UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (Commerce)

February 25, 2019

41. कौन-सी संस्था विश्व व्यापार से सर्वाधिक संबंद्ध है ?
(a) ए.डी.बी.
(b) आई.एम.एफ.
(c) यू.एन.ओ.
(d) यू.एन.सी.टी.ए.डी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. सी.बी.एस. (CBS) का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) कोर बैंकिंग सोल्यूशन
(b) कोर बैंकिंग सोफ्टवेयर
(c) कोर बैंकिंग सिस्टम
(d) कोर बैंकिंग सर्विसिज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. आई.बी.आर.डी. का मुख्यालय कहाँ स्थापित है ?
(a) ब्रुशल्स
(b) पेरिस
(c) लन्दन
(d) वाशिंग्टन, डी.सी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. SIDBI का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) मुम्बई
(d) चेन्नई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. साख नियंत्रण किसका प्रमुख कार्य है ?
(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) ऐक्सिम बैंक
(c) आर.बी.आई.
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. प्रथम पाँच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कब स्थापित किये गये ?
(a) 2 अक्तूबर, 1969
(b) 1 अप्रैल, 1975
(c) 2 अक्तूबर, 1975
(d) 1 अप्रैल, 1977

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. भारत में हाल ही में नोटबन्दी कब घोषित की गई ?
(a) 1-7-2014 को
(b) 8-11-2015 को
(c) 8-11-2016 को
(d) 1-4-2017 को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. भारत में, हाल के विमुद्रीकरण में किस/किन नोटों का विमुद्रीकरण किया गया ?
(a) ₹ 500 के
(b) ₹ 1,000 के
(c) (a) और (b) दोनों
(d) ₹ 10,000 के

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 में उपभोक्ताओं को कितने अधिकार दिये गये हैं ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत असार शिकायत करने पर कितना जुर्माना लगेगा ?
(a) ₹ 10,000 तक
(b) ₹ 1,00,000 तक
(c) ₹ 50,000 से कम नहीं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. आर्थिक चिट्टे के दोनों पक्ष बराबर क्यों होते हैं ?
(a) सम्पत्तियों और दायित्वों के बराबर होने के कारण
(b) दोहरा लेखा प्रणाली के कारण
(c) तलपट के सही होने के कारण
(d) उपरोक्त सभी के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. किसी व्यावसायिक इकाई में आदर्श चालू अनुपात क्या है ?
(a) 1: 1
(b) 1 : 2
(c) 2 : 1
(d) 3 : 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. शुद्ध कार्यशील पूँजी क्या होती है ?
(a) चालू सम्पत्तियों का चालू दायित्वों पर आधिक्य
(b) चालू दायित्वों का चालू सम्पत्तियों पर आधिक्य
(c) स्थायी सम्पत्तियों का स्थायी दायित्वों पर आधिक्य
(d) स्थायी दायित्वों का स्थायी सम्पत्तियों पर आधिक्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. लाभ-हानि नियोजन खाते में कौन-सी मद दिखाई जाती है ?
(a) आयकर हेतु प्रावधान
(b) ह्रास हेतु प्रावधान
(c) संदिग्ध ऋण हेतु प्रावधान
(d) सामान्य संचय में अंशदान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. अंश निर्गमन पर प्राप्त प्रीमियम को कहाँ दिखाया जाता है ?
(a) लाभ-हानि खाते के क्रेडिट पक्ष में
(b) लाभ-हानि खाते के डेबिट पक्ष में
(c) आर्थिक चिट्टे के सम्पत्ति पक्ष में
(d) आर्थिक चिट्टे के दायित्व पक्ष में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. तरलता की सर्वाधिक कड़ी जाँच क्या होती है ?
(a) ‘एसिड टेस्ट’ अनुपात
(c) तरलता अनुपात
(b) चालू अनुपात
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीक सांख्यिकीय गणना एवं ग्राफ तैयार करने में काम आती है ?
(a) अडोब फोटोशॉप
(b) एक्सल
(c) नोट पैड
(d) पावर प्वाइन्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. अभिदत्त पूँजी व याचित पूँजी का अन्तर क्या कहलाता है ?
(a) बकाया याचना
(b) अयाचित पूँजी
(c) अग्रिम पूँजी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. अंश आवेदन खाता क्या होता है ?
(a) नाम-मात्र खाता
(b) वास्तविक खाता
(C) व्यक्तिगत खाता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. किराया-क्रय पद्धति के अन्तर्गत प्रत्येक समय अन्तराल के ब्याज की गणना किस शेष पर की जाती है ?
(a) रोकड़ मूल्य के शेष पर
(b) किराया मूल्य की किस्त के शेष पर
(c) रोकड़ मूल्य और भुगतान की गई किस्त के अन्तर पर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop