Q141. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I (वन्यजीव अभयारण्य) – सूची-II (अवस्थिति)
A. अस्कोट वन्यजीव अभयारण्य – 1. उत्तरकाशी
B. बिनसर वन्यजीव अभयारण्य – 2. नैनीताल
C. गोविन्द वन्यजीव अभयारण्य – 3. अल्मोड़ा
D. नन्धौर वन्यजीव अभयारण्य – 4. पिथौरागढ़
कूट :
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-3, B-4, C-2, D-1
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Show Answer/Hide
Q142. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये और नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिये :
कथन 1 : उत्तराखण्ड जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है ।
कथन 2 : उत्तराखण्ड में जलवायु परिवर्तन के कारण जल संकट उत्पन्न हो रहा है और जैव-विविधता का ह्रास हो रहा है ।
(a) केवल कथन 1 सही है ।
(b) केवल कथन 1 सही है और कथन 2 गलत है।
(c) कथन 1 और 2 दोनों सही हैं।
(d) दोनों कथन गलत हैं ।
Show Answer/Hide
उत्तराखण्ड संवेदनशील है और जल संकट तथा जैव विविधता ह्रास हो रहा है।
Q143. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये और दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिये :
कथन 1 : राज्य जलवायु परिवर्तन परिषद (SCCC), उत्तराखण्ड की स्थापना वर्ष 2011 में की गई ।
कथन 2 : उत्तराखण्ड जलवायु परिवर्तन कार्य योजना (UAPCC) बनाने का उत्तरदायित्व राज्य के राजस्व विभाग को दिया गया था ।
(a) केवल कथन 1 सही है ।
(c) दोनों कथन गलत हैं ।
(b) केवल कथन 2 सही है।
(d) दोनों कथन सही हैं ।
Show Answer/Hide
Q144. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
राष्ट्रीय उद्यान स्थापना का वर्ष
(a) गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान – 1989
(b) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान – 1983
(c) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान – 1936
(d) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान – 1989
Show Answer/Hide
गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1980 में हुई थी, 1989 में नहीं।
Q145. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें से एक अभिकथन (A) है तथा दूसरा कारण (R) है । दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये :
अभिकथन (A) : उत्तराखण्ड वन और जैव-विविधता में समृद्ध है ।
कारण (R) : धरातलीय बनावट और जलवायु मूलत: वन और जैव-विविधता का निर्धारण करते हैं ।
कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है ।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है ।
Show Answer/Hide
धरातलीय बनावट और जलवायु से वन और जैव विविधता समृद्ध होती है, इसलिए उत्तराखण्ड समृद्ध है।
Q146. उत्तराखण्ड की निम्नलिखित नदियों का पश्चिम से पूर्व की ओर सही क्रम कौन सा है ?
(a) यमुना, भिलंगना, अलकनन्दा ग
(b) गोरी, अलकनन्दा, भिलंगना, यमुना
(c) अलकनन्दा, भिलंगना, यमुना, गोरी
(d) भिलंगना, यमुना, गोरी, अलकनन्दा
Show Answer/Hide
पश्चिम में यमुना, फिर भिलंगना, फिर अलकनन्दा, और सबसे पूर्व में गोरी नदी है।
Q147. उत्तराखण्ड के निम्नलिखित भू-आकृतिक प्रदेशों का दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर सही क्रम क्या है ?
(a) लघु हिमालय, महान हिमालय, तराई, शिवालिक
(b) शिवालिक, लघु हिमालय, महान हिमालय, तराई
(c) तराई, शिवालिक, लघु हिमालय, महान हिमालय
(d) महान हिमालय, तराई, लघु हिमालय, शिवालिक
Show Answer/Hide
दक्षिण में तराई, फिर शिवालिक, फिर लघु हिमालय और उत्तर में महान हिमालय।
Q148. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार लिंगानुपात के अवरोही क्रम में उत्तराखण्ड के निम्नलिखित जनपदों के समूहों में से कौन सा सही है ?
(a) अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार
(b) टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग
(c) अल्मोड़ा, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल
(d) हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल
Show Answer/Hide
अल्मोड़ा का लिंगानुपात सबसे अधिक, हरिद्वार का सबसे कम है।
Q149. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
खनिज – अवस्थि
(a) डोलोमाइट – देहरादून, पिथौरागढ़
(b) सोप स्टोन – चमोली, बागेश्वर
(c) ग्रेफाइट – अल्मोड़ा, नैनीताल
(d) सिलिका सैण्ड – पौड़ी गढ़वाल
Show Answer/Hide
सिलिका सैण्ड मुख्य रूप से हरिद्वार और देहरादून में पाई जाती है, पौड़ी गढ़वाल में नहीं।
Q150. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये और नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिये :
कथन 1 : वनरावत पिथौरागढ़ जनपद के निवासी हैं ।
कथन 2 : वनरावत, वन विभाग द्वारा प्रतिबंधित किये जाने तक स्थानान्तरणशील कृषि करते थे ।
(a) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं।
(b) केवल कथन 1 सही है तथा कथन 2 गलत है ।
(c) केवल कथन 2 सही है तथा कथन 1 गलत है ।
(d) दोनों ही कथन सही नहीं हैं ।
Show Answer/Hide
वनरावत पिथौरागढ़ के निवासी हैं और पहले स्थानान्तरणशील खेती करते थे, जिसे बाद में वन विभाग ने प्रतिबंधित किया।
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |