UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) - 14 July 2024 (Answer Key)

UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) – 14 July 2024 (Official Answer Key)

141. टिहरी रियासत में किस डिप्टी कमिश्नर के अधीन ठाकुर जोधसिंह नेगी बन्दोबस्त अधिकारी के रूप में नियुक्त किये गये थे ?
(a) ले. कर्नल यंग
(b) एच. वी. हियरसे
(c) विण्डम
(d) कैप्टेन हेडर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

142. गढ़वाल के इतिहास में किस परमार शासक को ‘गर्व-भंजन’ के रूप में जाना जाता है ?
(a) श्याम शाह
(b) मान शाह
(c) महिपति शाह
(d) पृथ्वीपति शाह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

143. निम्न में से कौन सा राजवंश तालेश्वर ताम्रशासनों से संबंधित है ?
(a) नाग वंश
(b) पौरव वंश
(c) कत्यूरी वंश
(d) यदु वंश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. ‘बाड़ाहाट शक्ति स्तंभ’ अभिलेख निम्न में से किससे संबंधित है ?
(a) गुह
(b) सर्ववर्मन
(c) सेनवर्मन
(d) चक्रेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. उत्तराखण्ड में ‘चौमू देवता’ की पूजा की जाती है
(a) वनों की सुरक्षा हेतु
(b) दुधारू मवेशियों की सुरक्षा हेतु
(c) फसलों की सुरक्षा हेतु
(d) बीमारियों से सुरक्षा हेतु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

146. निम्न में से किन दो राज्यों के मध्य ‘तामाढौंड’ का युद्ध लड़ा गया ?
(a) गढ़वाल और सिरमौर
(b) कुमाऊँ और गढ़वाल
(c) तिब्बत और गढ़वाल
(d) तिब्बत और कुमाऊँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. सन् 1917 में अल्मोड़ा में आयोजित ‘कुमाऊँ परिषद’ के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(a) हरगोविन्द पन्त
(b) जयदत्त जोशी
(c) बद्रीदत्त पाण्डे
(d) गोविन्द बल्लभ पन्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

148. ‘समता’ समाचार पत्र के संस्थापक कौन थे ? –
(a) हरिप्रसाद टम्टा
(b) श्रीकृष्ण टम्टा
(c) रामप्रसाद टम्टा
(d) जयानंद भारती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

149. निम्नलिखित सागरों में से किसमें लवणता सबसे अधिक है ?
(a) लाल सागर
(b) उत्तरी सागर
(c) अरब सागर
(d) भूमध्य सागर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

150. खुदायी खिदमतगार” (खुदा के बन्दे) को इनके द्वारा स्थापित किया गया
(a) शौकत अली
(b) खान अब्दुल गफ्फार खान
(c) एम. ए. जिन्नाह
(d) एम. ए. अंसारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!