UKPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 29 June 2025 (Answer Key)

UKPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 29 June 2025 (Official Answer Key)

June 29, 2025

Q21. निम्नलिखित में से कौन सा अभिलेख उत्तराखण्ड में पंचायत द्वारा नहीं रखा जाता है ?
(a) स्वास्थ्य रजिस्टर
(b) परिवार रजिस्टर
(c) जन्म-मृत्यु पंजीकरण रजिस्टर
(d) अनुदान रजिस्टर

Show Answer/Hide

Answer – (A)
पंचायत परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु पंजीकरण रजिस्टर और अनुदान रजिस्टर रखती है, पर स्वास्थ्य रजिस्टर सामान्यत: नहीं रखती।

Q22. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित है ?
1. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष –          नित्यानंद स्वामी
2. उत्तराखण्ड के प्रथम महाधिवक्ता –      नंदाबल्लभ तिवारी
3. उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री –          इंदु कुमार पांडे
4. उत्तराखण्ड की प्रथम महिला राज्यपाल –            मार्गरेट अल्वा  
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) केवल 4
(d) 1 और 3 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष – के.सी. नियोगी
  • उत्तराखण्ड के प्रथम महाधिवक्ता – सत्यपाल जैन
  • प्रथम मुख्यमंत्री – नित्यानंद स्वामी।
  • प्रथम महिला राज्यपाल – मार्गरेट अल्वा।

Q23. निम्न में से किस वर्ष में उत्तराखण्ड में जौनसारी, थारू, भोटिया, बुक्सा एवं राजी जनजाति को अनुसूचित जनजाति घोषित किया गया था ?
(a) 1967
(b) 1968
(c) 1969
(d) 1970

Show Answer/Hide

Answer – (A)
1967 में जौनसारी, थारू, भोटिया, बुक्सा और राजी को अनुसूचित जनजाति घोषित किया गया था।

Q24. आई.एम.एफ. की अप्रैल, 2025 की ‘विश्व आर्थिक दृष्टिकोण’ रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में भारत की नॉमिनल ट्रिलीयन जी.डी.पी. ______ अमेरिकी डॉलर होगी।
(a) 4.187
(b) 4.871
(c) 5.171
(d) 5.923

Show Answer/Hide

Answer – (A)
आईएमएफ (IMF) की 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की नॉमिनल जीडीपी (Nominal GDP) लगभग 4.19 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है।

Q25. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
(1) फेमा 1 जून, 2000 से प्रभाव में आया ।
(2) फेरा मुख्यत: विदेशी ऋण दायित्व के लिए है ।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में सही कूट का चयन कीजिए 😐
(a) कथन (1) एवं (2) सही हैं और कथन (2), कथन (1) को स्पष्ट करता है ।
(b) कथन (1) एवं (2) सही हैं और कथन (2), कथन (1) को स्पष्ट नहीं करता है ।
(c) कथन (1) सही है, किन्तु कथन (2) गलत है ।
(d) कथन (1) गलत है, किन्तु कथन (2) सही है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • फेमा (FEMA) 1 जून 2000 से लागू हुआ।
  • फेरा (FERA) विदेशी ऋण के बजाय विदेशी मुद्रा प्रबंधन के लिए था, मुख्य रूप से विदेशी लेन-देन पर नियंत्रण के लिए।

Q26. उत्तराखण्ड के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिये :
1. उत्तराखण्ड की कार्यपालिका में राज्यपाल राज्याध्यक्ष के रूप में सम्मिलित हैं ।
2. इसमें (कार्यपालिका में) मुख्यमंत्री और उसकी मंत्रिपरिषद भी सम्मिलित है ।
(a) केवल 1 सही है।
(b) दोनों 1 एवं 2 सही हैं ।
(c) केवल 2 सही है ।
(d) न तो 1 न ही 2 सही है ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)
राज्यपाल राज्याध्यक्ष होते हैं और कार्यपालिका में मुख्यमंत्री तथा उसकी मंत्रिपरिषद भी शामिल होती है।

Q27. उत्तराखण्ड मानव अधिकार आयोग के विषय में निम्न कथनों पर विचार कीजिये और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिये :
1. उत्तराखण्ड मानव अधिकार आयोग 13 मई, 2013 को अस्तित्व में आया ।
2. यू. एच. आर. सी. का उद्देश्य शासन में अधिक जवाबदेही और पारदर्शिता लाना है ।
(a) केवल 1 सही है ।
(b) केवल 2 सही है ।
(c) दोनों 1 और 2 सही हैं।
(d) न तो 1 और न ही 2 सही है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)
उत्तराखण्ड मानव अधिकार आयोग 13 मई 2013 को अस्तित्व में आया और इसका उद्देश्य शासन में पारदर्शिता व जवाबदेही बढ़ाना है।

Q28. विश्व व्यापार संगठन के 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (MC-13) का आयोजन ______ में किया गया था ।
(a) जेनेवा
(b) आबू धाबी
(c) ब्यूनस आयर्स
(d) कैमरून

Show Answer/Hide

Answer – (B)
MC-13 का आयोजन फरवरी 2024 में संयुक्त अरब अमीरात के आबू धाबी में हुआ।

Q29. नीति आयोग के एस. डी. जी. इंडिया इंडेक्स 2023-24 के अनुसार, किस राज्य/किन राज्यों का एस.डी.जी. इंडेक्स स्कोर सबसे अधिक है ?
1. केरल
2. उत्तराखण्ड
3. गोवा
4. तमिलनाडु
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)
केरल और उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य रहे, जिनमें से प्रत्येक को 79 अंक मिले।

Q30. मार्च, 2025 के अन्त तक भारत के विदेशी मुद्रा भण्डार में निम्नलिखित घटकों की हिस्सेदारी का सबसे बड़े से सबसे छोटे तक का सही अवरोही क्रम क्या है ?
1. स्वर्ण भण्डार
2. विदेशी मुद्रा सम्पत्ति
3. आईएमएफ के पास आरक्षित स्थिति
4. एसडीआर
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 4, 3, 2, 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)
सबसे अधिक हिस्सा विदेशी मुद्रा संपत्ति (FCA) का होता है, फिर स्वर्ण भंडार, फिर SDR और सबसे कम IMF के पास आरक्षित स्थिति का।

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop