21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ?
(a) द्रविडियन शैल तंत्र
(b) पुराना शैल तंत्र
(c) आर्यन शैल तंत्र
(d) आर्कियन शैल तंत्र
Click To Show Answer/Hide
22. निम्न में से क्या, भारतीय संघीय बजट 2023-24 की सात प्राथमिकताओं, जिन्हें ‘सप्तऋषि’ का नाम दिया गया है, में नहीं है ?
(a) आखिरी पायदान तक पहुँचना
(c) युवा शक्ति
(b) हरित विकास
(d) महिला सशक्तिकरण
Click To Show Answer/Hide
वित्त मत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के सात आधार बताए। इन्हें ‘सप्तऋषि’ कहा गया है।
1. समावेशी विकास (Inclusive Development)
2. आखिरी व्यक्ति तक पहुंच और वंचितों को वरीयता (Reaching The Last Mile)
3. बुनियादी ढांचे और निवेश (Infrastructure And Investment)
4. क्षमता विस्तार (Unleashing The Potential)
5. हरित विकास (Green Growth)
6. युवा शक्ति (Youth Power)
7. वित्तीय क्षेत्र (Financial Sector)
23. भूकम्प से प्रभावित तुर्की की मदद के लिए भारत ने निम्न में से कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है ?
(a) ऑपरेशन सहयोग
(b) ऑपरेशन होप
(c) ऑपरेशन दोस्त
(d) ऑपरेशन राहत
Click To Show Answer/Hide
तुर्किये में आए भीषण भूकंप के बाद एनडीआरएफ ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ शुरू किया था। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान, NDRF दल और वहां के लोगों के बीच आत्मीयता का रिश्ता बन गया।
24. पहला द्विपक्षीय हवाई अभ्यास ‘वीर गार्जियन 23’ निम्नलिखित में से किन देशों का संयुक्त उद्यम है ?
(a) भारत और इंडोनेशिया
(b) भारत और जापान
(c) भारत और नेपाल
(d) भारत और बांग्लादेश
Click To Show Answer/Hide
भारतीय वायु सेना (IAF) और जापानी वायु आत्मरक्षा बल (JASDF) अपना पहला द्विपक्षीय हवाई अभ्यास, वीर गार्जियन 23 (Veer Guardian 23) आयोजित करने जा रहे हैं। यह अभ्यास जनवरी 2023 में जापान में हयाकुरी हवाई अड्डे और इरुमा हवाई अड्डे पर आयोजित किया जाएगा।
25. गूगल द्वारा शुरू की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस का क्या नाम है ?
(a) चैट जी पी टी
(b) बार्ड
(c) मेटा
(d) एम ए आई
Click To Show Answer/Hide
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर 6 साल काम करने के बाद गूगल (Google) ने आखिरकार अपना चैटबॉट ‘बार्ड (Bard)’ को रिवील कर दिया है। गूगल का ये चैटबॉट OpenAI के चेटजीपटी (ChatGPT) से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है।
26. भारत के निम्न में से किस राज्य में फरवरी 2023 में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ का आयोजन किया गया ?
(a) हरियाणा
(b) जम्मू व कश्मीर
(c) असम
(d) गुजरात
Click To Show Answer/Hide
युवा मामले और खेल मंत्रालय खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन जम्मू और कश्मीर खेल परिषद और जम्मू और कश्मीर के शीतकालीन खेल संघ के साथ रहा है।
27. संविधान का अनुच्छेद 1 भारत को घोषित करता है.
(a) राज्यों का संघ
(b) संघीय राज्य
(c) सहकारी राज्य
(d) स्वतन्त्र राज्य
Click To Show Answer/Hide
भारत, अर्थात् इंडिया, राज्यों का संघ होगा।
28. निम्न में से किस राज्य ने फरवरी 2023 में हुई भारत की पहली ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस की मेजबानी की ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तराखण्ड
Click To Show Answer/Hide
देहरादून में देश की पहली ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस शुरू की गयी। यूकॉस्ट, परिसर, विज्ञान धाम, झाझरा देहरादून में तीन दिवसीय 17वीं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस-2023 के तहत प्रथम ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस शुरू हुई।
29. चन्द प्रशासन के अन्तर्गत ‘दस्तूर’ क्या था ?
