43. एन.एम.ई.आई.सी.टी. का अर्थ है :
(1) नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन श्रू आई.सी.टी.
(2) नेशनल मिशन ऑन ई-गवर्नेस श्रू आई.सी.टी.
(3) नेशनल मिशन ऑन ई-कॉमर्स श्रू आई.सी.टी.
(4) नेशनल मिशन ऑन ई-लर्निंग श्रू आई.सी.टी.
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन एक इन्सटेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन है?
(a) व्हाट्सऐप
(b) गूगल टॉक
(c) वाइबर
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) केवल (a) और (b)
(2) केवल (b) और (c)
(3) केवल (a)
(4) (a), (b) और (c)
Show Answer/Hide
45. एक कम्प्यूटर में एक बाइट में सामान्यतः शामिल होते हैं :
(1) 4 बिट्स
(2) 8 बिट्स
(3) 16 बिट्स
(4) 10 बिट्स
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से कौन निवेशी (इनपुट) डिवाइस नहीं है?
(1) माइक्रोफोन
(2) कीबोर्ड
(3) जॉयस्टिक
(4) मॉनीटर
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से कौन ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है?
(1) एम.एस.वर्ड
(2) विंडोज
(3) मोजिल्ला फायरफॉक्स
(4) एक्रोबैट रीडर
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन हमें एक ही पत्र को एम.एस. वर्ड में विभिन्न व्यक्तियों को भेजने में समर्थ बनाता है?
(1) मेल ज्वाइन
(2) मेल कॉपी
(3) मेल इंसर्ट
(4) मेल मर्ज
Show Answer/Hide
49. ग्रामीण घरों में, नाइट्रोजन ऑक्साइड प्रदूषण का/के स्रोत हो सकता है/सकते हैं :
(a) धूम्र निकास की सुविधारहित गैस चूल्हा
(b) लकड़ी चूल्हा
(c) मिट्टी तेल वाले हीटर
सही कूट का चयन कीजिए :
(1) केवल (a) और (b)
(2) केवल (b) और (c)
(3) केवल (b)
(4) (a), (b) और (c)
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से किस प्रदूषक के कारण मानव को कैंसर हो सकता है?
(1) कीटनाशक
(2) पारा
(3) सीसा
(4) ओज़ोन
Show Answer/Hide
51.
अभिकथन (A) :
जनसंख्या नियंत्रण के उपायों से अनिवार्य रूप से पर्यावरणीय ह्रास को रोकने में मदद नहीं मिलती है।
तर्क (R) :
जनसंख्या वृद्धि और पर्यावरणीय ह्रास के बीच का सम्बन्ध जटिल है।
निम्नलिखित से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(2) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(3) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।
(4) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है।
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना एक प्राकृतिक खतरा नहीं है?
(1) दावाग्नि
(2) बिजली कौंधना
(3) भूस्खलन
(4) रासायनिक संदूषण
Show Answer/Hide
53. राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन नीति के भाग के रूप में, भारत सरकार की वर्ष 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा की संस्थापित क्षमता को कहाँ तक बढ़ाने की योजना है?
(1) 175 GW
(2) 200 GW
(3) 250 GW
(4) 350 GW
Show Answer/Hide
54. वर्तमान में, प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत (किलो वाट घंटा/वर्ष) के संदर्भ में, सही क्रम की पहचान कीजिए।
(1) ब्राजील > रूस > चीन > भारत
(2) रूस > चीन > भारत > ब्राजील
(3) रूस > चीन > ब्राजील > भारत
(4) चीन > रूस > ब्राजील > भारत
Show Answer/Hide
55. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आर.यू.एस.ए.) के निम्नलिखित में से क्या उद्देश्य हैं?
(a) सरकारी संस्थाओं की समग्र गुणवत्ता में सुधार करना।
(b) गुणवत्तापूर्ण संकायों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना।
(c) वर्तमान स्वायत्त महाविद्यालयों के उन्नयन के माध्यम से नई संस्थाएं सृजित करना।
(d) अपर्याप्त अवसंरचना वाले विश्वविद्यालयों का स्वायत्त महाविद्यालयों में अधोस्तरण करना।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (a), (b), (c) और (d)
(2) (a), (b) और (c)
(3) (a), (c) और (d)
(4) (a), (b) और (d)
Show Answer/Hide
56. शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में किन आधारों पर किए जाने वाले पक्षपात का संवैधानिक रूप से निषेध किया गया है?
(a) धर्म
(b) लिंग
(c) जन्म स्थान
(d) राष्ट्रीयता
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (b), (c) और (d)
(2) (a), (b) और (c)
(3) (a), (b) और (d)
(4) (a), (b), (c) और (d)
Show Answer/Hide
57. लोक सभा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
(a) संविधान में लोक सभा के सदस्यों की संख्या की सीमा तय की गई है।
(b) संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के सीमा और आकार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये जाते हैं।
(c) फर्स्ट-पास्ट-द पोस्ट निर्वाचन प्रणाली अपनाई जाती है।
(d) मतों के समान रहने की स्थिति में लोकसभाध्यक्ष के पास निर्णायक मत नहीं होता है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (a) और (c)
(2) (a), (b) और (c)
(3) (a), (c) और (d)
(4) (a), (b), (c) और (d)
Show Answer/Hide
58. संविधान में एक मद के रूप में लोक व्यवस्था निम्नलिखित में से किसमें आती है?
(1) संघ सूची में
(2) राज्य सूची में
(3) समवर्ती सूची में
(4) अवशिष्ट शक्तियों में
Show Answer/Hide
59. एक राज्य के महाधिवक्ता का कार्यकाल होता है :
(1) 4 वर्ष
(2) 5 वर्ष
(3) 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
(4) निर्धारित नहीं है
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य की लोक सभा में सीटों की संख्या सर्वाधिक है?
(1) महाराष्ट्र
(2) राजस्थान
(3) तमिलनाडु
(4) पश्चिम बंगाल
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|