UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) - 14 July 2024 (Answer Key)

UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) – 14 July 2024 (Official Answer Key)

July 14, 2024

71. 10 cm त्रिज्या की 100 कसकर लपेटे गए फेरों की किसी ऐसी कुंडली पर विचार कीजिए जिससे 14 विद्युत धारा प्रवाहित हो रही है। कुंडली के केन्द्र पर चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण क्या होगा ?
(a) 6.28 × 10-4 T
(b) 6.28 × 10-3 T
(c) 2.68 × 10-4 T
(d) 6.82 × 10-2 T

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. दो झिरियाँ एक मिलीमीटर दूर बनाई गई हैं और परदे को एक मीटर दूर रखा गया है। फ्रिंज अंतराल कितना होगा जब 500 nm तरंगदैर्ध्य का नीला हरा प्रकाश प्रयोग में लाया जाता है ?
(a) 0.5m
(b) 0.5mm
(c) 50mm
(d) 50m

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. एक 0.12 kg द्रव्यमान की एक गेंद जो 20 ms-1 की चाल से चल रही है, की दे ब्रॉग्ली तरंगदैर्ध्य क्या होगी ?
(a) 6.63 × 10-30 m
(b) 6.63 × 10-34 m
(c) 2.76 × 10-30 m
(d) 2.76 × 10-34 m

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. खाद्य पदार्थों के डिब्बों के अंदर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है। क्योंकि
(a) टिन की अपेक्षा जिंक ज्यादा महंगा है।
(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है ।
(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड के किस जनपद में महिला साक्षरता दर सबसे कम थी ?
(a) हरिद्वार
(b) उधमसिंह नगर
(c) उत्तरकाशी
(d) टिहरी गढ़वाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. निम्न में से कौन सी एक सबसे अधिक क्रियाशील धातु है ?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) कैल्सियम
(d) आयरन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. भौगोलिक क्षेत्र जो विशेष रूप से स्थानिक, दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजातियों में समृद्ध हैं और अपेक्षाकृत छोटे क्षेत्रों में सीमित व निवास स्थान के नुकसान का सामना कर रहे हैं, उन्हें कहा जाता है
(a) रेड स्पॉट्स
(b) ग्लो स्पॉट्स
(c) हॉट स्पॉट्स
(d) वेट स्पॉट्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. वे जीव जो 0-15 °C तापमान में सबसे अच्छी वृद्धि करते हैं, कहलाते हैं
(a) थर्मोफाइल्स
(b) साइक्रोफाइल्स
(c) हाइड्रोफाइल्स
(d) मीजोफाइल्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. कौन सा संवैधानिक संशोधन अधिनियम पर्यावरण की सुरक्षा और सुधार तथा वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा से संबंधित है ?
(a) 1972
(b) 1974
(c) 1976
(d) 1978

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. निम्नलिखित में से कौन हाइड्रोफाइट्स को आर्द्रभूमि और दलदल में पनपने में मदद करता है जहाँ समय-समय पर जलस्तर में उतार-चढ़ाव होता है ?
(a) राइज़ोमैट्स जड़ें
(b) जलमग्न जड़ें
(c) एरेनकाइमा ऊतक
(d) राइजोफोर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop