UKPSC Draftman Exam Paper - 05 Nov 2023 (Answer Key)

UKPSC Draftman Exam Paper – 05 Nov 2023 (Answer Key)

81. 1921 में गठित ‘फॉरेस्ट ग्रीवेन्स कमेटी’ के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) कैम्पबेल
(b) विंद्रम
(c) फिनले
(d) इबटसन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर भारत का प्रथम आर्य समाज मन्दिर बनाया गया था ?
(a) अल्मोड़ा
(b) नैनीताल
(c) कोसानी
(d) रानीखेत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. निम्नलिखित खिलाड़ियों में से कौन उत्तराखण्ड के निवासी नहीं है ?
(a) लक्ष्य सेन
(b) उन्मुक्त चंद
(c) एकता बिष्ट
(d) मधुमिता गोस्वामी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, उत्तराखण्ड’ निम्नलिखित जनपदों में से किसमें स्थित है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) नैनीताल
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. A, B से तीन गुना बड़ा है। चार साल पहले C, A से दो गुना बड़ा था। चार साल में A 31 वर्ष का हो जाएगा । B एवं की वर्तमान आयु कितनी है ?
(a) 10, 50
(b) 10, 46
(c) 9, 50
(d) 9, 46

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. निम्नलिखित संख्याओं 1, 4√3, 5√4, 10√6 में सबसे बड़ी संख्या है :
(a) 10√6
(b) 5√4
(c) 4√3
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. यदि एक घड़ी सात बजाने में सात सेकण्ड लेती है, तो वह दस बजाने में कितना समय लेगी ?
(a) 9 सेकण्ड
(b) 10 सेकण्ड
(c) 9 1⁄2 सेकण्ड
(d) 10 1⁄2 सेकण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. एक पासे की तीन स्थितियाँ दी गयी हैं। उनके आधार पर, ज्ञात कीजिए कि दिए गए घन में 2 के विपरीत कौन सी संख्या पायी जाती है।
UKPSC Draftman Exam - 05 Nov 2023 (Answer Key)
(a) 6
(b) 5
(c) 3
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. * के स्थान पर संख्या को पहचानिए :
UKPSC Draftman Exam - 05 Nov 2023 (Answer Key)
(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 24

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. दो संख्याएँ 2 : 3 के अनुपात में हैं। यदि प्रत्येक संख्या में 5 जोड़ दिया जाए तो अनुपात 5 : 7 हो जाता है। संख्याएँ हैं
(a) 10, 15
(b) 30, 45
(c) 20, 30
(d) 40, 60

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. P, Q और R शिक्षित हैं; P, R और S मेहनती हैं; R, S और T कार्यरत हैं: P, Q, S और T विनम्र हैं। कौन शिक्षित, मेहनती, विनम्र है, परंतु कार्यरत नहीं ?
(a) P
(b) R
(c) Q
(d) T

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. कौन से चिह्नों को परस्पर बदलने से निम्नलिखित समीकरण सही होगा ?
24 ÷ 14 + 7 – 6 = 20
(a) – और +
(b) ÷ और =
(c) ÷ और –
(d) + और ÷

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. उत्तराखण्ड के निम्नलिखित जनपदों में से किस एक में वन क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. ‘उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन’ की स्थापना हुयी थी
(a) अक्टूबर, 2013 में
(b) फरवरी, 2013 में
(c) अप्रैल, 2013 में
(d) दिसम्बर, 2013 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. ‘अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना’ का शुभारम्भ कब हुआ ?
(a) 25 सितम्बर, 2018
(b) 01 नवम्बर, 2018
(c) 25 दिसम्बर, 2018
(d) 25 अक्टूबर, 2018

Show Answer/Hide

Answer – (C)
अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना की शुरुआत 25 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा की गयी थी।

96. ‘धान के खेतों’ से उत्सर्जित होने वाली तथा पृथ्वी के तापमान में वृद्धि करने वाली गैस का नाम है
(a) नाइट्रोजन
(b) मीथेन
(c) कार्बन मोनोक्साइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)
गैस, जो धान के खेतों में उत्सर्जित होती है और पृथ्वी के तापमान को बढ़ाती है, मीथेन है। मीथेन सबसे महत्वपूर्ण ग्रीनहाउस गैसों में से एक है।

97. वसा का पाचन होता है।
(a) प्रोटीनेज़ के द्वारा
(b) एमाइलेज़ के द्वारा
(c) लाइपेज़ के द्वारा
(d) लार के द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)
वसा का पाचन करने के लिए लाइपेज एंजाइम होता है।

98. कौन सा प्रोटोकोल भिन्न मशीनों के बीच ईमेल सन्देश के लिये प्रयोग होता है ?
(a) FTP
(b) RPC
(c) SNTP
(d) SMTP

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. कौन सा अनुक्रम सक्रिय होता है, जब हम कंप्यूटर सिस्टम चालू करते हैं ?
(a) रोम
(b) बूट
(c) रैम
(d) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. ऑपरेटिंग सिस्टम में निर्देशिकाओं का उपयोग किया जाता है:
(a) प्रोग्राम का ट्रैक रखने के लिए
(b) प्रोसेस का ट्रैक रखने के लिए
(c) हार्डवेयर का ट्रैक रखने के लिए
(d) फाइल्स का ट्रैक रखने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

  1. 117 question answer is D quorum is 10% member of total member of parliament in each house to initiate parliament session in case of Lok sabha its 55 which is 10% of 545 and in case of Rajya sabha it 25 which is 10% of 245

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!