Q111. ‘गढ़वाल- यूनियन’ और ‘गढ़वाल हितकारिणी सभा’ की स्थापना किसने की ?
(a) रामशरण रतूड़ी
(b) धर्मानन्द गैरोला
(c) आशाराम नौटियाल
(d) तारादत्त गैरोला
Show Answer/Hide
तारादत्त गैरोला ने ‘गढ़वाल-यूनियन’ और ‘गढ़वाल हितकारिणी सभा’ की स्थापना की थी।
Q112. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने कुमाऊँ क्षेत्र को किस नाम से सम्बोधित किया ?
(a) कार्तिकेयपुर
(b) ब्रह्मपुर
(c) तालेश्वर
(d) पाण्डुकेश्वर
Show Answer/Hide
ह्वेनसांग ने कुमाऊँ को ब्रह्मपुर नाम से उल्लेखित किया था।
Q113. 1918 में देहरादून में ‘होमरूल लीग’ की एक शाखा किसने स्थापित की ?
(a) स्वामी सत्यदेव
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी विचारानंद सरस्वती
(d) तारादत्त गैरोला
Show Answer/Hide
1918 में देहरादून में होमरूल लीग की शाखा स्वामी विचारानंद सरस्वती ने स्थापित की थी।
Q114. 1918 में किस स्थान पर बद्रीदत्त पाण्डे ने महात्मा गांधी से भेंट की और कुली बेगार प्रथा से अवगत कराया ?
(a) दिल्ली
(b) कलकत्ता
(c) लखनऊ
(d) बम्बई
Show Answer/Hide
1918 में बद्रीदत्त पाण्डे ने बम्बई में गांधी जी से मिलकर कुली बेगार प्रथा की जानकारी दी।
Q115. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(a) खटीमा काण्ड – 1 सितम्बर, 1994
(b) मुजफ्फरनगर काण्ड – 2 अक्टूबर, 1994
(c) मसूरी काण्ड – 3 सितम्बर, 1994
(d) काला दिवस – 1 सितम्बर, 1994
Show Answer/Hide
मसूरी काण्ड – 2 सितम्बर, 1994
Q116. टिहरी रियासत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसके शासनकाल में हुई ?
(a) सुदर्शन शाह
(b) भवानी शाह
(c) प्रताप शाह
(d) नरेन्द्र शाह
Show Answer/Hide
भवानी शाह के शासन में टिहरी रियासत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत हुई थी।
Q117. ‘कुमाऊँ परिषद’ का चौथा अधिवेशन किस स्थान पर हुआ था ?
(a) कोटद्वार
(b) हल्द्वानी
(c) काशीपुर
(d) अल्मोड़ा
Show Answer/Hide
कुमाऊं परिषद का चौथा अधिवेशन 1920 में काशीपुर में हरगोबिंद पंत की अध्यक्षता में हुआ था।
Q118. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. परमार राजा फतेहशाह ने गुरु राम राय को अपने राज्य में आमंत्रित किया ।
2. उन्होंने देहरादून में गुरुद्वारे के निर्माण का स्वागत किया ।
3. उन्होंने चार गाँव – छायावाला, भूजनवाला, पंडितवाड़ी तथा घण्टावाला उन्हें भेंट किये ।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide
Q119. 1814 ई. के ‘अंग्रेज- गोरखा युद्ध’ के ‘देहरादून सैन्य अभियान’ में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया ?
(a) ऑक्टर लोनी
(b) मेजर जनरल गिलेस्पी
(c) मेजर जनरल वुड
(d) मेजर जनरल मार्ले
Show Answer/Hide
1814 के गोरखा युद्ध में देहरादून पर आक्रमण मेजर जनरल गिलेस्पी ने किया था।
Q120. वर्ष 2023 में निम्नलिखित में से कौन सा देश विश्व में सोना का अग्रणी उत्पादक है ?
(a) चीन
(b) यू.एस.ए.
(c) कनाडा
(d) दक्षिण अफ्रीका
Show Answer/Hide
2023 में सोने का सबसे बड़ा उत्पादक देश चीन था, जिसने 370 टन सोने का उत्पादन किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और रूस का स्थान था।