c) GDP का 5.5%
(d) GDP का 6.8%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. राष्ट्रपति द्वारा अपना त्यागपत्र सम्बोधित किया जाता है।
(a) उप-राष्ट्रपति को
(b) लोक सभा अध्यक्ष को
(c) प्रधानमंत्री को
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवानिवृत्ति प्राप्त करते हैं ?
(a) 58 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) 65 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के लिए कितने सदस्यों को मनोनित किया जाता है ?
(a) 08
(b) 10
(c) 12
(d) 15

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. निम्न में से किस देश का भूमध्य सागर के साथ तट नहीं है?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) लीबिया
(d) जर्मनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. निम्न में से कौन सा पर्वतीय दर्रा उत्तराखंड राज्य में स्थित नहीं है ?
(a) लिपुलेख पास
(b) शिपकी ला पास
(c) माना पास
(d) नोमा पास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. निम्न में से किस भारतीय राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं लगती है ?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. निम्न में से किस राज्य में से कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) त्रिपुरा
(d) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. ‘लेपचा’ व ‘हो’ जनजातियाँ सामान्यतः भारत के किस भाग में पायी जाती है?
(a) मध्य भारत
(b) उत्तर-पूर्वी भारत
(c) दक्षिण भारत
(d) पश्चिम भारत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. निम्न में से किस भारतीय राज्य में उच्च सड़क सघनता है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. निम्न में से कौन सा खनिज ‘कोडूराइट’ अंतर्वेधी चट्टान से संबंधित है ?
(a) लोहा
(b) मैंगनीज
(c) कॉपर
(d) काओलिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. हीराकुण्ड परियोजना किस नदी का जल उपयोग करती है ?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) सोन
(d) महानदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. इंदिरा गांधी नहर परियोजना निम्न में से किस नदी से पानी लाती है ?
(a) रावी
(b) व्यास
(c) सतलुज
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान स्थित है:
(a) गुरुग्राम
(b) लुधियाना
(c) नई दिल्ली
(d) मथुरा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. निम्नलिखित में से कौन भारत का वर्तमान में सबसे बड़ा वस्तु निर्यात साझीदार है?
(a) चीन
(b) यू.ए.ई.
(c) हांगकांग
(d) यू.एस.ए.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. निम्न में से कौन सी शीत (ठण्डी) धारा नहीं है ?
(a) कैलिफोर्निया धारा
(b) बैंग्उएला धारा
(c) ओया सिवो धारा
(d) नार्वेजियाई धारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!