61. व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300 व्यक्ति कैंप में बढ गये जिस कारण भोजन केवल 24 दिन में समाप्त हो गया। मूलतः कैम्प में व्यक्तियों की संख्या क्या थी ?
(a) 100
(b) 375
(c) 900
(d) 500
Click To Show Answer/Hide
62. 2020-21 में, भारत के बहुआयामी निर्धनता सूचकांक 2021 में उत्तराखण्ड राज्य का क्या रैंक था ?
(a) 3
(b) 5
(c) 15
(d) 26
Click To Show Answer/Hide
63. बल्ब में सामान्यतः कौन सी गैसें भरी जाती है ?
(a) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन और आर्गन
(c) हीलियम और हाइड्रोजन
(d) ऑक्सीजन और आर्गन
Click To Show Answer/Hide
बल्बों के अंदर ऑर्गन के अलावा हीलियम, नियॉन, नाइट्रोजन और क्रिप्टॉन जैसे गैसों का भी यूज होता है।
64. अग्निशामक का मुख्य घटक है :
(a) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(b) सोडियम हाइड्रोजन सल्फेट
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) सोडियम सल्फेट
Click To Show Answer/Hide
सल्फ्युरिक अम्ल तथा सोडियम कार्बोनेट या सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट के मध्य अभिक्रिया को अग्निशामक यंत्रा बनाने में प्रयुक्त किया जाता है।
65. सामान्यतः मार्श गैस को कहा जाता है :
(a) मीथेन
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(d) कार्बन मोनोक्साइड
Click To Show Answer/Hide
मार्श गैस का प्रमुख घटक मीथेन है।
66. पर्यावरण के संरक्षण तथा सुधार हेतु “पर्यावरण संरक्षण अधिनियम” पारित किया गया :
(a) 1982 में
(b) 1989 में
(c) 1983 में
(d) 1986 में
Click To Show Answer/Hide
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम संसद द्वारा 23 मई 1986 को पारित किया गया था।
67. विद्युत धारा को उत्पन्न करने वाले यंत्र को कहते हैं:
(a) गैल्वेनोमीटर
(b) मोटर
(c) ऐमीटर
(d) जेनेरेटर
Click To Show Answer/Hide
विद्युत धारा उत्पन्न करने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण को जनरेटर कहा जाता है। विद्युत धारा का पता लगाने और संकेत करने के लिए गैल्वेनोमीटर का उपयोग किया जाता है। परिपथ में धारा मापने के लिए एमीटर का उपयोग किया जाता है।
68. मैंग्रोव होते हैं:
(a) नमक सहिष्णु
(b) शर्करा सहिष्णु
(c) सीमेंट सहिष्णु
(d) नाइट्रोजन सहिष्णु
Click To Show Answer/Hide
मैंग्रोव शब्द का उपयोग पौधों के उस समूह के लिये किया जाता है जो खारे पानी और अधिक नमी वाले स्थानों पर उगते है ।
69. जैव विविधता अधिनियम बनाया गया :
(a) 2000 में
(b) 1998 में
(c) 2006 में
(d) 2002 में
Click To Show Answer/Hide
जैव विविधता अधिनियम (Biological Diversity Act), 2002 का निर्माण जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (CBD), 1992 में निहित उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिये भारत के प्रयास के परिणामस्वरूप हुआ जो राज्यों को स्वयं के जैविक संसाधनों का उपयोग करने के लिये उनके संप्रभु अधिकारों को मान्यता प्रदान करता है।
70. निम्न में से कौन, गाय की विदेशी नस्ल है ?
