21. यू आर एल का पूर्ण रूप है :
(a) अनइंटरप्टेड रिसोर्स लोकेटर
(b) अनइंटरप्टेड रिकॉर्ड लोकेटर
(c) यूनिफॉर्म रिकॉर्ड लोकेटर
(d) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
Show Answer/Hide
URL का पूर्ण रूप यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर है।
22. उसे पहचानिए जो एक नेटवर्किंग डिवाइस नहीं है।
(a) स्विच
(b) ट्रैफिक ऐनालाइज़र
(c) ब्रिज
(d) राउटर
Show Answer/Hide
ट्रैफिक ऐनालाइज़र (ब्रेथ-एनालाइजर) टेस्ट यानी सांसों में एल्कॉहल की मात्रा जांचने का परीक्षण, जो यह पता लगाता है कि वे चालक नशे में हैं या नहीं।
23. निम्नलिखित सर्वरों में से पहचान करें जो लैन (LAN) उपभोगकर्ताओं को डेटा साझा करने की अनुमति देता है :
(a) संचार सर्वर
(b) बिन्दु सर्वर
(c) डेटा सर्वर
(d) फाइल सर्वर
Show Answer/Hide
24. हँसाने वाली गैस का रासायनिक सूत्र है :
(a) NH3
(b) NO2
(c) N2O
(d) N2O2
Show Answer/Hide
25. प्रकाश तन्तु कार्य करता है।
(a) कुल उत्सर्जन के सिद्धान्त पर
(b) कुल अवशोषण के सिद्धान्त पर
(c) कुल परावर्तन के सिद्धान्त पर
(d) कुल आन्तरिक परावर्तन के सिद्धान्त पर
Show Answer/Hide
प्रकाशीय तन्तु पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कार्य पर कार्य करता है। प्रकाशीय तन्तु ऊर्जा की हानि के बिना सिग्नल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाता है। यह किसी भी विद्युत चुम्बकीय व्यतिकरण से मुक्त है। चूंकि प्रकाशीय तन्तु में कोई उच्च वोल्टेज नहीं होता है इसलिए वे इलेक्ट्रिक तार के लिए सुरक्षित होते हैं।
26. निम्न में से कौन सा एक अर्द्धचालक नहीं है ?
(a) Ge
(b) Si
(c) GaAs
(d) Al
Show Answer/Hide
27. साबुन के बुलबुले निम्न में से किस प्रक्रिया के कारण रंगीन दिखाई देते हैं ?
(a) व्यतिकरण
(b) विवर्तन
(c) ध्रुवीकरण
(d) परावर्तन
Show Answer/Hide
जब प्रकाश एक बुलबुले पर पड़ता है तो रंग बदलता हुआ प्रतीत होता है। एक इंद्रधनुष की तरह नहीं, जो अंतर अपवर्तन से उत्पन्न होता है, रंगों को साबुन के बुलबुले में देखा जाता है जो कि पतली परत के सामने और पीछे की सतहों से प्रतिबिंबित होने वाले प्रकाश के व्यतिकरण से उत्पन्न होता है।
28. फतेहपुर सीकरी स्थित ‘बुलन्द दरवाजा’ का निर्माण अकबर ने किस विजय के उपलक्ष्य में किया था ?
(a) अम्बर
(b) गुजरात
(c) मालवा
(d) काबुल
Show Answer/Hide
बुलंद दरवाजे का निर्माण सम्राट अकबर ने गुजरात पर विजय प्राप्त करने की स्मृति में 1602 ई. में करवाया।
29. निम्नलिखित में से किसे भारत में अंग्रेजी शिक्षा का मैग्नाकार्टा माना जाता है ?
(a) वुड्स डिस्पैच 1854
(b) मैकाले का विवरण पत्र
(c) 1813 का चार्टर एक्ट
(d) एल्फिस्टन रिपोर्ट 1823
Show Answer/Hide
वुड्स डिस्पैच को भारत में अंग्रेजी शिक्षा का मैग्ना कार्टा कहा जाता है। चार्ल्स वुड अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी के नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष थे। उन्होंने 1854 में भारत के तत्कालीन राज्यपाल जनरल लॉर्ड डलहौजी के पास एक प्रेषण भेजा।
30. निम्नलिखित में से किसने स्थायी बंदोबस्त लागू किया ?
