UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (Commerce)

21. समय सीमा जिसमें कोई उपभोक्ता, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, वह है।
(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d) ऐसी कोई समय सीमा नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. निम्नलिखित में से किस आधार पर जिला फोरम में शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती है ?
(a) सामान में दोष
(b) भ्रामक विज्ञापन
(c) परभक्षी मूल्य वसूलना
(d) प्रतिबन्धात्मक व्यापार प्रथा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. निम्नलिखित में से कौन-सा कर जी.एस.टी. में समाहित नहीं किया गया है ?
(a) मनोरंजन कर
(b) प्रवेश कर
(c) स्टाम्प ड्यूटी
(d) वैट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. निम्नलिखित में से किन पर जी.एस.टी. देय नहीं है ?
(a) शैक्षिक सेवाओं पर
(b) होटल व रेस्टोरेन्ट सेवाओं पर
(c) परिवहन सेवाओं पर
(d) टेलीफोन सेवाओं पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. मैस्लो की आवश्यकताओं की क्रमबद्धता के सिद्धान्त में कितनी प्रकार की आवश्यकताएँ सम्मिलित हैं ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. विपणन के चार पी (4P’s) की अवधारणा किसने प्रतिपादित की ?
(a) ई. जेरोम मैकार्थी
(b) फिलिप कोटलर
(c) पीटर एफ. डुकर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. निम्नलिखित में से कौन-सा भौतिक वितरण प्रणाली का एक तत्त्व है ?
(a) स्कन्ध स्तर
(b) परिवहन का साधन
(c) भण्डारण
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. संवर्धन मिश्रण में सम्मिलित है।
(a) विज्ञापन
(b) वैयक्तिक विक्रय
(c) विक्रय संवर्धन
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. प्रबन्ध क्या है ?
(a) एक कला
(b) एक विज्ञान
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. निम्न में से किसको वैज्ञानिक प्रबन्धन का पिता कहा जाता है ?
(a) हेनरी फेयोल
(b) एफ.डब्ल्यू. टेलर
(c) पीटर एफ. डुकर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. किसने प्रबन्धन के चौदह सिद्धान्तों का प्रतिपादन किया ?
(a) हेनरी फेयोल
(b) एफ.डब्ल्यू. टेलर
(c) पीटर एफ. डुकर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. उदारीकरण, निजीकरण एवं वैश्वीकरण की नीति किस वर्ष में प्रारम्भ की गई ?
(a) 1956
(b) 1975
(c) 1991
(d) 2014

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. प्रबन्धन कार्यों के निम्नलिखित जोड़ों (युगलों) में से कौन-से सर्वाधिक निकट हैं ?
(a) नियोजन एवं संगठन
(b) नियोजन एवं नियंत्रण
(c) संगठन एवं स्टाफिंग
(d) नेतृत्त्व एवं नियंत्रण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. यदि मुद्रा का मूल्य किसी विदेशी मुद्रा के सापेक्ष में बढ़ता है, तो यह बाजार व्यवस्था कहलाती है।
(a) मूल्यवृद्धि
(b) ह्रास
(c) अवमूल्यन
(d) राशि पातन (डम्पिंग)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. निर्यात आधिक्य वांछनीय हैं, जहाँ :
(a) माँग आधिक्य
(b) शून्य माँग
(c) माँग घाटा
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्नलिखित में से कौन-सा विदेशी विनिमय का अति-गतिशील प्रवाह है ?
(a) एफ.डी.आई.
(b) विदेशी पोर्टफोलियो निवेश
(c) बाह्य वाणिज्यिक उधार
(d) आई.एम.एफ. से विदेशी अनुदान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. डब्ल्यू.टी.ओ. कब अस्तित्व में आया ?
(a) 1-1-1990
(b) 1-1-1991
(c) 1-1-1992
(d) 1-1-1995

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. सी.आर.आर. किसका विशेष उपकरण है ?
(a) मौद्रिक नीति का
(b) राजकोषीय नीति का
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. ऐसे ऋण या अग्रिम गैर-निष्पादन सम्पत्ति कहलाते हैं जिनके मूल अथवा ब्याज का भुगतान कम से कम की अवधि तक बकाया रहता है।
(a) 60 दिन
(b) 90 दिन
(c) 120 दिन
(d) 180 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम कब लागू हुआ ?
(a) 1974
(b) 1996
(c) 1998
(d) 1999

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!