Q91. अशोक के शिलालेखों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. अधिकांश अभिलेख प्राकृत भाषा और ब्राह्मी लिपि में हैं ।
2. मानसेहरा और शाहबाजगढ़ी से प्राप्त अभिलेख प्राकृत भाषा और खरोष्ठी लिपि में हैं ।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) सिर्फ 1
(b) सिर्फ 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer/Hide
Q92. सूची-I और सूची -II का मिलान करें और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I ( जीवनचरित) सूची-II (लेखक)
A. रामचरित 1. पदमगुप्त
B. नवसाहसांकचरित 2. हेमचंद्र
C. कुमारपालचरित 3. संध्याकरनंदी
D. विक्रमांकदेवचरित 4. बिल्हण
(a) A-3, B-1, C-4, D-2
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-3, B-1, C-2, D-4
(d) A-2, B-3, C-4, D-1
Show Answer/Hide
Q93. निम्नलिखित ग्रंथों में से कौन से अमीर खुसरो के द्वारा लिखे गये हैं ?
1. खजाइन-उल-फुतूह
2. नूह सिपहर
3. मिफ्ता-उल-फुतूह
4. किरान-उस-सादैन
(a) सिर्फ 1, 2 और 3
(b) सिर्फ 2, 3 और 4
(c) सिर्फ 1, 3 और 4
(d) सभी 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
Q94. कृषि में सुधार हेतु एक अलग विभाग ‘दीवान-ए-अमीर-ए-कोही’ की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी ?
(a) अलाउद्दीन खलजी
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) शेरशाह सूरी
Show Answer/Hide
कृषि सुधार के लिए विशेष विभाग ‘दीवान-ए-अमीर-ए-कोही’ मुहम्मद बिन तुगलक ने बनाया था।
Q95. चिराग-ए-दिल्ली के नाम से कौन लोकप्रिय थे ?
(a) शेख निजामुद्दीन
(b) नासिरुद्दीन महमूद
(c) फरीदुद्दीन मसूद
(d) कुतबुद्दीन बख्तियार काकी
Show Answer/Hide
नासिरुद्दीन महमूद को उनके आध्यात्मिक योगदान के कारण चिराग-ए-दिल्ली कहा जाता है।
Q96. निम्नलिखित घटनाओं को सही कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए, सबसे पहले की घटना से आखिरी घटना
तक :
I. पानीपत का प्रथम युद्ध
II. खानवा का युद्ध
III. घाघरा का युद्ध
IV. चंदेरी का युद्ध
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) I, II, III, IV
(b) I, III, II, IV
(c) I, II, IV, III
(d) I, III, IV, II
Show Answer/Hide
Q97. जहाँगीर के दरबार में प्रसिद्ध चित्रकार कौन थे ?
1. बसावन
2. मनोहर
3. बिशुनदास
4. मंसूर
(a) सिर्फ 1, 2, 4
(d) सभी 1, 2, 3 और 4
(c) सिर्फ 1, 3, 4
(b) सिर्फ 2, 3, 4
Show Answer/Hide
Q98. भारत में ट्रेड यूनियन आंदोलन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना 1920 में हुई ।
2. लाला लाजपत राय इसके प्रथम अध्यक्ष चुने गये ।
3. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन फेडरेशन की स्थापना एस. ए. डांगे द्वारा 1929 में की गई ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनें :
(a) सिर्फ 1 और 2
(b) सिर्फ 1 और 3
(c) सिर्फ 2 और 3
(d) सिर्फ 2 और 4
Show Answer/Hide
Q99. निम्नलिखित में से कौन सा वेद कृष्ण और शुक्ल दो शाखाओं में विभक्त है ?
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
Show Answer/Hide
यजुर्वेद दो शाखाओं में विभक्त है – कृष्ण (कथ्य) और शुक्ल (वैजसनी)।
Q100. यूनानी ग्रंथों में किस प्राचीन नगर को ‘पोलिब्रोथा’ नाम दिया गया था ?
(a) पुरुषपुर
(b) पाटन
(c) अहिछत्रपुर
(d) पाटलिपुत्र
Show Answer/Hide
यूनानी स्रोतों में पाटलिपुत्र को पोलिब्रोथा कहा गया है।