UKPSC Lecturer Syllabus (Civics)

UKPSC Lecturer Syllabus (Civics)

October 31, 2024

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य तथा महिला शाखा)

द्वितीय चरण (विषयवार लिखित परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार) पाठ्यक्रम

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय अवधि
नागरिक शास्त्र (Civics) 200 200 03 घण्टे

नोटः-  लिखित परीक्षा में मूल्यांकन हेतु ऋणात्मक पद्धति प्रयुक्त की जाएगी।

परीक्षा पाठ्यक्रम (नागरिक शास्त्र)

1. राजनीतिक सिद्धान्त और विचार

  • राजनीतिक सिद्धान्त की प्रकृति, इसकी मुख्य चिंताएं, पतन और पुनरोत्थान, प्रजातंत्र, स्वतंत्रता, समानता, न्याय, सम्प्रभुता, उदारवाद एवं मार्क्सवाद ।
  • शक्ति सत्ता एवं वैधता ।
  • भारतीय राजनीतिक विचारक : मनु, कौटिल्य, विनायक दामोदर सावरकर, गाँधी तथा अम्बेडकर।
  • पाश्चात्य राजनीतिक विचारक : प्लेटो, अरस्तु, बेंथम, जे०एस० मिल, हीगेल और मार्क्स।
  • आधुनिक राजनीतिक विचारक : लेनिन, माओ, ग्राम्शी तथा जॉन रॉल्स ।

2. तुलनात्मक राजनीति एवं राजनीतिक विश्लेषण

  • तुलनात्मक राजनीति का एक अनुशासन के रूप में उद्भव प्रकृति और विषय क्षेत्र ।
  • तुलनात्मक राजनीति के अध्ययन के उपागमः पारम्परिक एवं आधुनिक ।
  • शासन के प्रकार : एकात्मक तथा संघात्मक, संसदात्मक तथा अध्यक्षात्मक ।
  • शासन के अंग : कार्यपालिका, व्यवस्थापिका, न्यायपालिका – तुलनात्मक परिप्रेक्ष्य में उनके अन्तरसम्बन्ध ।
  • दल-प्रणालियाँ तथा दबाव – समूहः चुनावी व्यवस्थाएँ ।
  • राजनीतिक विकास, राजनीतिक संस्कृति और राजनीतिक समाजीकरण ।
  • राजनीतिक अभिजन प्रजातंत्र का अभिजात्य सिद्धान्त ।

3. भारतीय शासन एवं राजनीति

  • राष्ट्रीय आन्दोलन –
    1. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रभाव ।
    2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का निर्माण एवं कार्य ।
    3. स्वतंत्रता आंदोलन में गाँधी जी की भूमिका ।
    4. स्वतंत्रता आन्दोलन में क्रान्तिकारियों का योगदान ।
  • संविधान सभा – रचना एवं कार्य ।
  • प्रस्तावना, नागरिकता, मौलिक अधिकार, राज्य के नीति-निदेशक – सिद्धान्त तथा मौलिक कर्तव्य । संवैधानिक संशोधन – प्रक्रिया एवं सामाजिक परिवर्तन ।
  • संरचना और प्रकार्य – 1 – राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रि-परिषद्, संसदात्मक व्यवस्था की कार्य- शैली ।
  • संरचना और प्रकार्य – 2 – राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रि-परिषद्, राज्य विधायिका ।
  • स्थानीय स्वायत्त शासन : (ग्रामीण और नगरीय), उत्तराखंड राज्य के विशेष संदर्भ में, स्थानीय स्वायत्त शासन में महिलाओं हेतु आरक्षण और उसका प्रभाव ।
  • संघवाद : भारत में संघवाद की संरचना, स्वायत्तता की माँगें और पृथकतावादी आन्दोलन, केन्द्र-राज्य सम्बन्धों के उभरते प्रतिमान ।
  • न्यायपालिका : उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय (संरचना एवं प्रकार्य), न्यायिक पुनरावलोकन, न्यायिक सक्रियता, जनहित याचिका सम्बन्धी मुकदमों सहित, न्यायिक सुधार । भारत में पंथ निरपेक्षवाद, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद एवं जातिवाद की राजनीति ।
  • भारत में लोकपाल एवं लोकायुक्त ।
  • भारत के नवीन सामाजिक आन्दोलन (कृषक आन्दोलन, महिला आन्दोलन, पर्यावरण तथा विकास प्रभावित जन आन्दोलन)
  • राजनैतिक दल एवं जनमत।
  • उत्तराखंड राज्य आंदोलन में महिलाओं की भूमिका ।
  • नीति आयोग – संरचना एवं प्रकार्य ।
  • भारत में चुनाव आयोग और चुनाव सुधार ।
  • उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण ।
  • उत्तराखंड में मानवाधिकार आयोग की रचना एवं कार्यविधि ।

