101. निम्न में से कौन सी फिल्म 96वें अकैडमी अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म के ख़िताब की विजेता थी ?
(a) द बॉय एंड द हेरोन
(b) इलिमेन्टल
(c) रोबोट ड्रीमज्ञ
(d) वॉर इज़ ओवर
Show Answer/Hide
102. डेनियल काहनेमन, जिनका मार्च 2024 में निधन हुआ था, को 2002 में नोबेल पुरस्कार किस विषय में दिया गया ?
(a) साहित्य
(b) समाजशास्त्र
(c) मनोविज्ञान
(d) अर्थशास्त्र
Show Answer/Hide
103. राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 में प्रथम पुरस्कार किसने जीता है ?
(a) अंशिका सिंह
(b) यतिन भास्कर दुग्गल
(c) राधिका गोयल
(d) कनिष्का शर्मा
Show Answer/Hide
104. अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोर्नेको जिसने सबसे अधिक कुल समय अंतरिक्ष में बिताने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है, किस देश से संबंध रखते हैं ?
(a) यूक्रेन से
(b) जापान से
(c) यू. एस. ए. से
(d) रूस से
Show Answer/Hide
105. 2023 में यूनेस्को की ‘रचनात्मक शहर नेटवर्क’ (यू.सी.सी.एन.) सूची में किस भारतीय शहर को ‘साहित्य का शहर’ के रूप में शामिल किया गया है ?
(a) पुणे
(b) ग्वालियर
(c) कोज़ीकोड
(d) जयपुर
Show Answer/Hide
106. सेना में “आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का दायित्वपूर्ण उपयोग” पर पहला अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन किस देश में सम्पन्न हुआ था ?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैण्ड
(d) नीदरलैण्ड
Show Answer/Hide
107. बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इक्नोमिक कॉपरेशन (बिमस्टेक) का स्थायी सचिवालय कहाँ स्थित है ?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलंबो
(c) ढाका
(d) काठमांडू
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित में से किस पुस्तक ने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2024 जीता है ?
(a) टाइम शेलटर
(b) कैरोस
(c) वेस्टर्न लेन
(d) ट्रस्ट
Show Answer/Hide
109. मार्च 2024 में किस कंपनी ने शैक्षिक प्लेटफार्म ‘उडेसिटी’ को अधिगृहीत किया है ?
(a) आई.बी.एम. ने
(b) एपल ने
(c) एक्सेंचर ने
(d) इन्फोसिस ने
Show Answer/Hide
110. तीलु रौतेली राज्य पुरस्कार 2023 से सम्मानित निवेदिता कार्की का संबंध निम्न में से किस खेल से हैं ?
(a) दौड़
(b) कला एवं योग
(c) पर्वतारोहण
(d) मुक्केबाज़ी
Show Answer/Hide
thank you so much sir.