UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (History)

41. विलियम नोरिस एक अंग्रेज राजदूत था
(a) अकबर के दरबार में
(b) जहाँगीर के दरबार में
(c) औरंगजेब के दरबार में
(d) फारुखसियर के दरबार में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. ‘मुहतसिब’ विभाग खोलने वाला मुगल शासक था।
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. शाहजहाँ की प्रिय पत्नी मुमताज महल की मृत्यु हुई थी।
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) बुरहानपुर
(d) अजमेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. रज्मनामा फारसी अनुवाद है।
(a) पंचतन्त्र का
(b) रामायण का
(c) महाभारत का
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. सर विलियम जोन्स ने एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना कब की ?
(a) सन् 1775 ई.में
(b) सन् 1776 ई.में
(c) सन् 1777 ई.में
(d) सन् 1784 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. बंग-भंग विरोधी आन्दोलन के दौरान कार्लाइल सर्कुलर’ सम्बन्धित था
(a) यातायात से
(b) उद्योग से
(c) शिक्षण संस्थाओं से
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. “भारत का आर्थिक इतिहास’ किसने लिखा ?
(a) आर.सी. मजूमदार ने
(c) विपिन चन्द्र ने
(b) आर.सी. रायचौधरी ने
(d) आर.सी. दत्त ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. किस भारतीय को प्रथम बार बंगाल का उप दीवान नियुक्त किया गया था ?
(a) राजा सिताब राय
(b) मोहम्मद रजा खाँ
(c) आसफ खाँ
(d) दुर्गादास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. एल्फिन्स्टन कहाँ गवर्नर था ?
(a) बम्बई का
(b) मद्रास का
(c) हुगली (कलकत्ता) का
(d) अवध का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. पोस्ट ऑफिस एक्ट (अधिनियम) किस वर्ष पारित किया गया था ?
(a) सन् 1852 ई. में
(b) सन् 1853 ई. में
(c) सन् 1854 ई. में
(d) सन् 1855 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. वित्तीय विकेन्द्रीकरण की नीति निम्नलिखित में से किसने प्रारम्भ की थी ?
(a) लॉर्ड क्लाइव ने
(b) लॉर्ड मेयो ने
(c) लॉर्ड रिपन ने
(d) लॉर्ड एम्हर्स्ट ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. साल्बाई की सन्धि किस वर्ष सम्पन्न हुई थी ?
(a) सन् 1779 ई. में
(b) सन् 1780 ई. में
(c) सन् 1782 ई. में
(d) सन् 1783 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. “पोर्टो नोवो’ में निम्नलिखित में से कौन पराजित हुआ था ?
(a) निजाम
(b) टीपू सुल्तान
(c) हैदर अली
(d) पेशवा बाजीराव प्रथम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. निम्न में से किसने ‘सोम प्रकाश’ समाचार-पत्र प्रारम्भ किया ?
(a) राजा राममोहन राय ने
(b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ने
(c) दयानन्द सरस्वती ने
(d) केशवचन्द्र सेन ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. निम्न संगठनों को उनकी स्थापना के वर्ष के अनुसार कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
(i) प्रार्थना समाज
(ii) रामकृष्ण मिशन
(ii) ब्रह्म समाज
(iv) आर्य समाज
कोड :
(a) (i), (iii), (iv), (ii)
(b) (iii), (ii), (i), (iv)
(c) (iii), (i), (iv), (ii)
(d) (iii), (iv), (ii), (i)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. “प्रबुद्ध भारत’ नामक अंग्रेजी समाचार-पत्र प्रकाशित किया गया था
(a) आर्य समाज द्वारा
(b) रामकृष्ण मिशन द्वारा
(c) थियोसोफिकल सोसाइटी द्वारा
(d) ब्रह्म समाज द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. 1857 ई. के विद्रोह के दौरान वीर कुंवरसिंह का सम्बन्ध था।
(a) अवध से
(b) बिहार से
(c) कानपुर से
(d) लखनऊ से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. नाना साहब का मूल नाम क्या था ?
(a) गंगाधर
(b) दामोदर
(c) धुन्धू पंत
(d) रामसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. थियोसोफिकल सोसाइटी का मुख्यालय भारत में कहाँ था ?
(a) अडयार में
(b) बंगलौर में
(c) कलकत्ता में
(d) बम्बई में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. “बंगाल विभाजन” कब समाप्त हुआ ?
(a) सन् 1909 ई. में
(b) सन् 1910 ई. में
(c) सन् 1911 ई. में
(d) सन् 1916 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

  1. Rajtarangini me kashmir k itihas ka vardan h,punjab west bengal ka ni…answer wrong mark h ..see it again..

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!