UKPSC ASO (Assistant Statistical Officer) Exam Paper - 06 October 2024 (Answer Key)

UKPSC ASO (Assistant Statistical Officer) Exam Paper – 06 October 2024 (Answer Key)

21. ‘जो स्त्री के वशीभूत है’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है –
(a) युयुत्सु
(b) पीठमर्द
(c) स्त्रैण
(d) मुमूर्षु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. ‘कहें खेत की, सुने खलिहान की’ – इस लोकोक्ति का अर्थ है
(a) कहा कुछ गया और समझा कुछ गया
(c) मूर्ख बनाना
(b) कथनी-करनी में अंतर
(d) मूर्ख बनना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. इनमें से ‘आसन्न भूतकाल’ का उदाहरण है
(a) मैं देखा गया।
(b) मैं देखा गया था ।
(c) मैं देखा गया हूँ ।
(d) मैं देखा गया होऊँगा ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. निम्नलिखित में से ‘ऊष्म व्यंजन’ है :
(a) य
(b) ह
(c) ड
(d) फ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. निम्नलिखित में से ‘अति’ उपसर्ग से बना हुआ शब्द है :
(a) अधिकोष
(b) अधीक्षक
(c) अतिरिक्त
(d) अधिवक्ता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. ‘रामाधार’ में संधि है
(a) गुण संधि
(b) दीर्घ संधि
(c) वृद्धि संधि
(d) यण संधि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. निम्नलिखित में से एक शब्द में ‘अ’ (कर्तृवाचक) प्रत्यय नहीं लगा है, वह शब्द है :
(a) देव
(b) योजक
(c) राम
(d) नय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. ‘उलटा चोर कोतवाल को डाँटे’ – इस लोकोक्ति का सही अर्थ है –
(a) आजकल चोर ही कोतवाल को डाँटता है।
(b) अपराध भी करे और अकड़ भी दिखाये ।
(c) अपराधबोध की भावना न होना ।
(d) अनमेल रूप और कार्य ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. ‘वाक्य में जिससे किसी कार्य का करना या होना पाया जाए, उसे कहा जाता है’-
(a) कर्म
(b) क्रिया-विशेषण
(c) कर्ता
(d) क्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. ‘सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ की प्रतीति कराने वाला वाक्यांश कहलाता है’.
(a) समास
(b) पदबन्ध
(c) मुहावरा
(d) प्रत्यय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!