UKPSC Rakshak Exam Paper 06 August 2023 (Answer Key)

UKPSC Rakshak (रक्षक) Exam Paper 06 August 2023 (Answer Key)

August 6, 2023

81. किस सामासिक पद में सम्बन्ध तत्पुरुष नहीं है ?
(a) पनघट
(b) बैलगाड़ी
(c) कामचोर
(d) सन्धिपत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. निम्नांकित में ‘अयादि’ स्वर सन्धि का उदाहरण है :
(a) शरणार्थी
(b) उपेन्द्र
(c) हितैषी
(d) गायक

Show Answer/Hide

Answer – (D)
गायक = गै + अक (ऐ + अ = य)

83. ‘इन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द है :
(a) वज्रपाणि
(b) चक्रपाणि
(c) शूलपाणि
(d) पिनाकपाणि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. ‘भानुमती का कुनबा’ मुहावरे का प्रयोग निम्नलिखित में से किस अर्थ में होता है ?
(a) भाई-भतीजावाद
(b) दूर के रिश्तेदारों का समूह
(c) असामाजिक तत्त्वों का संगठन
(d) बेमेल व्यक्तियों का समूह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है ?
(a) परिणत
(b) स्रष्टा
(c) अंतर्ध्यान
(d) दुरवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (C)
अंतर्ध्यान – अंतर्धान

86. ‘ल’ और ‘ल्ह’ ध्वनियों को उच्चारण प्रयत्न के आधार पर किस वर्ग में रखा जाता है ?
(a) उत्क्षिप्त
(b) पार्श्विक
(c) संघर्षी
(d) प्रकंपित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. इनमें से महाप्राण ध्वनि नहीं है :
(a) थ
(b) घ
(c) भ
(d) द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. ‘अवसर का लाभ उठाना’ अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा है :
(a) बहती गंगा में हाथ धोना ।
(b) जो मन चंगा तो कठौती में गंगा ।
(c) घाट-घाट का पानी पीना ।
(d) गंगा गए तो गंगादास, जमुना गए तो जमुनादास ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. आश्चर्य भाव अथवा सम्बोधन को सूचित करने के लिए निम्नलिखित में से किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(a) :
(b) ;
(c) –
(d) !

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. लिखते समय भूल गए शब्द या विवरण को जोड़ने के लिए लगाए जाने वाले चिह्न (^) को कहा जाता है :
(a) अवतरण
(b) हंसपद
(c) योजक
(d) निर्देशक

Show Answer/Hide

Answer – (B)
विस्मरण चिन्ह / त्रुटिपूरक चिन्ह / हंसपद – (^)

91. ‘विस्तार’ का विलोम शब्द है :
(a) संक्षेप
(b) सूक्ष्म
(c) छोटा
(d) लघु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. निम्नलिखित में ‘लोकोक्ति’ है :
(a) कचूमर निकलना ।
(b) ओखली में सिर देना ।
(c) जीती मक्खी नहीं निगली जाती।
(d) उल्टी गंगा बहना ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. ‘संन्यासी’ का विलोम शब्द है :
(a) राजा
(b) भोगी
(c) गृहस्थ
(d) ब्रह्मचारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. ‘जो पढ़ेगा सो ज्ञानी होगा’ – इस वाक्य में कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निजवाचक सर्वनाम
(b) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) प्रश्नवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. ‘पुस्तक’ शब्द में कौन सी संज्ञा है ?
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) समूहवाचक संज्ञा
(d) द्रव्यवाचक संज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. ‘विशेषण’ से निर्मित संज्ञा शब्द है :
(a) ममत्व
(b) लड़कपन
(c) मर्दानगी
(d) मिठास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. ‘जिसके समान कोई दूसरा न हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है :
(a) अनुपम
(b) अद्वितीय
(c) अतुलनीय
(d) अद्भुत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘बादल’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) जलद
(b) नीरद
(c) मेघ
(d) वारिधि

Show Answer/Hide

Answer – (D)
वारिधि – समुद्र

99. ‘जहाँ पर कठिनाई से पहुँचा जा सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है :
(a) अगम्य
(b) दुर्गम
(c) दुर्लघ्य
(d) दुर्लभ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. ‘किंकर्तव्य विमूढ़’ शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए उपयुक्त है ?
(a) जो कार्य करने में असमर्थ हो।
(b) जिसे कोई मार्ग न सूझे ।
(c) क्या करें, क्या न करें की मनःस्थिति।
(d) जब निर्णय लेने में कोई असमंजस न हो ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop