UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) - 14 July 2024 (Answer Key)

UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) – 14 July 2024 (Official Answer Key)

July 14, 2024

91. मार्च 2024 में किसने सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला निशानेबाज़ के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया ?
(a) अनुपमा सिंह
(b) सपना सिंह
(c) सुमन कुमारी
(d) वसुधा गुप्ता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 में भारत का स्थान क्या है ?
(a) 40वाँ
(b) 43वाँ
(c) 45वाँ
(d) 42वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. मिशन “दिव्यास्त्र” निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) एम.आई. आर.वी. तकनीक से
(b) पृथ्वी मिसाइल प्रणाली से
(c) माउंटेड गन प्रणाली से
(d) टोही वाहन से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. फरवरी 2024 में कौन सा बैंक समाचारों में था जिसने अपना प्रथम सतत / स्थाई बित्त बांड इश्यू जारी करके 300 मिलियन डॉलर जुटाए ?
(a) एच.डी.एफ.सी.
(b) साउथ इंडियन बैंक
(c) एक्सिस बैंक उर्दू
(d) येस बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (A)
एच.डी.एफ.सी. बैंक ने पहले सस्टेनेबल फाइनेंस बॉन्ड इश्यू के जरिए 300 मिलियन डॉलर जुटाए

95. कवि गुलज़ार के अलावा, 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के अन्य प्राप्तकर्ता कौन हैं ?
(a) दामोदर मौज़ो
(b) कृष्णा सोबती
(c) जगद्गुरु रामभद्राचार्य
(d) मनोज मुंतशिर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. भारत सरकार ने ओ स्मार्ट योजना को 2026 तक आगे बढ़ा दिया है जिसका उद्देश्य है
(a) आउटर स्पेस (अंतरिक्ष) विकास कार्य
(b) ऑप्टिकल फाइबर उत्पादन आर एंड डी
(c) स्मार्ट शहरों में ऑक्सीजन प्लांट
(d) महासागर (ओशन) विकास कार्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. ज्योति अत्रे से पहले माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला का रिकॉर्ड किसके नाम था ?
(a) पियाली बसाक
(b) संगीता बहल
(c) शेफाली सिंह
(d) कामिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. किस शहर में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन अक्टूबर 2023 में हुआ था ?
(a) रांची, झारखंड
(b) इंदौर, मध्य प्रदेश
(c) बाम्बोलिम, गोवा
(d) गुवाहाटी, असम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. 19वें एशियन गेम्स हांगझोऊ 2023 में भारत को कुल कितने स्वर्ण पदक प्राप्त हुए थे ?
(a) 28
(b) 38
(c) 26
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. फरवरी 2024 में यूनाइटेड किंगडम के किंग चार्ल्स III से मानद नाइटहुड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय नागरिक कौन हैं ?
(a) आनंद महिंद्रा
(b) सुनील भारती मित्तल
(c) रतन टाटा
(d) मुकेश अंबानी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop