41. विलियम नोरिस एक अंग्रेज राजदूत था
(a) अकबर के दरबार में
(b) जहाँगीर के दरबार में
(c) औरंगजेब के दरबार में
(d) फारुखसियर के दरबार में
Show Answer/Hide
42. ‘मुहतसिब’ विभाग खोलने वाला मुगल शासक था।
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Show Answer/Hide
43. शाहजहाँ की प्रिय पत्नी मुमताज महल की मृत्यु हुई थी।
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) बुरहानपुर
(d) अजमेर
Show Answer/Hide
44. रज्मनामा फारसी अनुवाद है।
(a) पंचतन्त्र का
(b) रामायण का
(c) महाभारत का
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. सर विलियम जोन्स ने एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना कब की ?
(a) सन् 1775 ई.में
(b) सन् 1776 ई.में
(c) सन् 1777 ई.में
(d) सन् 1784 ई. में
Show Answer/Hide
46. बंग-भंग विरोधी आन्दोलन के दौरान कार्लाइल सर्कुलर’ सम्बन्धित था
(a) यातायात से
(b) उद्योग से
(c) शिक्षण संस्थाओं से
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. “भारत का आर्थिक इतिहास’ किसने लिखा ?
(a) आर.सी. मजूमदार ने
(c) विपिन चन्द्र ने
(b) आर.सी. रायचौधरी ने
(d) आर.सी. दत्त ने
Show Answer/Hide
48. किस भारतीय को प्रथम बार बंगाल का उप दीवान नियुक्त किया गया था ?
(a) राजा सिताब राय
(b) मोहम्मद रजा खाँ
(c) आसफ खाँ
(d) दुर्गादास
Show Answer/Hide
49. एल्फिन्स्टन कहाँ गवर्नर था ?
(a) बम्बई का
(b) मद्रास का
(c) हुगली (कलकत्ता) का
(d) अवध का
Show Answer/Hide
50. पोस्ट ऑफिस एक्ट (अधिनियम) किस वर्ष पारित किया गया था ?
(a) सन् 1852 ई. में
(b) सन् 1853 ई. में
(c) सन् 1854 ई. में
(d) सन् 1855 ई. में
Show Answer/Hide
51. वित्तीय विकेन्द्रीकरण की नीति निम्नलिखित में से किसने प्रारम्भ की थी ?
(a) लॉर्ड क्लाइव ने
(b) लॉर्ड मेयो ने
(c) लॉर्ड रिपन ने
(d) लॉर्ड एम्हर्स्ट ने
Show Answer/Hide
52. साल्बाई की सन्धि किस वर्ष सम्पन्न हुई थी ?
(a) सन् 1779 ई. में
(b) सन् 1780 ई. में
(c) सन् 1782 ई. में
(d) सन् 1783 ई. में
Show Answer/Hide
53. “पोर्टो नोवो’ में निम्नलिखित में से कौन पराजित हुआ था ?
(a) निजाम
(b) टीपू सुल्तान
(c) हैदर अली
(d) पेशवा बाजीराव प्रथम
Show Answer/Hide
54. निम्न में से किसने ‘सोम प्रकाश’ समाचार-पत्र प्रारम्भ किया ?
(a) राजा राममोहन राय ने
(b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ने
(c) दयानन्द सरस्वती ने
(d) केशवचन्द्र सेन ने
Show Answer/Hide
55. निम्न संगठनों को उनकी स्थापना के वर्ष के अनुसार कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
(i) प्रार्थना समाज
(ii) रामकृष्ण मिशन
(ii) ब्रह्म समाज
(iv) आर्य समाज
कोड :
(a) (i), (iii), (iv), (ii)
(b) (iii), (ii), (i), (iv)
(c) (iii), (i), (iv), (ii)
(d) (iii), (iv), (ii), (i)
Show Answer/Hide
56. “प्रबुद्ध भारत’ नामक अंग्रेजी समाचार-पत्र प्रकाशित किया गया था
(a) आर्य समाज द्वारा
(b) रामकृष्ण मिशन द्वारा
(c) थियोसोफिकल सोसाइटी द्वारा
(d) ब्रह्म समाज द्वारा
Show Answer/Hide
57. 1857 ई. के विद्रोह के दौरान वीर कुंवरसिंह का सम्बन्ध था।
(a) अवध से
(b) बिहार से
(c) कानपुर से
(d) लखनऊ से
Show Answer/Hide
58. नाना साहब का मूल नाम क्या था ?
(a) गंगाधर
(b) दामोदर
(c) धुन्धू पंत
(d) रामसिंह
Show Answer/Hide
59. थियोसोफिकल सोसाइटी का मुख्यालय भारत में कहाँ था ?
(a) अडयार में
(b) बंगलौर में
(c) कलकत्ता में
(d) बम्बई में
Show Answer/Hide
60. “बंगाल विभाजन” कब समाप्त हुआ ?
(a) सन् 1909 ई. में
(b) सन् 1910 ई. में
(c) सन् 1911 ई. में
(d) सन् 1916 ई. में
Show Answer/Hide
Rajtarangini me kashmir k itihas ka vardan h,punjab west bengal ka ni…answer wrong mark h ..see it again..