भाग – 2 (सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन)
21. ________ एम.एस. वर्ड में ‘नया खाली’ दस्तावेज़ खोलने की शॉर्टकट कुंजी है।
(a) Ctrl + B
(b) Ctrl + N
(c) Ctrl + D
(d) Ctrl + M
Show Answer/Hide
22. निम्न में से कौन सा एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर नहीं है ?
(a) क्विक हील (Quick Heal)
(b) मैकअफी (McAfee)
(c) कैसपर्सकी (Kaspersky)
(d) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
Show Answer/Hide
23. ________ एक इण्टरनेट सर्च इंजन है।
(a) गूगल
(b) प्लोटर
(c) प्रोटोकॉल
(d) इण्ट्रानेट
Show Answer/Hide
24. यदि महीने का तीसरा दिन सोमवार है, तब निम्न में से कौन सा इस माह की 21 तारीख से पाँचवाँ दिन होगा ?
(a) सोमवार
(b) रविवार
(c) बुधवार
(d) शुक्रवार
Show Answer/Hide
21 तारीख से पांचवां दिन है : 21 + 5 = महीने का 26वां दिन।
अब, 26 दिन – 3 दिन = 23 दिन।
23 दिनों में = 3 सप्ताह 2 विषम दिन।
फिर, सोमवार + 2 = बुधवार।
अत:, महीने के 21वें दिन से पाँचवाँ दिन बुधवार होगा।
25. विलुप्त संख्या को ज्ञात करो :
(a) 90
(b) 97
(c) 107
(d) 117
Show Answer/Hide
26. सही विकल्प चुनिये जो श्रेणी को पूर्ण करता है :
AZBY, CXDW, EVFU, ?
(a) SHTG
(b) GXHW
(c) GTHS
(d) STHO
Show Answer/Hide
27. श्याम 7 कि.मी. उत्तर की तरफ जाता है, फिर वह दायें मुड़कर 3 कि.मी. जाता है। वह पुन: अपने दायें हाथ की तरफ मुड़ता है और 7 कि.मी. जाता है। अब श्याम अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर है ?
(a) 7 कि.मी.
(b) 6 कि.मी.
(c) 3 कि.मी.
(d) 14 कि.मी.
Show Answer/Hide
28. पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का अनुपात 7 : 1 है। चार साल बाद यह अनुपात 4 : 1 हो जाता है, तो वर्तमान में पिता और पुत्र की आयु का योग क्या होगा ?
(a) 32 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 29 वर्ष
(d) 38 वर्ष
Show Answer/Hide
29. भारतरत्न पुरस्कार किस देश द्वारा दिया जाता है ?
(a) यू.एस.ए.
(b) इंग्लैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत
Show Answer/Hide
30. ऑपरेटिंग सिस्टम एक ________ है।
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) फर्मवेयर
(d) इण्डस्ट्रीवेयर
Show Answer/Hide
31. ________ भंडारण का उपकरण है।
(a) की-बोर्ड
(d) प्रिण्टर
(c) हार्ड डिस्क
(b) माउस
Show Answer/Hide
32. सातवाहन वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) शातकर्णी प्रथम
(b) यज्ञश्री शातकर्णी
(c) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(d) सिमुक
Show Answer/Hide
33. अकबर ने दीन-ए-इलाही की शुरुआत किस वर्ष की थी ?
(a) 1580
(b) 1581
(c) 1582
(d) 1583
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मिशन (1946) का सदस्य नहीं था ?
(a) पैथिक लारेन्स
(b) ए.वी. अलेक्जेंडर
(c) विलियम वेडरबर्न
(d) स्टैफर्ड क्रिप्स
Show Answer/Hide
35. 1905 में बंगाल विभाजन के समय भारत का वायसराय कौन था ?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड एल्गिन
(c) लॉर्ड कर्ज़न
(d) लॉर्ड केनिंग
Show Answer/Hide
36. ‘सोशल कॉन्ट्रैक्ट’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(a) वॉल्टेयर
(b) थॉमस पेन
(c) मॉण्टेस्क्यू
(d) रूसो
Show Answer/Hide
37. बैलाडिला निम्न में से किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) चूना पत्थर
(b) लौह अयस्क
(c) कोयला
(d) निकैल
Show Answer/Hide
38. ‘यू’ आकार की घाटी का निर्माण निम्न में से कौन सा भू-आकृतिक कारक करता है ?
(a) हिमानी
(b) नदी
(c) वायु
(d) भूमिगत जल
Show Answer/Hide
39. निम्न में से किस भारतीय राज्य की सबसे लम्बी तटरेखा है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात
Show Answer/Hide
40. गुरुशिखर ________ में स्थित है ।
(a) अरावली श्रेणी
(b) असम हिमालय
(c) विन्ध्यन श्रेणी
(d) सतपुड़ा
Show Answer/Hide
Q no 18 ka ans A hai