UKPSC Junior Assistant (Kanisth Sahayak) Exam Paper 5 March 2023 (Official Answer Key) | TheExamPillar
UKPSC Junior Assistant (Kanisth Sahayak) Exam Paper 5 March 2023 (Answer Key)

UKPSC Junior Assistant (Kanisth Sahayak) Exam Paper 5 March 2023 (Official Answer Key)

81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ?
(a) झ
(b) फ
(c) ढ़
(d) ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. काम करते रहना ही जीवन है; आलस्य तो मृत्यु है।’ इस वाक्य के मध्य में प्रयुक्त विरामचिह्न है :
(a) अल्पविराम
(b) योजक-चिह्न
(c) अर्धविराम
(d) उद्धरणचिह्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. ‘दूल्हा’ शब्द का तत्सम रूप है :
(a) दूलह
(b) दुल्लह
(c) दुर्बह
(d) दुर्लभ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. उच्चारण के आधार पर “व” किस प्रकार का व्यंजन है ?
(a) वत्स्य
(b) दन्तोष्ठ्य
(c) ओष्ठ्य
(d) तालव्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. “आँखों में खून उतरना” मुहावरे का उचित अर्थ है
(a) अत्यधिक क्रोध करना
(b) मोतियाबिन्द उतर आना
(c) आँखों में भयंकर जलन होना
(d) आँखों की बीमारी होना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. ‘शुनक’ शब्द इनमें से किसका पर्यायवाची है ?
(a) कबूतर
(b) कौआ
(c) कुत्ता
(d) गीदड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. ‘उत्तराधिकार में मिली जायदाद’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) पितृआशीष
(b) वंशदाम
(c) पैत्रिक संपत्ति
(d) रिक्थ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. “वह जो न करे, सो थोडा वाक्य में प्रयुक्त ‘जो’ तथा ‘सो’ इनमें से किस सर्वनाम का भेद है ?
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(c) निजवाचक सर्वनाम
(d) निश्चयवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. ‘संन्यास’ शब्द में उपसर्ग है :
(a) सम्
(b) सञ्
(c) सन्
(d) सं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. इनमें से विलोम की दृष्टि से गलत शब्द-युग्म है:
(a) कृत्रिम – प्रकृत
(b) अनघ – सनघ
(c) औरस – जारज
(d) सन्धि – विग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (B)
अनघ – अघ

91. “हंसा थे सो उड़ि गए, कागा भए दिवान” – लोकोक्ति का अर्थ है?
(a) स्थिति बहुत अनिश्चित है।
(b) एक से बढ़कर दूसरा ।
(c) भले लोगों के स्थान पर बुरे लोगों के हाथ में अधिकार ।
(d) बड़े आदमी पर कौन दोष लगाए ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. ‘अमावस की अंधेरी रात’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है:
(a) राका
(b) निशीथ
(c) रजनी
(d) कुहू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. ‘अजन्त’ शब्द का सन्धि-विच्छेद है :
(a) अज + अन्त
(b) अच + अन्त
(c) अच् + अन्त
(d) अग् + अन्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. “राष्ट्र को हानि जयचन्दों से होती है” – वाक्य में “जयचन्दों में कौन सी संज्ञा है ?
(a) जातिवाचक
(b) व्यक्तिवाचक
(c) भाववाचक
(d) द्रव्यवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. इनमें से तद्भव शब्द है
(a) तरवारि
(b) मयंक
(c) कुक्कुर
(d) अवश्याय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. “दिसावर’ शब्द का तत्सम रूप है :
(a) दिशान्तर
(b) दिगान्तर
(c) देशान्तर
(d) देसावरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. इनमें से किस विकल्प (शब्द) में ‘अनु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(a) अनुदात्त
(b) अनुभाव
(c) अन्वीक्षण
(d) अनुभव

Show Answer/Hide

Answer – (A)
अन् + उदात्त = अनुदात्त

98. ‘यज्ञवेदी’ शब्द में समास है।
(a) अपादान तत्पुरुष
(b) सम्प्रदान तत्पुरुष
(c) सम्बन्ध तत्पुरुष
(d) करण तत्पुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. इनमें से किस शब्द का सन्धि-विच्छेद गलत है ?
(a) तृष्णा – तृष् + ना
(b) निर्गुण-नि: + गुण
(c) नाविक नौ + इक
(d) यशोदा – यशो + दा

Show Answer/Hide

Answer – (D)
यशः + दा : यशोदा

100. इनमें से ‘भ्रमर’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है :
(a) मिलिन्द
(b) पारावत
(c) अलि
(d) द्विरेफ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

3 Comments

  1. Many questions are rightly answered but few questions are not be sure and some questions aren’t completely solved like reasoning and mathematics based nevertheless for this good effort, Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!