UKPSC Rakshak Exam Paper 06 August 2023 (Answer Key)

UKPSC Rakshak (रक्षक) Exam Paper 06 August 2023 (Answer Key)

61. सन् 2011 की जनगणना के आँकड़ों के आधार पर भारत के निम्न में से किस राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व है ?
(a) केरल
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (D)
(a) केरल – 860
(b) पश्चिम बंगाल – 1028
(c) उत्तर प्रदेश – 829
(d) बिहार – 1106

62. भारत में वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग (60 वर्ष से अधिक) का प्रतिशत वर्ष 1901 में 5.1 प्रतिशत था, यह 2011 की जनगणना में बढ़कर कितने प्रतिशत हो गया ?
(a) 10.3 प्रतिशत
(b) 9.5 प्रतिशत
(c) 8.4 प्रतिशत
(d) 11.5 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. भारत के निम्नलिखित हिमनदों में से सर्वाधिक लम्बाई वाला हिमनद कौन सा है ?
(a) गोमुख हिमनद
(b) सियाचिन हिमनद
(c) बियाफो हिमनद
(d) चाँगो-लुंग्मा हिमनद

Show Answer/Hide

Answer – (B)
सियाचिन ग्लेशियर हिमालय काराकोरम क्षेत्र का सबसे बड़ा हिमनद है, यह भारत का सबसे लंबा ग्लेशियर है

64. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तराखंड का जनपद समूह वर्ष 2020-21 में गन्ने का अग्रणी उत्पादक था ?
(a) हरिद्वार, उधमसिंह नगर, देहरादून
(b) हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर
(c) देहरादून, उधमसिंह नगर, चमोली
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. उत्तराखण्ड सरकार का शैलेश मटियानी पुरस्कार निम्न में से किससे संबंधित है ?
(a) ग्रामीण आजीविका
(b) प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा
(c) कौशल विकास
(d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

Show Answer/Hide

Answer – (B)
शिक्षा के उन्नयन एवं गुणात्मक सुधार हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार प्रदान करते है।

66. उत्तराखण्ड में भूमि उपयोग सर्वेक्षण (एल.यू.एस.) 2009-10 के अनुसार, कुल प्रतिवेदित क्षेत्र का कितना प्रतिशत हिस्सा कृषि योग्य भूमि का था ?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 18 प्रतिशत
(c) 14 प्रतिशत
(d) 25 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (C)
राज्य का अधिकांश क्षेत्र जंगलों और बंजर भूमि के अंतर्गत है, इस प्रकार कुल रिपोर्ट किए गए क्षेत्र 56.72 लाख हेक्टेयर में से खेती के लिए केवल 7.41 लाख हेक्टेयर (लगभग 14%) (एलयूएस 2009-10) भूमि बची है।

67. बद्रीनाथ निम्नलिखित में से किस पंथ का मुख्य केन्द्र है ?
(a) नाथ पंथ
(b) वैष्णव पंथ
(c) शैव पंथ
(d) पशुपत पंथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड की ग्रामीण-शहरी जनसंख्या का प्रतिशत अनुपात है :
(a) 72.85 : 27.15
(b) 66.85 : 33.15
(c) 69.76 : 30.24
(d) 78.75 : 21.25

Show Answer/Hide

69. उत्तराखण्ड सरकार कितने सतत् विकास लक्ष्यों (एस.डी.जी.) पर कार्य कर रही है ?
(a) 17
(b) 15
(c) 10
(d) 14

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. उत्तराखण्ड राज्य में हाल के वर्षों में निम्न में से किन स्थानों पर रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है ?
(a) ऋषिकेश – कर्णप्रयाग
(b) हरिद्वार – देहरादून
(c) देहरादून – ऋषिकेश
(d) देहरादून – काठगोदाम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. उत्तराखण्ड सरकार की वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना संबंधित है :
(a) सेना
(b) मातृ शक्ति
(c) स्व-रोजगार
(d) हस्तशिल्प

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. निम्नलिखित में से कौन सी नदी उत्तराखण्ड को हिमाचल प्रदेश से पृथक करती है ?
(a) काली नदी
(b) सिन्धु नदी
(c) टौंस नदी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. निम्नलिखित में से किस उत्तराखण्ड जनपद में ‘राजी’ जनजाति मिलती है ?
(a) चम्पावत
(b) उत्तरकाशी
(c) उधमसिंह नगर
(d) हरिद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (A)
राजी जनजाति के लोग उत्तराखण्ड राज्य में मुख्यतः पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला, डीडीहाट, कनालीछीनी विकासखंड के 7 गाँवों में, चंपावत के कुछ गाँव में व नैनीताल में भी निवास करती है।

74. 2011 जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस जनपद में महिलाओं की जनसंख्या सबसे कम है ?
(a) चम्पावत जनपद
(b) बागेश्वर जनपद
(c) चमोली जनपद
(d) पिथौरागढ़ जनपद

Show Answer/Hide

Answer – (A)
(a) चम्पावत जनपद – 1,28,523
(b) बागेश्वर जनपद – 1,35,572
(c) चमोली जनपद – 1,97,614
(d) पिथौरागढ़ जनपद – 2,44,133

75. जनगणना 2001-11 की अवधि में उत्तराखण्ड के किस जनपद में जनसंख्या वृद्धि प्रतिशत दर सबसे अधिक थी ?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) उधमसिंह नगर
(d) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (C)
(a) हरिद्वार – 30.63 %
(b) देहरादून – 32.33 %
(c) उधमसिंह नगर – 33.45 %
(d) नैनीताल – 25.13%

खण्ड – 2 (सामान्य हिन्दी)

76. अनुनासिक वर्ण नहीं है :
(a) झ्
(b) म्
(c) ञ्
(d) ण्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द उपसर्ग और प्रत्यय दोनों के मेल से निर्मित है ?
(a) अकथनीय
(b) लाजवाब
(c) बिकाऊ
(d) गायिका

Show Answer/Hide

Answer – (A)
अकथनीय शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है। नियमित शब्द में अ उपसर्ग जुड़ने से यह अकथनीय शब्द बना है। अकथनीय शब्द में ईय प्रत्यय का भी प्रयोग हुआ है। अतः स्पष्ट है कि अकथनीय शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है।

78. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द का चयन कीजिए:
(a) धनुषाकार
(b) अँगीठी
(c) मित्र
(d) पक्षी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. ‘खप्पर’ शब्द इनमें से किस कोटि का है ?
(a) देशज
(b) विदेशी
(c) तद्भव
(d) तत्सम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है :
(a) गिद्ध
(b) नैहर
(c) खेत
(d) गोष्ठ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!