Q61. कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) निषेचन – युग्मक
(b) त्रिकसंयोजन – द्विनिषेचन
(c) प्रांकुर – मूलाग्र
(d) भ्रूणकोष – मादा युग्मकोद्भिद्
Show Answer/Hide
Q62. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी ?
(a) ई. जे. बटलर ने
(b) वाल्डेयर फ्लेमिंग ने
(c) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने
(d) रॉबर्ट हुक ने
Show Answer/Hide
1928 में ऐलेक्ज़ेंडर फ्लेमिंग ने पेनिसिलिन की खोज की थी, जो पहली प्रभावी एंटीबायोटिक मानी जाती है।
Q63. पौधों के वर्गीकरण का सही क्रम होता है :
(a) वर्ग – गण – कुल – वंश – जाति
(c) गण – वर्ग – वंश – कुल – जाति
(b) कुल – गण – वर्ग – वंश – जाति
(d) वंश – कुल – वर्ग – गण – जाति
Show Answer/Hide
Kingdom → Division → Class → Order (गण) → Family (कुल) → Genus (वंश) → Species (जाति)
Q64. अप्रैल, 2025 में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक का मुख्य फोकस क्या था ?
(a) वक्फ सम्पत्तियों का निजीकरण
(b) वक्फ सम्पत्तियों की पारदर्शिता और बेहतर प्रशासन सुनिश्चित
(c) वक्फ बोर्डों को खत्म करना
(d) धार्मिक संस्थाओं का राष्ट्रीकरण
Show Answer/Hide
Q65. अप्रैल, 2025 में केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने सीमावर्ती गाँवों के विकास के लिए किस कार्यक्रम को मंजूरी दी थी ?
(a) सांसद आदर्श ग्राम योजना
(b) जीवंत गाँव कार्यक्रम-II (वीवीपी -II)
(c) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
(d) दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
Show Answer/Hide
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल 2025 में सीमावर्ती गाँवों के विकास हेतु इस कार्यक्रम को मंजूरी दी थी।
Q66. अप्रैल, 2025 में मनाए गये ‘पोषण पखवाड़ा’ कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य क्या था ?
(a) योग और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना ।
(b) पूरे भारत में पोषण में सुधार करना, खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए ।
(c) नई स्वास्थ्य सेवा मूल ढाँचा परियोजनाएँ शुरू करना ।
(d) राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाना ।
Show Answer/Hide
पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य जनजागरूकता द्वारा कुपोषण को कम करना है।
Q67. इसरो का मॉड्यूल 4 अप्रैल, 2025 को वायुमण्डल में पुनः प्रवेश कर गया तथा हिन्द महासागर में उतरा । मॉड्यूल का नाम बताइए
(a) पीओईएम-एक्स-आर
(b) पीओईएम-4
(c) पीओईएम-6
(d) पीओईएम-के
Show Answer/Hide
Q68. मार्च, 2025 में भारत सरकार ने “एक राज्य, एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक” पहल के तहत कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) के विलय की घोषणा की ?
(a) 15
(b) 20
(c) 26
(d) 30
Show Answer/Hide
भारत सरकार ने मार्च 2025 में 26 RRBs के विलय की घोषणा की।
Q69. विकसित भारत यात्रा का एक मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सूचना का प्रसार करना और पहुँच को सुगम बनाना है ?
(a) पर्यावरण संरक्षण के प्रयास
(b) अंतरिक्ष अन्वेषण में प्रगति
(c) कल्याण और विकास योजनाएँ
(d) पारंपरिक कला और शिल्प को बढ़ावा देना
Show Answer/Hide
इस यात्रा का उद्देश्य सरकारी विकास और कल्याण योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाना था।
Q70. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन जैव-विविधता क्षति के कारण है / हैं ?
1. आवासीय क्षति एवं विखण्डन जंतुओं एवं पौधों के विलुप्तीकरण के मुख्य कारण हैं ।
2. मानव की गतिविधियों द्वारा प्राकृतिक संपदा का अधिक दोहन हो जाता है ।
3. जब एक जाति (स्पीशीज) विलुप्त होती है, तब उस पर आधारित दूसरी जंतु एवं पादप जातियाँ (स्पीशीज) विलुप्त नहीं होती हैं ।
नीचे दिये गये विकल्पों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 3
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 2
Show Answer/Hide