41. गढ़वाल शासकों की निम्नलिखित में से कौन सी क्रमानुसार सूची सही है ?
I. अजयपाल
II. बलभद्रपाल
III. सहजपाल
IV. श्याम शाह
(a) I, II, IV, III
(b) I, III, IV, II
(c) I, III, II, IV
(d) III, I, II, IV
Show Answer/Hide
अजयपाल गढ़वाल के संस्थापक माने जाते हैं। उनके बाद सहजपाल, फिर बलभद्रपाल और बाद में श्याम शाह का शासन हुआ।
42. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर दीजिये :
सूची – I (आन्दोलन) – सूची – II (प्रणेता)
(A) चिपको आन्दोलन – (1) गौरा देवी
(B) पाणी राखो आन्दोलन – (2) विजय जरधारी
(C) बीज बचाओ आन्दोलन – (3) कल्याण सिंह रावत
(D) मैती आन्दोलन – (4) सच्चिदानन्द भारती
(A) (B) (C) (D)
(a) (1) (4) (2) (3)
(b) (4) (3) (1) (2)
(c) (3) (2) (4) (1)
(d) (4) (3) (2)
Show Answer/Hide
(A) चिपको आंदोलन – गौरा देवी
(B) पाणी राखो आंदोलन – सच्चिदानंद भारती
(C) बीज बचाओ आंदोलन – विजय जरधारी
(D) मैती आंदोलन – कल्याण सिंह रावत
43. अल्मोड़ा नगर _____ नदी के जलागम में स्थित है ।
(a) गगास
(b) कोसी और सुयाल
(c) सुयाल
(d) कोसी
Show Answer/Hide
अल्मोड़ा नगर कोसी व सुयाल नदियों के जलागम क्षेत्र में स्थित है।
443 निम्नलिखित में से किस स्थान में उत्तराखण्ड राज्य के प्रथम सुगन्ध उद्यान की स्थापना की गयी ?
(a) नैनीताल
(b) रामनगर
(c) लालकुआँ
(d) काशीपुर
Show Answer/Hide
उत्तराखंड का प्रथम सुगंध उद्याननैनीताल जिले के लालकुआं मेंस्थापित किया गया है, जो उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान केंद्र द्वारा संचालित है।
45. पनवाली उत्तराखण्ड का एक महत्वपूर्ण ______ है ।
(a) ग्लेशियर
(b) बुग्याल
(c) नदी
(d) चोटी
Show Answer/Hide
पनवाली एक सुंदर उच्च हिमालयी बुग्याल (घास का मैदान) है जो टिहरी गढ़वाल में स्थित है।
46. वसुधारा ताल एक _____ है।
(a) भूस्खलन झील
(b) ज्वालामुखी झील
(c) हिमनद झील
(d) घोलीकरण झील
Show Answer/Hide
वसुधारा ताल एक ग्लेशियल (हिमनद) झील है जो चमोली जिले में स्थित है।
47. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से किस अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या न्यूनतम है?
(a) थारू
(b) भोटिया
(c) बुक्सा
(d) वन राजि
Show Answer/Hide
वन राजि एक घुमंतू जनजाति है और इनकी जनसंख्या उत्तराखंड में सबसे कम है।
48. निम्न कथनों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(1) मुख्य सीमा भ्रंश शिवालिक को लघु हिमालय से पृथक करता है ।
(2) शिवालिक हिमालय की नवीनतम पर्वत श्रेणी है ।
कूट :
(a) केवल (1)
(b) दोनों (1) और (2)
(c) केवल (2)
(d) न तो (1) ना ही (2)
Show Answer/Hide
(1) मुख्य सीमा भ्रंश (Main Central Thrust) वास्तव में शिवालिक को लघु हिमालय से अलग करता है।
(2) शिवालिक सबसे नवीन पर्वत श्रृंखला है, जो टेरेस से ऊपर स्थित है।
49. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड में सर्वाधिक जनसंख्या वाले जनपदों का आरोही क्रम है ।
(a) हरिद्वार, उधमसिंह नगर, देहरादून
(b) हरिद्वार, चमोली, देहरादून
(c) देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर
(d) उधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार
Show Answer/Hide
उधमसिंह नगर > देहरादून > हरिद्वार
50. भारत की जनगणना 2001 एवं 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड में 2001 और 2011 में जनसंख्या का घनत्व क्रमशः था । 51. उत्तराखण्ड में निम्न में से किस वर्ष में बेलाकूची आपदा घटित हुई ? 52. निम्नलिखित पर्वत शिखरों को उनकी ऊँचाई के घटते हुए क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए : 53. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : 54. वर्ष 2023-24 में उत्तराखण्ड की आर्थिक वृद्धि दर रही। 55. वर्ष 2023-24 में उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान (प्रचलित भाव पर) है : 56. उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 57. निम्नलिखित में से किस नस्ल के पशुओं का संरक्षण एवं संवर्धन भ्रूण प्रत्यारोपण की तकनीक के माध्यम से किया जा रहा है ? 58. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए : 59. ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ योजना का सम्बंध के साथ है । 60. उत्तराखण्ड राज्य में सर्वाधिक एवं न्यूनतम वन प्रतिशत वाले जिले क्रमश: हैं :
