UKPSC Lab Assistant Exam Paper I (GK & GS) - 27 April 2024 (Answer Key)

UKPSC Lab Assistant Exam Paper I (GK & GS) – 27 April 2024 (Answer Key)

61. निम्नलिखित पदार्थ में अधिकतम विद्युत चालकता होती है :
(a) टंग्स्टन
(b) सिल्वर
(c) मैंगनीज
(d) मर्करी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. कम्प्यूटर सिस्टम में तारों का वह समूह जो नियंत्रित तरीके से जानकारी ले जाता है, उसे कहते है
(a) निजी बस
(b) सार्वजनिक बस
(c) सिस्टम बस
(d) मोबाइल बस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. ________ विभिन्न माध्यमों या संचार द्वारा एकत्रित तथ्यों का संग्रह है ।
(a) प्रबंधन
(b) सूचना
(c) बिट्स
(d) प्रोसेस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का आधिकारिक इतिहासकार था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) बी. पट्टाभिसीतारमैया
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) तेज बहादुर सप्रु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. इब्नबतूता ने अपना यात्रा – वृत्तांत “रिहला” किस भाषा में लिखा ?
(a) फारसी
(b) अरबी
(c) तुर्की
(d) पुर्तगाली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. निम्नलिखित में से किस घटनाक्रम के कारण रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी उपाधि ‘नाइटहुड’ का त्याग किया ?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) कामागाटामारु प्रकरण
(c) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
(d) चौरा घटना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. निम्नलिखित में से कौन कनौज के लिए हुए त्रिपक्षीय संघर्ष का हिस्सा नहीं था ?
(a) पाल
(b) प्रतिहार
(c) राष्ट्रकूट
(d) चोल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. निम्नलिखित में से किसने ‘हम्पी’ की खोज की ?
(a) कॉलीन मैकेन्जी
(b) अलेक्जैण्डर ग्रीन लॉ
(c) जैम्स मिल
(d) जॉन मेल्कम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
समाचार-पत्र – प्रकाशन वर्ष
(a) अलहिलाल – 1909
(b) कलकत्ता गजट – 1784
(c) वंदेमातरम् – 1912
(d) केसरी – 1885

Show Answer/Hide

Answer – (A)
(a) अलहिलाल – 1912
(b) कलकत्ता गजट – 1784
(c) वंदेमातरम् – 1906
(d) केसरी – 1881

70. निम्नलिखित में कौन सी रबी की फसल नहीं है ?
(a) धान
(b) गेहूँ
(c) चना
(d) सरसों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. मादा युग्मक बिना निषेचन के नये जीव के निर्माण के लिए विकसित होता है, उसे कहते हैं
(a) भ्रूणजनन
(b) निषेचन
(c) परागण
(d) अनिषेकजनन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को डोला – पाल्की आंदोलन का सूत्रधार माना जाता है ?
(a) भक्त दर्शन
(b) बलदेव सिंह आर्य
(c) जयानंद भारती
(d) हरि प्रसाद टम्टा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. निम्नलिखित में से कौन “मीम्आयर्स ऑफ द राज : कुमाऊँ (1911-1945)” पुस्तक के लेखक हैं ?
(a) एच.जी. वाल्टन
(b) जी.आर. विलियम्स
(c) आर. एस. टोलिया
(d) जी. आर. काला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. निम्नांकित में से कौन प्राचीन उत्तराखण्ड में प्रचलित माप और तील की इकाई नहीं है ?
(a) माणा
(b) पाथा
(c) नाली
(d) छपेली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. निम्नलिखित में से किस स्थान को ‘धनुषतीर्थ’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) बद्रीनाथ
(b) टिहरी
(c) उत्तरकाशी
(d) श्रीनगर (कश्मीर)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. निम्नलिखित में से कौन सा अधिकारी कत्यूरी प्रशासन में भू-अभिलेखों के रखरखाव के लिए उत्तरदायी था ?
(a) प्रभातर
(b) क्षेत्रपाल
(c) पट्टकोषचरित
(d) खण्डपति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. निम्नलिखित में से कौन “गढकेसरी” नाम से प्रसिद्ध है ?
(a) हेमवती नन्दन बहुगुणा
(b) अनसूया प्रसाद बहुगुणा
(c) चन्द्र सिंह गढ़वाली
(d) बलदेव सिंह आर्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. टिहरी रियासत का कुख्यात तिलाड़ी कांड निम्नांकित में से किस नदी तट पर हुआ था ?
(a) टोन्स
(b) भागीरथी
(c) यमुना
(d) नयार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. किस वर्ष में कुमाऊँ परिषद् की स्थापना हुई थी ?
(a) 1909
(b) 1910
(c) 1916
(d) 1920

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. उत्तराखण्ड क्रांति दल (यू.के.डी.) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डी. डी. पंत
(b) मदन मोहन नौटियाल
(c) कृपाल सिंह रावत
(d) इन्द्रमणि बडुनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!