(a) भू-राजस्व
(b) न्यायिक शुल्क
(c) नज़राना
(d) उपरोक्त कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
30. तालेश्वर ताम्रपत्र निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस राजा से सम्बन्धित है ?
(a) द्युतिवर्मन
(b) विष्णुवर्मन-I
(c) वरिशावर्मन
(d) अग्निवर्मन
31. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस राजवंश का वर्णन ह्वेनसांग करता है ?
(a) कत्यूरी
(b) पौरव
(c) चन्द
(d) परमार
Click To Show Answer/Hide
पौरव वंश का उल्लेख चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी अपनी यात्रा वृतांत में किया है।
32. रानी कर्णावती निम्नलिखित में से किस परमार शासक की संरक्षिका थीं ?
(a) महिपत शाह
(b) फतेह शाह
(c) मान शाह
(d) पृथ्वी शाह
Click To Show Answer/Hide
महीपतिशाह की मृत्यु के पश्चात उनके 7 वर्षीय पुत्र पृथ्वीपति शाह को गढ़वाल का शासक घोषित किया गया। पृथ्वीपति शाह को शासक घोषित कर रानी कर्णावती उनकी संरक्षिता बनी।
33. काशीपुर पहले किस नाम से जाना जाता था ?
(a) कार्तिकेयपुर
(b) गोविषाण
(c) कटारमल
(d) लखनपुर
Click To Show Answer/Hide
34. उत्तराखण्ड का वह प्रथम राजनेता कौन था जिसे असहयोग आन्दोलन के दौरान जेल भेजा गया था ?
(a) मोहन सिंह मेहता
(b) बद्रीदत्त पाण्डे
(c) गोविन्द बल्लभ पंत
(d) अनुसुया प्रसाद बहुगुणा
Click To Show Answer/Hide
35. ‘हारदूधा’ सम्बन्धित है।
(a) भगवती दुर्गा से
(b) भगवान श्रीकृष्ण से
(c) नागदेवता से
(d) उपरोक्त सभी से
Click To Show Answer/Hide
36. “छपेली’ एक रूप है :
(a) गाने का
(b) नृत्य का
(c) आभूषण का
(d) पशु का
Click To Show Answer/Hide
छपेली एक लोक नृत्य है।
37. उत्तराखण्ड में ‘कमीण’ का कार्य होता था :
(a) निश्चित गाँवों से राजस्व एकत्र करना
(b) जलापूर्ति प्रबन्धन करना
(c) वनों से भोजन एकत्रित करना
(d) विवाहों की व्यवस्था करना
38. ‘हिलजात्रा’ प्रारम्भ की गई थी :
(a) गोरखों द्वारा
(b) अंग्रेजों द्वारा
(c) मुस्लिम शासकों द्वारा
(d) टिहरी नरेश द्वारा
Click To Show Answer/Hide
39. निम्न में से कौन सा मेला ‘मछली पकड़ने’ से सम्बन्धित है ?
(a) गौचर मेला
(b) देवीधुरा मेला
(c) मौण मेला
(d) माघ मेला
Click To Show Answer/Hide
मौण, टिमरू के तने की छाल को सुखाकर तैयार किए गए महीन चूर्ण को कहते हैं। मौण मेला उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध मेला है जो हर साल उत्तराखंड के पालिपचौ, जौनसार, रवाई जैसे कई स्थानों पर मनाया जाता है। इस त्योहार को एक साथ मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं। मेला मछली पकड़ने का एक महान त्योहार है जिसमें लोग इकट्ठा होते हैं और मछली पकड़ते हैं।
40. भदराज एक लोकदेवता हैं :
(a) जौनसार बावर के
(b) नीति घाटी के
(c) काली कुमाऊँ के
(d) गढ़वाल के ‘राठ’ क्षेत्र के
Click To Show Answer/Hide
Many questions are rightly answered but few questions are not be sure and some questions aren’t completely solved like reasoning and mathematics based nevertheless for this good effort, Thanks.
Thankyou sir for your efforts