(a) 169 और 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(b) 159 और 179 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(c) 169 और 179 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(d) 159 और 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
Show Answer/Hide
(a) 1970
(b) 1974
(c) 1978
(d) 1968
Show Answer/Hide
बेलाकूची आपदा उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी ज़िले में 1970 में आई थी, जिसमें भारी भूस्खलन और प्राकृतिक विनाश हुआ था। यह क्षेत्र भूस्खलन के लिए संवेदनशील माना जाता है।
I. केदारनाथ
II. पंचाचूली
III. नन्दा देवी
IV. कामेट
(a) I, II, IV, III
(b) II, III, I, IV
(c) III, IV, I, II
(d) II, I, IV, III
Show Answer/Hide
(1) फूलों की घाटी नन्दा देवी जीवमंडल का एक भाग है ।
(2) नन्दा देवी जीवमंडल यूनेस्को के विश्व प्राकृतिक धरोहर स्थलों में से एक है ।
नीचे दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) केवल (1)
(b) दोनों (1) एवं (2)
(c) केवल (2)
(d) न तो (1) ना ही (2)
Show Answer/Hide
(a) 5.40%
(b) 7.58%
(c) 7.18%
(d) 6.20%
Show Answer/Hide
उत्तराखण्ड राज्य आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार राज्य की आर्थिक वृद्धि दर 7.58% रही, जो कि राष्ट्रीय औसत के लगभग बराबर मानी जा रही है।
(a) 9.99%
(b) 9.43%
(c) 9.44%
(d) 9.23%
Show Answer/Hide
आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था में कृषि, पशुपालन, वानिकी जैसे प्राथमिक क्षेत्रों का योगदान 9.99% था।
(1) 1 दिसम्बर, 2018 से प्रारम्भ की गयी ।
(2) तृतीय किस्त 1 दिसम्बर से 31 मार्च तक अवमुक्त की जाती है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(a) केवल (1)
(b) दोनों (1) एवं (2)
(c) केवल (2)
(d) न तो (1) ना ही (2)
Show Answer/Hide
(i) रेड सिन्धी नस्ल के पशुओं का
(ii) साहीवाल नस्ल के पशुओं का
(iii) गिर नस्ल के पशुओं का
(a) (i) तथा (ii)
(b) केवल (i)
(c) (i), (ii) तथा (iii)
(d) (ii) तथा (iii)
Show Answer/Hide
रेड सिन्धी, साहीवाल और गिर – ये सभी प्रमुख देशी गाय की नस्लें हैं, जिनका संरक्षण व संवर्धन भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक से किया जा रहा है ताकि इनकी गुणवत्ता और संख्या में सुधार हो सके।
सूची-I – सूची -II
(A) उत्तराखण्ड में लिंगानुपात (2011) – (1) 890
(B) उत्तराखण्ड में बाल लिंगानुपात (2011) – (2) 963
(C) जनसंख्या घनत्व उत्तराखण्ड (2011) – (3) 189
(D) शिशु मृत्यु दर उत्तराखण्ड (2016) – (4) 038
(a) (A)-(2), (B)-(1), (C)-(3), (D)-(4)
(b) (A)- (2), (B)- (3), (C)-(4), (D) -(1)
(c) (A)-(1), (B)-(4), (C)-(3), (D)-(2)
(d) (A) – (2), (B)- (3), (C)- (1), (D)-(4)
Show Answer/Hide
(a) कर विभाग
(b) कृषि विभाग
(c) व्यापार विभाग
(d) कीमत नीति
Show Answer/Hide
इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को GST बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि टैक्स चोरी रोकी जा सके। इसलिए यह योजना कर विभाग से जुड़ी है।
(a) नैनीताल और उधमसिंह नगर
(b) अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल
(c) पिथौरागढ़ और चम्पावत
(d) पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल
Show Answer/Hide
उत्तर – (A)[/toggle]