41. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर किस प्रौद्योगिकी पर आधारित थे ?
(a) एलएसआई
(b) वैक्यूम ट्यूब
(c) वीएलएसआई
(d) ट्रांजिस्टर
Show Answer/Hide
42. हमारे देश की किस कंपनी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के सहयोग से सुपर कम्प्यूटर ‘परम 8000’ विकसित किया है ?
(a) टीसीएस
(b) इन्फोसिस
(c) सी-डैक
(d) विप्रो
Show Answer/Hide
43. कैंसर कारक जीन्स को कहा जाता है
(a) ऑन्कोजीन्स
(b) ऑपेरॉन्स
(c) म्यूटॉन्स
(d) रेकॉन्स
Show Answer/Hide
44. छितरे हुए संवहन पूल विशिष्ट गुण होते हैं
(a) एक बीजपत्रीय जड़ के
(b) एक बीजपत्रीय तने के
(c) द्विबीजपत्री तने के
(d) द्विबीजपत्री जड़ के
Show Answer/Hide
45. ‘पेरिप्लस ऑफ द इरिथ्रीयन सी’ के लेखक कौन हैं ?
(a) प्लिनी
(b) स्ट्रेबो
(c) एरियन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. निम्न में से किस सूफी सन्त की दरगाह भारत में स्थित नहीं है ?
(a) शेख मुइनुद्दीन
(b) शेख फरीदुद्दीन
(c) शेख निजामुद्दीन
(d) शेख नसीरुद्दीन
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से किसने आर्थिक विकेन्द्रीकरण की नीति प्रारम्भ की थी ?
(a) रिपन
(b) लिटन
(c) कॉर्नवालिस
(d) मेयो
Show Answer/Hide
48. किस स्थान पर 1875 ई. में ‘इण्डिया लीग’ की स्थापना की गयी ?
(a) बम्बई
(b) दिल्ली
(c) चण्डीगढ
(d) कलकत्ता
Show Answer/Hide
49. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-1 में उल्लिखित “राज्यों का संघ” निम्नलिखित में से किससे लिया गया है ?
(a) आयरिश संविधान
(b) ब्रिटिश उत्तरी अमेरिका अधिनियम, 1867
(c) स्वतन्त्रता की अमेरिकी उद्घोषणा
(d) स्विस संविधान
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा के उपाध्यक्ष थे ?
(a) वल्लभभाई पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) महाबीर त्यागी
(d) एच.सी. मुखर्जी
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Part 2