(a) लाल सिन्धी
(b) साहीवाल
(c) मुर्राह
(d) जरसी
Click To Show Answer/Hide
गाय की दो विदेशी नस्लें जर्सी व ब्राउन स्विस हैं।
71. TCP/IP रेफरेन्स मॉडल की चार (4) परतें हैं:
(a) एप्लीकेशन, होस्ट टू होस्ट ट्रान्सपोर्ट, इन्टरनेट एवं नेटवर्क एक्सेस
(b) ट्रान्सपोर्ट, कन्ट्रोल, इन्टरनेट एवं एप्लीकेशन
(c) होस्ट, सर्विस, इन्टरनेट एवं ट्रान्सपोर्ट
(d) एप्लीकेशन, होस्ट, सर्विस एवं इन्टरनेट
Click To Show Answer/Hide
TCP/IP मॉडल की चार लेयर में नेटवर्क एक्सेस लेयर, इंटरनेट लेयर, होस्ट टू होस्ट लेयर और एप्लिकेशन लेयर शामिल हैं।
72. ______ एक प्रकार का रजिस्टर है जो कंप्यूटर द्वारा निष्पादित की जाने वाली अगली इन्स्ट्रक्शन के पते को स्टोर करता है।
(a) बफर रजिस्टर
(b) प्रोग्राम काउंटर
(c) इन्स्ट्रक्शन काउंटर
(d) नेक्स्ट रजिस्टर
Click To Show Answer/Hide
प्रोग्राम काउंटर: एक प्रोग्राम काउंटर (PC) कंप्यूटर प्रोसेसर में एक CPU रजिस्टर होता है जिसमें मेमोरी से निष्पादित होने वाले अगले निर्देश का एड्रेस होता है।
73. डेटा / इन्स्ट्रक्शन की खोज करते समय निम्न में से कौन सी मेमोरी CPU द्वारा सबसे पहले रेफर की जाती है ?
(a) मेन मेमोरी
(b) कैश मेमोरी
(c) सी डी रोम
(d) हार्ड डिस्क
Click To Show Answer/Hide
74. जब कंप्यूटर ON किया जाता है तो सबसे पहले किस कार्य को संपन्न करता है ?
(a) POST
(b) GHOST
(c) HOST
(d) HOTS
Click To Show Answer/Hide
75. किन विटामिनों की मात्रा मुर्गियों के भोजन में अधिक रखी जाती है ?
(a) विटामिन ए और विटामिन सी
(b) विटामिन ए और विटामिन के
(c) विटामिन बी और विटामिन सी
(d) विटामिन सी
Click To Show Answer/Hide
खण्ड – 2 (सामान्य हिन्दी)
76. इनमें से ‘कृत्’ प्रत्यय से बना शब्द है :
(a) कौरव
(b) मिठास
(c) होनहार
(d) धनवान्
Click To Show Answer/Hide
वे प्रत्यय जो क्रिया या धातु शब्दों के साथ प्रयुक्त होते हैं उन्हें कृत् प्रत्यय कहते हैं। कृत् प्रत्यय जुड़ने से बनने वाले शब्द कृदन्त कहते हैं।
यहाँ पर मूल शब्द ‘होना’ एक क्रिया है जिसमें कृत प्रत्यय ‘हार’ जुडने से बना शब्द ‘होनहार’ कृदन्त शब्द कहा जाएगा।
77. ‘वासुदेव’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(a) अ
(b) एव
(c) अव
(d) इव
Click To Show Answer/Hide
‘वासुदेव’ में ‘अ’ प्रत्यय और ‘वसुदेव’ मूल शब्द है।
78. ‘साँप मरे, न लाठी टूटे’ इस लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है :
(a) कोई कार्य न होना ।
(b) दोनों कार्य सम्पन्न हो जाना ।
(c) कपटपूर्ण व्यवहार करना ।
(d) बिना हानि के कार्यपूर्ति होना ।
79. इनमें से किस शब्द में “निर्” उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है ?
(a) निराला
(b) निरुत्साह
(c) निरीह
(d) निराहार
Click To Show Answer/Hide
80. ‘लोकतन्त्र’ शब्द का विलोम शब्द है:
(a) ‘गणतन्त्र’
(b) ‘राजतन्त्र’
(c) ‘प्रजातन्त्र’
(d) ‘जनतन्त्र’
Click To Show Answer/Hide
Many questions are rightly answered but few questions are not be sure and some questions aren’t completely solved like reasoning and mathematics based nevertheless for this good effort, Thanks.
Thankyou sir for your efforts