UKPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 29 June 2025 (Answer Key)

UKPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 29 June 2025 (Official Answer Key)

June 29, 2025

Q91. अशोक के शिलालेखों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. अधिकांश अभिलेख प्राकृत भाषा और ब्राह्मी लिपि में हैं ।
2. मानसेहरा और शाहबाजगढ़ी से प्राप्त अभिलेख प्राकृत भाषा और खरोष्ठी लिपि में हैं ।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) सिर्फ 1
(b) सिर्फ 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • अधिकांश अशोक के शिलालेख प्राकृत भाषा और ब्राह्मी लिपि में हैं।
  • मानसेहरा और शाहबाजगढ़ी के अभिलेख प्राकृत भाषा में, पर खरोष्ठी लिपि में लिखे गए हैं (क्योंकि ये उत्तर-पश्चिम भारत में हैं जहाँ खरोष्ठी प्रचलित थी)।

Q92. सूची-I और सूची -II का मिलान करें और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I ( जीवनचरित)             सूची-II (लेखक)
A. रामचरित                          1. पदमगुप्त
B. नवसाहसांकचरित              2. हेमचंद्र
C. कुमारपालचरित                 3. संध्याकरनंदी
D. विक्रमांकदेवचरित             4. बिल्हण
(a) A-3, B-1, C-4, D-2
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-3, B-1, C-2, D-4
(d) A-2, B-3, C-4, D-1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q93. निम्नलिखित ग्रंथों में से कौन से अमीर खुसरो के द्वारा लिखे गये हैं ?
1. खजाइन-उल-फुतूह
2. नूह सिपहर
3. मिफ्ता-उल-फुतूह
4. किरान-उस-सादैन
(a) सिर्फ 1, 2 और 3
(b) सिर्फ 2, 3 और 4
(c) सिर्फ 1, 3 और 4
(d) सभी 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q94. कृषि में सुधार हेतु एक अलग विभाग ‘दीवान-ए-अमीर-ए-कोही’ की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी ?
(a) अलाउद्दीन खलजी
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) शेरशाह सूरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)
कृषि सुधार के लिए विशेष विभाग ‘दीवान-ए-अमीर-ए-कोही’ मुहम्मद बिन तुगलक ने बनाया था।

Q95. चिराग-ए-दिल्ली के नाम से कौन लोकप्रिय थे ?
(a) शेख निजामुद्दीन
(b) नासिरुद्दीन महमूद
(c) फरीदुद्दीन मसूद
(d) कुतबुद्दीन बख्तियार काकी

Show Answer/Hide

Answer – (B)
नासिरुद्दीन महमूद को उनके आध्यात्मिक योगदान के कारण चिराग-ए-दिल्ली कहा जाता है।

Q96. निम्नलिखित घटनाओं को सही कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए, सबसे पहले की घटना से आखिरी घटना
तक :
I. पानीपत का प्रथम युद्ध
II. खानवा का युद्ध
III. घाघरा का युद्ध
IV. चंदेरी का युद्ध
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) I, II, III, IV
(b) I, III, II, IV
(c) I, II, IV, III
(d) I, III, IV, II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • 1526 – पानीपत का प्रथम युद्ध
  • 1527 – खानवा का युद्ध
  • 1528 – चंदेरी का युद्ध
  • 1529 – घाघरा का युद्ध

Q97. जहाँगीर के दरबार में प्रसिद्ध चित्रकार कौन थे ?
1. बसावन
2. मनोहर
3. बिशुनदास
4. मंसूर
(a) सिर्फ 1, 2, 4
(d) सभी 1, 2, 3 और 4
(c) सिर्फ 1, 3, 4
(b) सिर्फ 2, 3, 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q98. भारत में ट्रेड यूनियन आंदोलन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना 1920 में हुई ।
2. लाला लाजपत राय इसके प्रथम अध्यक्ष चुने गये ।
3. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन फेडरेशन की स्थापना एस. ए. डांगे द्वारा 1929 में की गई ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनें :
(a) सिर्फ 1 और 2
(b) सिर्फ 1 और 3
(c) सिर्फ 2 और 3
(d) सिर्फ 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • AITUC की स्थापना 1920 में हुई थी; अध्यक्ष लाला लाजपत राय बने।
  • ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन फेडरेशन 1929 में नहीं, बल्कि ट्रेड यूनियन कांग्रेस के बाद अलग विचारधारा से कुछ समय बाद बनी थी, पर एस.ए. डांगे ने इसकी स्थापना नहीं की।

Q99. निम्नलिखित में से कौन सा वेद कृष्ण और शुक्ल दो शाखाओं में विभक्त है ?
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद

Show Answer/Hide

Answer – (C)
यजुर्वेद दो शाखाओं में विभक्त है – कृष्ण (कथ्य) और शुक्ल (वैजसनी)।

Q100. यूनानी ग्रंथों में किस प्राचीन नगर को ‘पोलिब्रोथा’ नाम दिया गया था ?
(a) पुरुषपुर
(b) पाटन
(c) अहिछत्रपुर
(d) पाटलिपुत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)
यूनानी स्रोतों में पाटलिपुत्र को पोलिब्रोथा कहा गया है।

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop