UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper - 11 May 2025 (Answer Key)

UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper – 11 May 2025 (Official Answer Key)

May 11, 2025

41. गढ़वाल शासकों की निम्नलिखित में से कौन सी क्रमानुसार सूची सही है ?
I. अजयपाल
II. बलभद्रपाल
III. सहजपाल
IV. श्याम शाह
(a) I, II, IV, III
(b) I, III, IV, II
(c) I, III, II, IV
(d) III, I, II, IV

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
अजयपाल
गढ़वाल के संस्थापक माने जाते हैं। उनके बाद सहजपाल, फिर बलभद्रपाल और बाद में श्याम शाह का शासन हुआ।

42. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर दीजिये :
सूची – I (आन्दोलन)                      –           सूची – II (प्रणेता)
(A) चिपको आन्दोलन           –              (1) गौरा देवी
(B) पाणी राखो आन्दोलन      –              (2) विजय जरधारी
(C) बीज बचाओ आन्दोलन   –              (3) कल्याण सिंह रावत
(D) मैती आन्दोलन                –              (4) सच्चिदानन्द भारती
(A) (B) (C) (D)
(a) (1) (4) (2) (3)
(b) (4) (3) (1) (2)
(c) (3) (2) (4) (1)
(d) (4) (3) (2)

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
(A) चिपको आंदोलन – गौरा देवी
(B) पाणी राखो आंदोलन – सच्चिदानंद भारती
(C) बीज बचाओ आंदोलन – विजय जरधारी
(D) मैती आंदोलन – कल्याण सिंह रावत

43. अल्मोड़ा नगर _____ नदी के जलागम में स्थित है ।
(a) गगास
(b) कोसी और सुयाल
(c) सुयाल
(d) कोसी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
अल्मोड़ा नगर कोसी व सुयाल नदियों के जलागम क्षेत्र में स्थित है।

443 निम्नलिखित में से किस स्थान में उत्तराखण्ड राज्य के प्रथम सुगन्ध उद्यान की स्थापना की गयी ?
(a) नैनीताल
(b) रामनगर
(c) लालकुआँ
(d) काशीपुर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
उत्तराखंड का प्रथम सुगंध उद्याननैनीताल जिले के लालकुआं मेंस्थापित किया गया है, जो उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान केंद्र द्वारा संचालित है।

45. पनवाली उत्तराखण्ड का एक महत्वपूर्ण ______ है ।
(a) ग्लेशियर

(b) बुग्याल
(c) नदी
(d) चोटी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
पनवाली एक सुंदर उच्च हिमालयी बुग्याल (घास का मैदान) है जो टिहरी गढ़वाल में स्थित है।

46. वसुधारा ताल एक _____ है।
(a) भूस्खलन झील
(b) ज्वालामुखी झील
(c) हिमनद झील
(d) घोलीकरण झील

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
वसुधारा ताल एक ग्लेशियल (हिमनद) झील है जो चमोली जिले में स्थित है।

47. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से किस अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या न्यूनतम है?
(a) थारू
(b) भोटिया
(c) बुक्सा
(d) वन राजि

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
वन राजि
एक घुमंतू जनजाति है और इनकी जनसंख्या उत्तराखंड में सबसे कम है।

48. निम्न कथनों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(1) मुख्य सीमा भ्रंश शिवालिक को लघु हिमालय से पृथक करता है ।
(2) शिवालिक हिमालय की नवीनतम पर्वत श्रेणी है ।
कूट :
(a) केवल (1)
(b) दोनों (1) और (2)
(c) केवल (2)
(d) न तो (1) ना ही (2)

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
(1) मुख्य सीमा भ्रंश (Main Central Thrust) वास्तव में शिवालिक को लघु हिमालय से अलग करता है।
(2) शिवालिक सबसे नवीन पर्वत श्रृंखला है, जो टेरेस से ऊपर स्थित है।

49. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड में सर्वाधिक जनसंख्या वाले जनपदों का आरोही क्रम है ।
(a) हरिद्वार, उधमसिंह नगर, देहरादून
(b) हरिद्वार, चमोली, देहरादून
(c) देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर
(d) उधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
उधमसिंह नगर > देहरादून >  हरिद्वार

50. भारत की जनगणना 2001 एवं 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड में 2001 और 2011 में जनसंख्या का घनत्व क्रमशः था ।
(a) 169 और 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(b) 159 और 179 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(c) 169 और 179 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(d) 159 और 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

  • 2001 में: 159 व्यक्ति/किमी²
  • 2011 में: 189 व्यक्ति/किमी²

51. उत्तराखण्ड में निम्न में से किस वर्ष में बेलाकूची आपदा घटित हुई ?
(a) 1970
(b) 1974
(c) 1978
(d) 1968

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
बेलाकूची आपदा उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी ज़िले में 1970 में आई थी, जिसमें भारी भूस्खलन और प्राकृतिक विनाश हुआ था। यह क्षेत्र भूस्खलन के लिए संवेदनशील माना जाता है।

