UKPSC Lower PCS Pre Exam 10 Nov 2016 (Official Answer Key) – TheExamPillar - Page 8
UKPSC Lower PCS Pre Exam - 10 Nov 2016 (Official Answer Key)

UKPSC Lower PCS Pre Exam 10 Nov 2016 (Official Answer Key)

141. चार दरी बुनने वाले 4 दिन में 4 दरी बुनते हैं, उसी गति से 8 दरी बुनने वाले 8 दिनों में कितनी दरी बुनेंगे ?
(a) 4
(b) 8
(c) 12
(d) 16

Show Answer/Hide

142. यदि सफेद को नीला, नीले को लाल, लाल को पीला, पीले को हरा, हरे को काला, काले को बैंगनी और बैंगनी को नारंगी कहा जाता है, तो मानव खून का रंग क्या होगा ?
(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) बैंगनी

Show Answer/Hide

143. एक सज्जन की ओर इशारा करते हुए शालिनी ने कहा “इनके इकलौते भाई मेरे बेटे के पिता के पिता हैं ।” वह सज्जन शालिनी से कैसे सम्बन्धित है ?
(a) दादा
(b) चाचा
(c) भाई
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

144. एक साल सोमवार से शुरू होता है और मंगलवार को समाप्त होता है । इस साल में 16 जनवरी से 15 मार्च तक कितने दिन होंगे ?
(a) 58
(b) 60
(c) 59
(d) 61

Show Answer/Hide

145. तीन वर्ष पूर्व, दो भाइयों की उम्र में दो वर्षों का अन्तर था । उनकी वर्तमान की उम्र का योग दस वर्ष में दुगुना होगा । बड़े भाई की वर्तमान उम्र क्या है ?
(a) 6
(b) 11
(c) 7
(d) 9

Show Answer/Hide

146. एक साइकिल सवार पूर्व की ओर 20 कि.मी. जाता है, फिर उत्तर को मुड़ता है और 20 कि.मी. जाता है, फिर बाईं ओर मुड़ जाता है और 20 कि.मी. जाता है । वह आरम्भिक बिन्दु से कितनी दूर है ?
(a) 0 कि.मी.
(b) 10 कि.मी.
(c) 20 कि.मी.
(d) 30 कि.मी.

Show Answer/Hide

147. निम्नलिखित में से सबसे अधिकतम कौन है ?
√0.1, ∛0.1, ∜0.1, 5√0.1
(a) √0.1
(b) ∛0.1
(c) 5√0.1
(d) ∜0.1

Show Answer/Hide

148. 241 को 7 से भाग देने पर शेषफल क्या होगा ?
(a) 4
(b) 2
(c) 6
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

149. दर्पण से देखने पर एक घड़ी में समय 8:30 पाया गया, सही समय है
(a) 2:30
(b) 3:30
(c) 8:30
(d) 5:30

Show Answer/Hide

150. किसी भाषा में ‘MADRAS’ को ‘NBESBT’ कोड किया जाता है, तो उसी भाषा में ‘BOMBAY’ को क्या कोड किया जाएगा?
(a) DPNCBX
(b) CPNCBZ
(c) CPNCBY
(d) DPNCBZ

Show Answer/Hide

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

1 Comment

  1. श्रीमान उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 2001 से अब तक सम्पन्न सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का संकलन उत्तर व्याख्या के साथ मुहैया करवा सकते हैं क्या? हिन्दी माध्यम मे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!