Q11. अनुच्छेद 32 के अन्तर्गत किस वाद में न्यायालय के आदेशों की ‘ऐच्छिक अवहेलना’ को न्यायालय की अवमानना घोषित किया गया था ?
(a) नीलाबटी बनाम उड़ीसा राज्य
(b) एम.एल. सचदेव बनाम भारतीय संघ
(c) ग्रेसी बनाम केरल राज्य
(d) गोपी एक्वा बनाम भारतीय संघ
Show Answer/Hide
Q12. हाल के दशकों में भारत की निरस्त्रीकरण नीति के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
(a) भारत सी.सी.डब्ल्यू. (CCW) के सभी पाँच नयाचार (प्रोटोकॉल) का पक्षकार है ।
(b) भारत एफ.एम.सी.टी. (FMCT) पर सी.डी. (CD) में वार्ता का समर्थन नहीं करता है ।
(c) भारत सी.डब्ल्यू.सी. (CWC) का पक्षकार है ।
(d) भारत ने सी.टी.बी.टी. ( CTBT) पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं ।
Show Answer/Hide
भारत FMCT (Fissile Material Cut-off Treaty) पर संयुक्त राष्ट्र के निरस्त्रीकरण सम्मेलन (CD) में वार्ता का समर्थन करता है, पर भारत की कुछ शर्तें हैं। बाकी कथन सही हैं – भारत CTBT पर हस्ताक्षर नहीं करता, CCW के सभी प्रोटोकॉल का पक्षकार है और CWC का भी पक्षकार है।
Q13. ‘शिक्षा का अधिकार’ से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं सही उत्तर का चयन कीजिये :
1. यह ‘सभी के लिए शिक्षा’ के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करता है ।
2. मूल संविधान के भाग IV में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान प्रदान किया गया था ।
3. 91वें सांविधानिक संशोधन के बाद यह मूल अधिकार बन गया है ।
(a) सिर्फ 1 एवं 2
(b) सिर्फ 2 एवं 3
(c) सिर्फ 1 एवं 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
Q14. नीति आयोग के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसकी स्थापना जनवरी 1, 2014 को हुई थी ।
2. इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव के द्वारा स्थापित किया गया था ।
3. भारत के राष्ट्रपति नीति आयोग के अध्यक्ष होते हैं 1
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) 1 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide
Q15. निम्न में से किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा मंत्रिमण्डल का आकार कुल लोक सभा सदस्यों का 15 प्रतिशत कर दिया गया था ?
(a) 91वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2003
(b) 92वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2004
(c) 74वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1992
(d) 86वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 20020
Show Answer/Hide
91वां संशोधन (2003) मंत्रिपरिषद के आकार को लोकसभा/विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% तक सीमित करने से संबंधित था।
Q16. उत्तराखण्ड में मोबाइल न्यायालय के विषय में निम्न कथनों पर विचार कीजिये और नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये :
1. मोबाइल ई – न्यायालय परियोजना के तहत न्यायालय कक्षों, कम्प्यूटर, प्रिंटर और इंटरनेट सुविधा से युक्त मोबाइल गाड़ियाँ गाँवों में भ्रमण करेंगी ।
2. इसके पीछे विचार यह है कि न्याय, विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के द्वार तक पहुँचाया जा सके
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Show Answer/Hide
मोबाइल ई-न्यायालय परियोजना में आधुनिक सुविधाओं वाली गाड़ियाँ गांवों में जाकर न्याय पहुँचाती हैं; उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में न्याय सुलभ कराना है।
Q17. संसद में अपनी राय देने के लिए निम्न में से किस अधिकारी को आमंत्रित किया जा सकता है ?
(a) महालेखा परीक्षक
(b) महान्यायवादी
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) राज्यपाल
Show Answer/Hide
महान्यायवादी (Attorney General) संसद में राय दे सकते हैं पर वोट नहीं कर सकते।
Q18. 2023-24 में, भारत के वैश्विक व्यापार में आसियान का योगदान प्रतिशत संबंधित, निम्न में से कौन सा लेखांकन सही है ?
(a) भारत के वैश्विक व्यापार का 16 प्रतिशत
(b) भारत के वैश्विक व्यापार का 11 प्रतिशत
(c) भारत के वैश्विक व्यापार का 25 प्रतिशत
(d) भारत के वैश्विक व्यापार का 21 प्रतिशत
Show Answer/Hide
आसियान भारत के कुल व्यापार में लगभग 11% भागीदारी रखता है।
Q19. निम्नलिखित में से किसके द्वारा उत्तराखण्ड में विधानसभा के अध्यक्ष एवं प्रोटेम अध्यक्ष की भूमिका का निर्वाह एक से अधिक बार किया गया है ?
(a) हरबंस कपूर
(b) गोविन्द सिंह
(c) अजय भट्ट
(d) प्रकाश पन्त
Show Answer/Hide
हरबंस कपूर ने उत्तराखण्ड विधानसभा में अध्यक्ष और प्रोटेम अध्यक्ष की भूमिका एक से अधिक बार निभाई।
Q20. वर्ष 2006 में उत्तराखण्ड में प्रथम एशियाई मेयर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(a) हरिद्वार
(b) मसूरी
(c) देहरादून
(d) ऋषिकेश
Show Answer/Hide
2006 में उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में एशियाई मेयर सम्मेलन आयोजित हुआ था।