4. लोक प्रशासन

  • लोक प्रशासन : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र ।
  • संगठन के सिद्धान्त: सूत्र और स्टाफ पद सोपान, आदेश की एकता, नियंत्रण का क्षेत्र, केन्द्रीयकरण और विकेन्द्रीकरण, संगठन के प्रकार- औपचारिक एवं अनौपचारिक, संगठन के प्रारूप- विभाग और लोक निगम ।
  • मुख्य कार्यपालिका : प्रकार, कार्य और भूमिका ।
  • कार्मिक प्रशासन : भर्ती, प्रशिक्षण और पदोन्नति ।
  • नौकरशाही : प्रकार तथा भूमिका, मैक्स वेबर और उनकी आलोचना ।
  • वित्तीय प्रशासन : बजट, भारत में बजट निर्माण प्रक्रिया तथा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की भूमिका ।
  • सुशासन : प्रशासनिक भ्रष्टाचार की समस्याएँ, पारदर्शिता, जवाबदेही उत्तराखंड के विशेष संदर्भ में सूचना का अधिकार ।

5. अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध

  • अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों का अर्थ प्रकृति एवं क्षेत्र ।
  • शक्ति : शक्ति के तत्व, राष्ट्रीय हित का निर्माण और उन्नयन, विदेश नीति के निर्धारक तत्व ।
  • शस्त्र : पारम्परिक, नाभिकीय एवं जैवरासायनिक, परमाणु निवारण ।
  • शस्त्रस्पर्धा, शस्त्र नियंत्रण एवं निःशस्त्रीकरण ।
  • विवादों का शान्तिपूर्ण समाधान एवं कूटनीति ।
  • गुट निरपेक्षता तथा वैश्वीकरण ।
  • नव अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था, उत्तर-दक्षिण संवाद, दक्षिण-दक्षिण सहयोग, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू0 टी० ओ०) ।
  • संयुक्त राष्ट्र : उद्देश्य, लक्ष्य, संरचना ।
  • संयुक्त राष्ट्र की कार्य प्रणाली: शान्ति, विकास तथा पर्यावरणीय संदर्भ में ।
  • क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय संगठन विशेषतः ‘सार्क, आसियान’ और ‘ओपेक’ ।
  • अन्तर्राष्ट्रीय मामलों में भारत की भूमिका : भारत के पड़ोसी देशों (पाकिस्तान, भूटान, बाग्लादेश और श्रीलंका) एवं प्रमुख देशों (ब्रिटेन, अमेरिका, रूस और चीन) से सम्बन्ध, भारतीय विदेश नीति और कूटनीति, भारत की परमाणु नीति ।
  • आतंकवाद और राज्य प्रायोजित आतंकवाद ।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा की बदलती अवधारणा एवं राष्ट्र राज्य की चुनौतियां ।

 

Download Syllabus in PDF
UKPSC Lecturer Screening Syllabus 
UKPSC Lecturer Screening Exam – 21 March 2021 (Official Answer Key)
UKPSC Previous Year Question Papers
UKSSSC Previous Year Question Papers
Uttarakhand GK Notes in Hindi
Uttarakhand GK Notes in English

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop