Q131. संयुक्त राज्य अमेरिका का ग्रैंड कैनियन निम्नलिखित नदियों में से किसके द्वारा निर्मित है ?
(a) सेंट लॉरेन्स
(b) मिसौरी
(c) ओहियो
(d) कोलोरेडो
Show Answer/Hide
अमेरिका का प्रसिद्ध ग्रैंड कैनियन कोलोरेडो नदी द्वारा लाखों वर्षों के अपरदन से बना है।
Q132. निम्नलिखित ग्रहों में से कौन सा सूर्य के चारों ओर एक चक्कर पूरा करने में सबसे अधिक समय लेता है ?
(a) शनि
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) बृहस्पति
Show Answer/Hide
वरुण (Neptune) की कक्षा सबसे बाहर है; इसे सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में लगभग 165 पृथ्वी वर्ष लगते हैं।
Q133. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार (Amw) जलवायु मुख्यत: भारत के किस भाग में पायी जाती है ?
(a) उत्तरी-पश्चिमी भारत
(b) पश्चिमी तटीय प्रदेश
(c) थार मरुस्थल
(d) उत्तरी मैदान
Show Answer/Hide
Q134. जैव-विविधता (बायो-डायवर्सिटी) शब्द दिया गया था :
(a) डब्ल्यू.जी. रोसेन
(b) टान्सले
(c) डार्विन
(d) डेविड
Show Answer/Hide
W.G. Rosen ने 1985 में पहली बार “बायोडायवर्सिटी” शब्द प्रयोग किया।
Q135. निम्नलिखित में से कौन सी स्थानीय पवन पूर्व-मानसून ऋतु के दौरान केरल व तमिलनाडु के कुछ भागों को प्रभावित करती है ?
(a) लू
(b) आम्र-बौछार
(c) काल बैशाखी
(d) मिस्ट्रल
Show Answer/Hide
पूर्व मानसून में केरल व तमिलनाडु में होने वाली वर्षा ‘आम्र बौछार’ कहलाती है क्योंकि यह आम के फलों को पकने में मदद करती है।
Q136. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(राष्ट्रीय उद्यान) (राज्य)
A. सिमलीपाल 1. कर्नाटक
B. इन्द्रावती 2. मध्यप्रदेश
C. कान्हा 3. छत्तीसगढ़
D. बांदीपुर 4. ओडिशा
कूट :
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-2, B – 4, C-1, D-3
(c) A-3, B-2, C-4, D-1
(d) A-1, B-3, C-2, D-4
Show Answer/Hide
Q137. उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस जनपद में सर्वाधिक कृषि भूमि है ?
(a) हरिद्वार
(b) उधमसिंह नगर
(c) देहरादून
(d) नैनीताल
Show Answer/Hide
Q138. निम्नलिखित में से हिमालय का कौन सा भाग मुख्य सीमान्त क्षेप और मुख्य केन्द्रीय क्षेप के मध्य स्थित है ?
(a) शिवालिक क्षेत्र
(b) लघु हिमालयी क्षेत्र
(c) केन्द्रीय रवेदार क्षेत्र
(d) टेथिस हिमालयी क्षेत्र गये कूट से सही उत्तर का चयन
Show Answer/Hide
लघु हिमालय (Lesser Himalaya) मुख्य सीमान्त क्षेप (Main Boundary Thrust) और मुख्य केन्द्रीय क्षेप (Main Central Thrust) के बीच स्थित है।
Q139. उत्तराखण्ड में पशुपालन के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये तथा दिये कीजिये :
1. पशुपालन कृषि का एक अनुपूरक व्यवसाय है ।
2. पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यावरणीय क्षरण से भेड़ पालन प्रभावित हुआ है ।
कूट :
(a) 1 एवं 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer/Hide
Q140. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
हवाई-अड्डे का नाम – जनपद
(a) नैनीसैणी – पिथौरागढ़
(b) गौचर – रुद्रप्रयाग
(c) चिन्यालीसौड़ – उत्तरकाशी
(d) पन्तनगर – उधमसिंह नगर
Show Answer/Hide
गौचर एयरपोर्ट वास्तव में चमोली जनपद में है, न कि रुद्रप्रयाग में।