52. निम्नलिखित पर्वत शिखरों को उनकी ऊँचाई के घटते हुए क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए :
I. केदारनाथ

II. पंचाचूली
III. नन्दा देवी
IV. कामेट
(a) I, II, IV, III
(b) II, III, I, IV
(c) III, IV, I, II
(d) II, I, IV, III

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

  • नन्दा देवी – 7816 मीटर
  • कामेट – 7756 मीटर
  • केदारनाथ – 6940 मीटर
  • पंचाचूली – 6904 मीटर

53. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(1) फूलों की घाटी नन्दा देवी जीवमंडल का एक भाग है ।
(2) नन्दा देवी जीवमंडल यूनेस्को के विश्व प्राकृतिक धरोहर स्थलों में से एक है ।
नीचे दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) केवल (1)
(b) दोनों (1) एवं (2)
(c) केवल (2)
(d) न तो (1) ना ही (2)

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

  • फूलों की घाटी नन्दा देवी बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है।
  • यह यूनेस्को द्वारा विश्व प्राकृतिक धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध है। दोनों कथन सही हैं।

54. वर्ष 2023-24 में उत्तराखण्ड की आर्थिक वृद्धि दर रही।
(a) 5.40%

(b) 7.58%
(c) 7.18%
(d) 6.20%

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
उत्तराखण्ड राज्य आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार राज्य की आर्थिक वृद्धि दर 7.58% रही, जो कि राष्ट्रीय औसत के लगभग बराबर मानी जा रही है।

55. वर्ष 2023-24 में उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान (प्रचलित भाव पर) है :
(a) 9.99%
(b) 9.43%
(c) 9.44%
(d) 9.23%

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था में कृषि, पशुपालन, वानिकी जैसे प्राथमिक क्षेत्रों का योगदान 9.99% था।

56. उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) 1 दिसम्बर, 2018 से प्रारम्भ की गयी ।
(2) तृतीय किस्त 1 दिसम्बर से 31 मार्च तक अवमुक्त की जाती है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(a) केवल (1)
(b) दोनों (1) एवं (2)
(c) केवल (2)
(d) न तो (1) ना ही (2)

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

  • यह योजना 1 दिसम्बर 2018 से लागू की गई थी।
  • इसकी तृतीय किस्त हर वर्ष 1 दिसम्बर से 31 मार्च के बीच किसानों को दी जाती है। अतः दोनों कथन सही हैं।

57. निम्नलिखित में से किस नस्ल के पशुओं का संरक्षण एवं संवर्धन भ्रूण प्रत्यारोपण की तकनीक के माध्यम से किया जा रहा है ?
(i) रेड सिन्धी नस्ल के पशुओं का
(ii) साहीवाल नस्ल के पशुओं का
(iii) गिर नस्ल के पशुओं का
(a) (i) तथा (ii)
(b) केवल (i)
(c) (i), (ii) तथा (iii)

(d) (ii) तथा (iii)

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
रेड सिन्धी, साहीवाल और गिर – ये सभी प्रमुख देशी गाय की नस्लें हैं, जिनका संरक्षण व संवर्धन भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक से किया जा रहा है ताकि इनकी गुणवत्ता और संख्या में सुधार हो सके।

58. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I – सूची -II
(A) उत्तराखण्ड में लिंगानुपात (2011) – (1) 890

(B) उत्तराखण्ड में बाल लिंगानुपात (2011) – (2) 963
(C) जनसंख्या घनत्व उत्तराखण्ड (2011) – (3) 189
(D) शिशु मृत्यु दर उत्तराखण्ड (2016) – (4) 038
(a) (A)-(2), (B)-(1), (C)-(3), (D)-(4)
(b) (A)- (2), (B)- (3), (C)-(4), (D) -(1)
(c) (A)-(1), (B)-(4), (C)-(3), (D)-(2)
(d) (A) – (2), (B)- (3), (C)- (1), (D)-(4)

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

  • लिंगानुपात (2011) – 963
  • बाल लिंगानुपात (2011) – 890
  • जनसंख्या घनत्व (2011) – 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
  • शिशु मृत्यु दर (2016) – 38 प्रति 1000 जीवित जन्म

59. ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ योजना का सम्बंध के साथ है ।
(a) कर विभाग
(b) कृषि विभाग
(c) व्यापार विभाग
(d) कीमत नीति

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को GST बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि टैक्स चोरी रोकी जा सके। इसलिए यह योजना कर विभाग से जुड़ी है।

60. उत्तराखण्ड राज्य में सर्वाधिक एवं न्यूनतम वन प्रतिशत वाले जिले क्रमश: हैं :
(a) नैनीताल और उधमसिंह नगर
(b) अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल
(c) पिथौरागढ़ और चम्पावत
(d) पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)[/toggle]

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop