UKPSC Draftman Exam Paper - 05 Nov 2023 (Answer Key)

UKPSC Draftman Exam Paper – 05 Nov 2023 (Answer Key)

21. निम्नलिखित में से किस व्यंजन-वर्ग का उच्चारण स्थान ओष्ठ है ?
(a) प, फ, ब, भ
(b) त, थ, द, ध
(c) ट, ठ, ड, ढ
(d) च, छ, ज, झ

Show Answer/Hide

Answer – (A)
ओष्ठय: प, फ, ब, भ, म ।

22. ‘दयानन्द’ शब्द में संधि है
(a) गुण स्वर संधि
(b) दीर्घ स्वर संधि
(c) व्यंजन संधि
(d) यण् स्वर संधि

Show Answer/Hide

Answer – (B)
दयानंद = दया+ आनंद

23. वे शब्द जो किसी संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दोष, रूप, रंग, आकार, दशा का बोध कराते हैं; उन्हें कहते हैं
(a) गणनावाचक विशेषण
(b) परिमाणवाचक विशेषण
(c) गुणवाचक विशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (C)
जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता बताते है उन्हें विशेषण कहते है। वे विशेषण शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम शब्द के गुण-दोष, रूप-रंग, आकार, स्वाद, दशा, अवस्था, स्थान आदि की विशेषता प्रकट करते हैं, गुणवाचक विशेषण कहलाते है।

24. शुद्ध शब्द है
(a) मुमूर्षु
(b) प्रसंशा
(c) वाहनी
(d) कवियत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. तालव्य व्यंजन है
(a) ट, ठ, ड, ढ
(b) च, छ, ज, झ
(c) क, ख, ग, घ
(d) त, थ, द, ध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. ‘बर्बर’ शब्द का विलोम है।
(a) सभ्य
(b) जर्जर
(c) कायर
(d) खर्पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)
बर्बर शब्द का सही विलोम सभ्य है।

27. संयुक्त स्वर है
(a) आ
(b) ई
(c) औ
(d) ऊ

Show Answer/Hide

Answer – (C)
‘ऐ, औ’ ध्वनियाँ संयुक्त स्वर हैं।

28. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द नहीं है:
(a) हल्दी
(b) शलाका
(c) गोमय
(d) क्षीर

Show Answer/Hide

Answer – (A)
हल्दी का तत्सम हरिद्रा होगा।

29. ‘अश्व’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) पतंग
(b) तुरंग
(c) भुजंग
(d) विहंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. ‘कर’ शब्द से निम्नलिखित में से किस अर्थ का द्योतन नहीं होता है ?
(a) टैक्स
(b) हाथ
(c) गधा
(d) सूँड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

सामान्य गणित

31. किसी ΔOPQ में, P समकोण है, OP = 7 से.मी., OQ – PQ = 1 से.मी. sin Q का मान है
(a) 7/25
(b) 24/25
(c) 7/24
(d) 7/8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. यदि A, B, C किसी त्रिभुज के अन्तः कोण हैं और sin ((B+C)/2) – cos (x), तो x है
(a) A
(b) (A/2)
(c) (-A)
(d) (3A/2)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. यदि sin 3A = cos (A – 26°), जहाँ 3A एक न्यूनकोण है, तो A का मान है
(a) 26°
(b) 27°
(c) 28°
(d) 29°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. (sin θ – 2 sin3θ)/(2 cos3 θ – cos θ) है
(a) cot θ
(b) tan θ
(c) sec θ
(d) cosec θ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. यदि x1, x2, …., xn का समान्तर माध्य x है, तो ni=1 (x – x̄) का मान है
(a) 2x̄
(b) (n – 1)x̄
(c) 1
(d) 0

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. प्रथम पाँच अभाज्य संख्याओं की माध्यिका क्या है ?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. एक पासे को दो बार फेंका जाता है। कम से कम एक बार ‘5’ ऊपर आने की प्रायिकता क्या है ?
(a) ⅓
(b) 11/36
(c) ⅙
(d) 25/36

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. r1, r2 त्रिज्याओं और h ऊँचाई के छिन्नक की तिर्यक ऊँचाई है
(a) √(h2 + (r1 – r2))2
(b) √(h2 + (r1 + r2))2
(c) √(h2 – (r1 – r2))2
(d) √(h2 – (r1 + r2))2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. क्रमशः 6 से.मी., 8 से.मी. और 10 से.मी. त्रिज्याओं वाले धातु के तीन ठोस गोलों को पिघलाकर एक बड़ा ठोस गोला बनाया जाता है। इस गोले की त्रिज्या है :
(a) 16 से.मी.
(b) 32 से.मी.
(c) 22 से.मी.
(d) 12 से.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. मॉडल बनाने वाली मिट्टी से 12 से.मी. ऊँचाई और 6 से.मी. आधार की त्रिज्या वाला एक शंकु बनाया गया है। यदि इसे अर्द्धगोले के आकार में बदल दिया गया, तो अर्द्धगोले की त्रिज्या है
(a) 3 (∛4) से.मी.
(b) 6.√3 से.मी.
(c) 6 से.मी.
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (*)

1 Comment

  1. 117 question answer is D quorum is 10% member of total member of parliament in each house to initiate parliament session in case of Lok sabha its 55 which is 10% of 545 and in case of Rajya sabha it 25 which is 10% of 245

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!