(a) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड मैकाले
(d) लॉर्ड डलहौजी
Show Answer/Hide
स्थायी बंदोबस्त अथवा इस्तमरारी बंदोबस्त ईस्ट इण्डिया कंपनी और बंगाल के जमींदारों के बीच कर वसूलने से सम्बंधित एक स्थाई व्यवस्था हेतु सहमति समझौता था जिसे बंगाल में लार्ड कार्नवालिस द्वारा 22 मार्च, 1793 को लागू किया गया।
31. 5 फरवरी, 1922 की चौरी-चौरा घटना के फलस्वरूप किस आन्दोलन को स्थगित कर दिया गया ?
(a) खिलाफत आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
Show Answer/Hide
चौरी-चौरा घटना के कारण, महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन (1920-1922) को बंद कर दिया।
32. ‘गढ़राजवंश काव्य’ के लेखक कौन हैं ?
(a) मोलाराम तोमर
(b) सुदर्शन शाह
(c) भरत कवि
(d) मानशाह
Show Answer/Hide
गढ़वाल के प्रसिद्ध चित्रकार मोलाराम ब्रजभाषा के बहुत अच्छे कवि थे जिन्होंने अपने “गढ़ राजवंश” काव्य में गढ़वाल के ५२ राजाओं का वर्णन दोहा चौपाइयों में किया है।
33. उत्तराखण्ड के इतिहास में ‘मांगा कर’ निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बंधित था ?
(a) आपातकालीन कर
(b) चारागाह कर
(c) गृह कर
(d) सैन्य कर
Show Answer/Hide
34. औपनिवेशिक काल में उत्तराखण्ड के किस भाग में ‘खाम’ पद्धति प्रचलित थी ?
(a) रवाँई
(b) तराई भाबर
(c) जौनपुर
(d) गढ़वाल-कुमाऊँ सीमान्त क्षेत्र
Show Answer/Hide
35. ‘विष्णुप्रीत’ निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) ब्राह्मणों को भूमिदान
(b) वीर व्यक्तियों के सम्मान हेतु भूमिदान
(c) जागीर के रूप में भूमिदान
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. अल्मोड़ा में कुमाऊँ परिषद के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
(a) जयदत्त
(b) बद्रीदत्त
(c) तारादत्त
(d) रामदत्त
Show Answer/Hide
कुमाऊँ परिषद का पहला अधिवेशन 1917 में अल्मोड़ा में हुआ था। जिसकी अध्यक्षता जयदत्त जोशी ने की।
37. 1883 में किसकी अध्यक्षता में इल्बर्ट बिल के समर्थन में अल्मोड़ा में सभा हुई थी ?
(a) सदानन्द सनवाल
(b) बुद्धिबल्लभ पंत
(c) हरगोविन्द पंत
(d) बद्रीदत्त पाण्डे
Show Answer/Hide
1883 में अल्मोड़ा में नन्दा देवी के मैदान में आयोजित सभा में इलबर्ट बिल का समर्थन किया गया। बुद्धि बल्लभ पंत ने इस सभा की अध्यक्षता की तथा इसके पक्ष में भाषण दिया।
38. निम्नलिखित में से कौन सा एकल उपयोगकर्ता प्रचालन तंत्र है ?
(a) विंडोज़
(b) एम.एस. डॉस
(c) मैक
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. कनिष्क की राजधानी कौन सा नगर था ?
(a) काबुल
(b) पेशावर (पुरुषपुर)
(c) मुल्तान
(d) लाहौर
Show Answer/Hide
कनिष्क की मुख्य राजधानी पेशावर (वर्तमान में पाकिस्तान, तत्कालीन भारतवर्ष के) गाँधार प्रान्त के नगर पुरुषपुर में थी।
40. जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ थे
(a) 24वें तीर्थंकर
(b) 25वें तीर्थंकर
(c) 23वें तीर्थंकर
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
पार्श्वनाथ जैनों के 23वें तीर्थंकर थे।
24वें और अंतिम तीर्थंकर महावीर स्वामी थे।
66 gen ani chance
Iska English Version Bhi hai kya bata do pls