Click Here To Read This Paper in English Language
121. मुस्लिम विवाह विघटन अधिनियम, 1939 के अन्तर्गत यौवनागमय का विकल्प किसे प्राप्त है ?
(a) केवल पति को
(b) केवल पत्नी को
(c) पति एवं पत्नी दोनों को
(d) पति एवं पत्नी दोनों को अभिभावक की स्वीकृति से
Show Answer/Hide
122. निम्नलिखित में से कौन मुस्लिम विधि की सुन्नी शाखा की मान्य शाखा नहीं है ?
(a) इथना असारी
(b) हनाफी
(c) मालिकी
(d) शफैयी
Show Answer/Hide
123. वक्फ के विधिक परिणाम के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है ?
(a) वाकिफ का उसमें कोई हित नहीं रहता है ।
(b) सम्पत्ति विरासत योग्य नहीं रह जाती।
(c) वक्फ अप्रतिसंहरणीय हो जाता है ।
(d) वाकिफ को अधिकार होता है कि वक्फ को बदल सके ।
Show Answer/Hide
124. गोविन्द दयाल बनाम इनायतुल्लाह का वाद निम्नलिखित में से किस पर एक प्रमुख वाद है ?
(a) वक्फ पर
(b) शुफा पर
(c) वसीयत पर
(d) संरक्षता पर
Show Answer/Hide
125. पारिवारिक न्यायालय की अधिकारिता निम्नलिखित में से किस समुदाय पर लागू होता है ?
(a) केवल लिंगायत पर
(b) केवल मुस्लिमों पर
(c) केवल बुद्धिस्टों पर
(d) उक्त सभी पर
Show Answer/Hide
126. मुस्लिम विवाह विच्छेद अधिनियम, 1939 के अन्तर्गत एक मुस्लिम विवाह का निम्नलिखित में से कैसे विच्छेद हो सकता है ?
(a) केवल पति द्वारा तलाक बोलकर ।
(b) केवल पत्नी द्वारा विवाह-विच्छेद ऐलान करके ।
(c) आपसी सहमति से न्यायालय द्वारा
(d) पत्नी द्वारा याचिका फाइल करने पर न्यायालय द्वारा
Show Answer/Hide
127. मुत्ता विवाह निम्नलिखित में से किसमें अनुमत है ?
(a) हनाफी शाखा की सभी उपशाखाओं में
(b) शिया शाखा की केवल इथना अशारिया शाखा में
(c) हनाफी शाखा की केवल मलिकी शाखा में
(d) शिया शाखा की सभी शाखाओं में
Show Answer/Hide
128. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी धारा आपराधिक विधि (संशोधन) अधिनियम, 2018 से संशोधित की गई है । नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
(1) धारा 53 A
(2) धारा 119
(3) धारा 146
कूट :
(a) केवल (1) सही है
(b) केवल (2) एवं (3) सही हैं
(c) केवल (1) एवं (3) सही हैं
(d) केवल (3) सही है। SJU
Show Answer/Hide
129. हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 की कौन सी धारा में स्थायी निर्वाह-व्यय एवं भरण-पोषण का प्रावधान किया गया है ?
(a) धारा 24 में
(b) धारा 26 में
(c) धारा 25 में
(d) धारा 27 में
Show Answer/Hide
130. हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 के प्रावधानों के अनुसार किसी भी डिक्री की अपील, डिक्री के दिनांक से की जाएगी –
(a) 30 दिन में
(b) 45 दिन में
(c) 60 दिन में
(d) 90 दिन में
Show Answer/Hide
131. हिन्दू विधि में दस्ताने बनाम दस्ताने का वाद निम्नलिखित में से किस विषय से सम्बन्धित है ?
(a) दाम्पत्य अधिकारों के पुनर्स्थापन से
(b) क्रूरता से
(c) जारकर्म से
(d) सपिण्डा से
Show Answer/Hide
132. हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 10 के अधीन निम्नलिखित में कौन सा आधार न्यायिक पृथक्करण के लिए नहीं है ?
(a) व्यभिचार का आचरण
(b) क्रूरता
(c) कोढ़
(d) सात वर्ष से कम लापता होना।
Show Answer/Hide
133. हिन्दू विवाह अधिनियम की निम्नलिखित किस धारा में यह प्राविधानित है कि विवाह के एक वर्ष के अन्दर विवाह विच्छेद की याचिका दायर नहीं की जाएगी ?
(a) धारा 14 के अनुसार
(b) धारा 12 के अनुसार
(c) धारा 13 के अनुसार
(d) धारा 11 के अनुसार
Show Answer/Hide
134. गर्भास्थित अपत्य को अधिकार प्रदान किया गया है, हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम की निम्नलिखित किस धारा के अन्तर्गत ?
(a) धारा 24 में
(b) धारा 22 में
(c) धारा 20 में
(d) धारा 25 में
Show Answer/Hide
135. निम्नलिखित में से कौन हिन्दु उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 की श्रेणी-II का उत्तराधिकारी नहीं है ?
(a) पिता
(b) पिता का पिता, पिता की माता
(c) माता का पिता, माता की माता
(d) एकोदर रक्त के भाई एवं बहन
Show Answer/Hide
136. कोई भी व्यक्ति केवल इस आधार पर कि वह अप्राप्तवय का वस्तुतः संरक्षक है, उस हिन्दू अप्राप्तवय की सम्पत्ति का व्ययन या संव्यवहार करने का हकदार न होगा इसे हिन्दू अप्राप्तवयता और संरक्षकता अधिनियम की निम्नलिखित किस धारा में उपबन्धित किया गया है ?
(a) धारा 10 में
(b) धारा 11 में
(c) धारा 12 में
(d) धारा 13 में
Show Answer/Hide
137. दत्तक को एक तथ्य की तरह साबित किया जाएगा तथा इस साबित करने का भार उस पर होगा जो उसका प्रख्यान करता है, इसे निम्नलिखित वादों में से किसमें अवधारित किया गया है ?
(a) सीताबाई बनाम रामचन्द्र
(b) किशोरी लाल बनाम चलतीबाई
(c) जसवीर कौर बनाम जिला जज, देहरादून
(d) श्रीमती विजया मनोहर बनाम काशीराव राजाराम
Show Answer/Hide
138. सुन्नी विधि में विरासत के सन्दर्भ में पुत्र को पिता की मृत्यु के पश्चात् पिता की सम्पत्ति (भूमि को छोड़कर) में कितना भाग होता है ?
(a) सम्पत्ति का ⅓
(b) सम्पत्ति का ½
(c) सम्पत्ति का ¾
(d) कोई निश्चित भाग नहीं होता है
Show Answer/Hide
139. हिन्दू उत्तराधिकारी अधिनियम में ‘गोत्रज’ एक व्यक्ति दूसरे का कहा जाता है यदि उन दोनों का सम्बन्ध हो :
(a) केवल पुरुषों के माध्यम से रक्त या दत्तक सम्बन्ध
(b) पुरुषों के अलावा रक्त या दत्तक का सम्बन्ध
(c) अर्धरक्त का सम्बन्ध पुरुषों के माध्यम से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
140. किसी विवाहित लड़की का नैसर्गिक संरक्षक होता है
(a) उसकी माता
(b) उसका पिता
(c) उसका पति
(d) उसका स्वसुर
Show Answer/Hide
Plzz provide total questions
Please Click the Pages:1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 you view all the questions, every page have 20 questions.
Thank you exam pillar